Gadbad - 6 in Hindi Drama by Maya Hanchate books and stories PDF | गड़बड़ - चैप्टर 6

Featured Books
Categories
Share

गड़बड़ - चैप्टर 6

chapter 6 

पिछले चैप्टर में हम पढ़ते हैं कि किस तरीके से समीक्षा को उसके सारे दोस्त सरप्राइज देते हैं। जिसकी वजह से समीक्षा की ख़ुशी छुपी नहीं छुपती।।

अब आगे 

 ट्रेन के वहां से जाते ही बाकी सब लोग भी वहां से चले जाते हैं।।
स्टेशन के बाहर प्रिया बाकी लड़कियों से बोली चलो हमें भी कॉलेज जाना है। जिस पर पल्लवी बोली हां ऑफिस बंद हो उससे पहले मुझे कॉलेज जाकर अपने लिए भी बात करनी है की अब से मैं भी कॉलेज को डेली कंटिन्यू ना कर पाऊंगी!।

पल्लवी की बात सुनकर प्रिया ,शशि , सोनल , रितिका एक साथ सिंक में अपनी मुंडी को पल्लवी की तरफ करते हुए पूछते हैं क्यों!।

उनके ऐसे एक साथ सर को अपने तरफ घूमते हुए सवाल करते देखकर पल्लवी को हंसी आने लगती है।।।। वह अपनी हंसी को कंट्रोल कर कर नजरों को नीचे कर कर शरमाते हुए बोली ......"मुझे प्रमोशन मिला है, मैं अब वेटर की जगह रेस्टोरेंट की सीईओ की पर्सनल असिस्टेंट बनूंगी।।


उसकी बात सुनकर सोनल बोली बस इतनी सी बात बोलने के लिए तुम ऐसे शर्मा रही थी जैसे किसी ने तुम्हें प्रपोज किया हो....... फिर वह अपनी बातों पर गौर करती है। 

 एक बार फिर से पल्लवी से पूछा... क्या बोला तुमने तुम्हें प्रमोशन मिला ।(जिस पर पल्लवी अपना सर हां में हिलाती है) 

उसके बाद चारों लड़कियां ,एक साथ ऐसे चिल्लाती है जैसे प्रमोशन पल्लवी का नहीं उनका हो गया हो। जिसकी वजह से रिया और पल्लवी अपनी कानों को ढक लेती है। 
उनको ऐसे चिल्लाते देखकर आजू-बाजू के लोगों की नजर उन पर जाती है। जिसे महसूस कर कर चारों के चारों चीलाना बंद करते हैं और पल्लवी को एक साथ गले लगा लेते हैं।

पल्लवी को बहुत ही खुशी होती है अपने दोस्तों को अपनी खुशी में खुश होते देखकर। वह तो अपनी जिंदगी में यही चाहती थी एक कुशल परिवार जो उसके दोस्तों के रूप में भगवान जी ने उसे दे दिया।

पल्लवी उन सबको अपने आप से अलग करते हुए बोली बस करो बस करो मुझे दबा दबा कर ही मार डालोगे क्या (लंबी लंबी सांस लेते हुए) हवा आने दो दम घुट रहा है, मेरा। तुम लोगों की वजह से मैं प्रमोशन एंजॉय करने से पहले ही राम-राम सत्या ना हो जाओ। पल्लवी मजाक करती है।।

शट अप इडियट........................... चारों लड़कियां एक साथ बोलती है उन्हें पल्लवी के मुंह से यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी।

शशि पल्लवी के पास आती है और उसके कान मैं फुसफुस आती है..... लॉर्ड जीसस "Please don't let the negative things my friend has said at this time affect her. Bring a shower of happiness into my friend's life." (मेरे दोस्त ने जो नकारात्मक बात कही है उसे सफल मत होने देना उसकी जिंदगी में खुशियों की बहुचर लाना) 

यहां बात, तीन बार पल्लवी के कानों में बोलती है और उसके कानों को फूंक मरती है। उसके बाद पल्लवी की सर पर चप्पत मारते हुए बोली "कितनी बार बोला है ।तुम्हें की ऐसे नकारात्मक बातें मत किया करो समझ में नहीं आता ? जब तक दो चार ना लगे तुम्हें।🤬

"हमारे तरफ से भी दो-चार लगा इसे,,..... सोनल, रितिका,प्रिया एक साथ शशि से बोलती है। 

अपने तीनों दोस्तों की बात सुनकर और शशि को अपने इतने करीब देखकर पल्लवी घबराती है और एक बनावटी मुस्कान देते हुए बोली ....."दोस्तों माफ कर दो गलती से मुंह से निकल गया आइंदा ऐसी बातें नहीं करूंगी,,।

इतना बोलकर वह रिया के पास जाती है और बोली थैंक यू रिया हमारी मदद करने के लिए वैसे तुम्हें अपनी इंस्टीट्यूशन जाने के लिए देर हो रही होगी चलो मैं तुम्हें छोड़ देती हूं।

इतना बोलकर वह रीया का हाथ खींचते हुए अपनी स्कूटी की तरफ चली जाती है। चारों लड़कियां बस उन दोनों को जाति देखतीं है फिर एक दूसरे को देखकर अपना सर ना में हिलाती है जैसे कहना चाहती हो कि इस लड़की का कुछ नहीं हो सकता है।।

उसके बाद चारों लड़कियां भी वहां से चली जाती है।
पल्लवी प्रिया को उसके इंस्टिट्यूशन छोड़कर अपने कॉलेज में जाती है और अपने सर को अपने बारे में बाता कर उन्हें एक लेटर लिखकर उनसे अप्रूवल लेकर ,अपनी क्लास की ओर चली जाती है। यह वाल क्लास पल्लवी का लास्ट क्लास था।।

