विक्की ने कहा,"अरे बाबा अब क्या फौजी से सीधे मैं एक देखभाल करने वाली बन जाऊं "ओह! ये कैसी सजा सुनाई तुमने संजना।।
तभी न्यारा रोने लगी बस नौ महीने की थी !पर कैसे महीने बित गया पता नहीं चल पाया है ना!! ये बात विक्की ने कहा।।
सारा ने बोला भाई अब एक आया बुलाना होगा।।
विक्की ने कहा हां, बुआ ठीक बोल रही है!है ना न्यारा!!
सारा ने कहा, हां राधिका थी तो सब ठीक था पर उसका बेटा भी बिमार पड़ गया।
राधिका भी चली गई ना इसलिए सब कुछ गरबड़ हो गया है।
सारा ने फिर से कहा हां,भाई अब तो सब आपके ऊपर है।
विक्की हर रोज की तरह न्यारा का तेल मालिश किया फिर उसे बड़े प्यार से नहलाया और फिर तैयार करके उसके झुले पर सुला दिया और दुध का बोतल चेक कर के
दे दिया ।।
कुछ देर बाद एक मालिश वाली मौसी आ गई और विक्की से बात हो गई कल से वो सुबह आकर बेबी को मालिश और नहला धुला कर जाएगी।
विक्की ने कहा थैंक यू कुछ समस्या का समाधान हुआ।
विक्की ने अपना लैपटॉप लेकर एक एंड दे दिया जिसमें उसने लिखा कि नौ महीने की बेबी की देखभाल करने के लिए फुल टाइम।।
सैलरी पैकेज काम देखने के बाद।।
विक्की ने यह एड सब जगह दे दिया।।
फिर जाकर सो गए और फिर कुछ देर बाद ही न्यारा रोने लगी और फिर सारा और विक्की दोनों उठ गए और फिर उसे देखने लगें।
सारा ने कहा भाई आपने तो डाइपर पहना दिया था, माया दी ने कहा था।।
विक्की ने कहा हां और क्या जैसे ही आंख लगी बदमाश ने जगा दिया।
ओह माई गॉड अब क्या हुआ मेरी मां!!
सारा हंसने लगी और फिर बोली "क्या भाई इतना अच्छा गाना गाते हो तो गाओ ना!!
विक्की ने कहा हां,यार तुम तो सब कुछ भुला दिया न्यारू!!
तभी न्यारा खिलखिला कर हंसने लगी।।
विक्की ने कहा इसलिए तेरी मां ये सब देखने के लिए तरस गई तो मैंने सी सी टी वी कैमरा लगा दिया।
मेरी जान!
फिर विक्की गाना शुरू किया।
छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी।।
छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी
छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी
भोली सी प्यारी सी अच्छी सी आई कोई परी
पालने में ऐसे ही झूलती रहे
खुशियों की बहरों में झूमती रहे
गाते मुस्कुराते संगीत की तरह
यह तो लगे रमा की गीत की तरह
खुशियाँ देती है दुख ले लेती है
माँ की ममता का मोल ना कोई
नगमे गाती है सुख बरसाती है
माँ के जैसा का मोल ना कोई
उम्रभर में करू माँ की बंदगी
माँ तेरे नाम है मेरी ज़िंदगी
माँ तेरे नाम है मेरी ज़िंदगी
गाते मुस्कुराते संगीत की तरह
यह तो लगे रमा की गीत की तरह....
गाना खत्म होते ही विक्रम सिंह शेखावत एक बच्चों की तरह रोने लगा और फिर सारा ने उसे गले लगा लिया और फिर बोली हां भाई बस सो गई आपकी लाड़ो।।
विक्की ने अपने आंसु पोंछ कर बोला तुम भी सो जाओ मैं भी।।
फिर सुबह हो गई पता नहीं चल पाया यू एस में सुबह जल्दी हो जाती है कुछ देर बाद ही मौसी आ गई और फिर उसने न्यारा की तेल मालिश कर दिया फिर नहलाया और फिर कपड़े भी पहना दिया।
न्यारा रोते, रोते सो गई।।
फिर कुछ देर बाद विक्की ने जो एड दिया था उसी के लिए फोन आना शुरू हो गया।
सारा और विक्की बात करने लगे।
विक्की ने सोचा कि ये सब अकेले नहीं कर पाएंगे अनिक को बुलाया पड़ेगा।।
विक्की ने अनिक को फोन किया और सब बताया तो अनिक भी आने के लिए तैयार हो गया।
सन्डे को इन्टरवियू करते हैं तो अच्छा होगा हम अपने फौजी दोस्तों को भी बुला लेंगे।।
विक्की ने ये सब अनिक को कहा फोन पर।।
फिर दोनों नाश्ता करने बैठ गए और सारा ने कहा भाई सब ठीक हो जाएगा?
विक्की ने कहा हां, उम्मीद पर दुनिया कायम है मेरा शिक्स सेन्स कह रहा है कि कुछ अच्छा होने वाला है।।
काश नैना आज तुम होती तो मुझे ऐसा करना नहीं पड़ता! "शायद संजना ने सच कहा था नैना के साथ अन्याय हुआ था तो शायद संजू के साथ अच्छा नहीं हुआ।।पर ये सब मैं क्यों सोच रहा हूं।
सारा ने कहा भाई, क्या हुआ नाश्ता कर लो।।
विक्की ने कहा हां, ठीक है मैं खा रहा हूं तुम भी खा लो।।
फिर दोनों नाश्ता करने के बाद ऊपर कमरे में जाकर देखा तो मौसी न्यारा को दुध का बोतल दे रही थी। न्यारा खिलखिला कर हंस भी रही थी।
विक्की ने कहा वाह! मौसी कमाल कर दिया!
मौसी ने कहा हां ठीक है मैं चलती हूं।।
विक्की ने कहा हां ठीक है जातें समय नाश्ता करके जाइएगा।।
मौसी चली गई।
विक्की ने कहा सारा अब सब कुछ धीरे ,धीरे ठीक हो जाएगा मैं काम पर भी जा पाऊंगा।
सारा ने कहा हां,भाई जरूर।।
फिर विक्की लैपटॉप पर काम करने लगे।
सारा भी अपनी पढ़ाई करने लगीं।
इस तरह से सन्डे आ गया।अनिक भी आ गया।
बंगले के बाहर ही लाईन लगी थी बहुत ही भीड़ भाड़ थी।
सबको एक, एक करके बुलाया जा रहा था।
सारा न्यारा के साथ ही थी।
सबसे पहले विक्की के फौजी भाई दो लोग बैठ कर रेजिस्टर पर नाम, पता लिख रहे थे।
उसके बाद उनको अन्दर एंट्री मिल रही थी जहां पर अनिक बैठ कर आधार कार्ड और वोटर कार्ड से लेकर सारी फैमिली डिटेल ले रहा था। जिसके पास ये सब नहीं था उसको वहीं से रिजेक्ट कर दिया जा रहा था।
मतलब कि एक बहुत ही अच्छे तरीके से न्यारा के देखभाल के लिए नैनी को खोजा जा रहा था।
आज सुबह से शाम हो गई पर कुछ नहीं हो पाया।
सब थक हार कर बन्द कर दिया और सबको अगले सन्डे को बुलाया गया।।
विक्की ने कहा सब लोग खाना खा कर जाएंगे।
फिर सब एक साथ खाना खाते हुए बात करने लगे।
अनिक ने कहा विक्की आधे लोग तो बिना प्रोफाइल के आ गई थी और कोई आधार कार्ड नहीं लाई?सब कुछ समझाने के बाद कोई सटीक नहीं मिला।
विक्की ने कहा हौसला ना हारेंगे।।
जरूर आएगी मिस परफेक्ट!