 उसके बाद वह अपने दोस्तों से मिलकर कुछ देर उनसे बातें कर कर रेस्टोरेंट के लिए निकल जाती है।

पल्लवी, रेस्टोरेंट आकर पहले अपने को वर्कर से मिलती है और उनसे उनका हाल-चाल पूछती है। फिर उन्हें समीक्षा के बारे में बता देती है कि वह आज से जॉब पर नहीं आएगी। उन्हें उनका रीजन बता देती है जिसे सुनकर सभी लोग खुश होते हैं और समीक्षा के लिए दुआ करने लगते हैं कि वह कंपटीशन जीत जाए। उसे उन सबके लिए भी बुरा लग रहा था जिन्हें, Job से निकाल दिया गया था। पर, वह चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती थी। 

वह सब से मिलने के बाद उसे नए आदमी(इंचार्ज) के पास जाती है जो नए लोगों को और पुराने लोगों को फिर से रिक्रूट कर रहा था, उसके पास जाकर वह अपना सारा डॉक्यूमेंट उसे देती है।

वह आदमी यानी इंचार्ज, पल्लवी के सारे डाक्यूमेंट्स लेकर कंप्यूटर में अपलोड करता है फिर उसे एक बार वेरीफाई कर कर उसे एक फॉर्म देता है भरने के लिए जिसमें उसके इनफॉरमेशन होती है।
पल्लवी सारा इनफॉरमेशन जल्दी-जल्दी भर देती है।। फॉर्म भरने के बाद वह इंचार्ज को देती है जिसके बाद इंचार्ज कुछ देर कंप्यूटर में कुछ टाइप करता है। उसके बाद पल्लवी के पास री जॉइनिंग लेटर आता है और साथ में पल्लवी का आईडी भी आता है। 

जिसे देखकर पल्लवी बहुत खुश हो जाती है और वह इंचार्ज को थैंक यू बोलकर वहां से चली जाती है।।

रात के 9:00

एक घायल आदमी बहुत सारे आदमियों के बीच जमीन पर पड़ा हुआ था ,उसके शरीर से ढेर सारा खून निकल रहा था।। घायल आदमी अपने हाथों को जोड़कर एक आदमी की तरफ देखते हुए बोला ब..... .... Boss मैं आपसे माफी मांगता हूं प्लीज मुझे छोड़ दीजिए , आइंदा से मैं आपको डबल क्रॉस करने की कोशिश नहीं करूंगा। मेरी मति मारी गई थी कि, पैसों की लालच में..... मैं दी विहान ठक्कर से चालाकी करने गया। इतना बोलकर वह आदमी जोर-जोर से खुद को ही थप्पड़ मारने लगता है। 

वह यह सब एक आदमी अपने कार से टीक कर देख रहा था ।उसकी हरी आंखों में कोई भाव नहीं था बस था तो सिर्फ ठंडा पन ,गहरा ठंडा पन । वह आदमी अपने हाथों में Gun को गोल-गोल घूमाते हुए बोला लगता है ।सभी के दिल से IV का खौंफ चला गया है ,,
जिसकी वजह से कोई ऐरा गैरा भी IV से धोखा कर रहा है ।।।
विहान की बात सुनकर वह आदमी डर जाता है और अपने सर को विहान के कदमों में रखकर उसे माफी मांगता है।

पर विहान को उस आदमी पर जरा सा भी तरस नहीं आता है। वह अपनी नजरों को तिरछा कर कर जमीन पर पड़े हुए आदमी को देखता है फिर अपने गण को फूंक कर गैरी मगर ,रुह को काप कांप ने वाली आवाज में बोला "ठीक है ! मैं तुम्हें एक मौका दूंगा मैं एक से लेकर 30 तक गिनती गीनूंगा।

 तब तक तुम मेरी नजरों से इतनी दूर हो जाना की मैं तुम्हें ढूंढ भी ना सकूं... अगर मैं तुम्हें ढूंढ लिया तो , एक पोज़ लेकर अपने गण को उसे आदमी की तरफ करते हुए एक आंख को बंद कर,गन चलाने का इशारा कर देता है।।

वीहन की बात सुनकर उसे घायल आदमी को एक उम्मीद मिलती है जिसकी वजह से वह जल्दी से विहान के पैरों में से उठकर, गिनती करने से पहले ही भागने लगता है। वह आदमी बहुत ही ज्यादा जख्मी था लेकिन अपनी जिंदगी के लिए ...जैसे तैसे कर कर भागने की कोशिश करता है।

विहान अपने असिस्टेंट रितिक की तरफ देखा है ऋतिक अपने बॉस का इशारा समझ कर गिनती गिरने लगता है। 30........ 29......28.......

दूसरी तरफ

पल्लवी अपनी स्कूटी से घर के लिए आ रही थी तभी उसके स्कूटी से कोई टकरा गया उसे देखकर पल्लवी डर के मारे ब्रेक लगाती है।।

क्या वह आदमी वीहन के निशाने से बच पाएगा? 
कैसे होगी वीहन और पल्लवी की पहली मुलाकात जाने के लिए पढ़िए अगला चैप्टर।।
रिव्यू और कमेंट देना मत भूलिएगा। 

और एक बात अगर कमेंट में नेक्स्ट चैप्टर बोलकर लिखोगे तो ही अगला चैप्टर आएगा। 
कमेंट करना मत भूलिएगा प्लीज तब तक के लिए बाय-बाय। नेक्स्ट चैप्टर आप पर डिपेंड करता है। Love you my Lovely readers 🫰🫰