सब हंसने लगे।
विक्की ने कहा हां, दोस्तों हंसो और हंसाओ कितने दिन बाद यह सब सुनने को मिला है।।
एक फौजी भाई ने कहा पता नहीं भगवान ने ऐसा क्यों किया तेरे साथ! शायद कुछ और अच्छा होने वाला है मुझे लगता है कि नैना ही आएगी?
विक्की ने कहा हां ऐसे ही कुछ मुझे भी एहसास हो रहा है पर "जो इस दुनिया में नहीं है वो कैसे वापस आ सकती है "!
अनिक ने कहा क्या पता जिसको हमने देखा था वो नैना नहीं थी।
विक्की ने कहा काश ऐसा होता पर इतने सालों तक वो आई नहीं क्या पता शादी हो गई हो?
अनिक ने कहा नहीं दोस्त! किस्मत में जिनके मिलना है वो किस तरह भी मिल जाएं।।
फौजी भाई ने कहा हां एक दम ठीक कहा तुमने।।
विक्की ने कहा दोस्तों फिर सन्डे को आ जाना।।
फौजी भाई ने कहा हां,यारा तेरे लिए जान भी हाजिर है!!
फिर सब गले मिले और "गुड नाईट "बोल कर चलें गए।
अनिक ने कहा चलो अब हम भी सोने चले।
फिर विक्की अपने कमरे में गया तो देखा कि बुआ और बाबू सो गई थी।
विक्की ने कहा थैंक गॉड।।
फिर विक्रम सिंह शेखावत भी सो गया।
शायद आज पहली बार तीनों ने पुरी नींद ली होगी।।
दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो गया और फिर मौसी भी आ गई और फिर सारा ने न्यारा का नैपी साफ किया।
विक्की ने कहा वाह क्या बात है बुआ कितनी अच्छी है न्यारू कि।।
सारा ने कहा क्या भाई आप भी ना।।
मौसी ने न्यारा को लेकर तेल मालिश करने लगी और फिर सारा ने उसके मुलायम कपड़े भी निकाल दी।
फिर इसी तरह न्यारा तैयार हो कर आज पापा के साथ नीचे पहुंच गई।
सारा ने कहा हां भाई पैरमबोड् आ गया!
विक्की ने कहा अभी आएगा। तभी तो न्यारू नीचे आई है!
कुछ देर बाद ही डिलिवरी मैन ने आकर वो गाड़ी देकर चला गया।
अनिक भी जाॅगिग से आया । और फिर बोला
अरे बाबा क्या बात है! ये कौन आई है नीचे।।
नयारा हंसने लगी।
रामदीन काका ने वो गाड़ी खोल दिया तो विक्की ने बेबी को गाड़ी में बैठा दिया।
न्यारा खुश हो गई थी और ताली बजाने लगीं।
अनिक ने कहा मैं फे्श् होकर आता हूं।।
फिर सब एक साथ मिलकर नाश्ता करने लगे।
उस गाड़ी में म्यूजिक और साथ में लाइट म्यूजिक लगा था जिसे रामदीन काका ने गाड़ी का Button दबाया तो न्यारू खुश हो गई।
अनिक ने कहा कल फिर से इन्टरव्यू होगा देखते हैं मिस परफेक्ट आती है या नहीं?
विक्की ने कहा हां, हां ठीक है।
बस फिर क्या था दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर नीचे पहुंच गए।
अनिक ने कहा यारा देखा कितनी भीड़ है?
विक्की CC TV कैमरा पर देख रहा था कि आखिर कौन होगी मेरी बेबी की देखभाल करने में सक्षम।।
इन्टरवियू का समय-
गेट पर महिलाओं का भीड़ बढ़ता जा रहा था।
अनिक ने कहा आज भी लगता है कि सब वापस जाएगी।आप लोग ठीक से पुरा एड पढ़ा किजिए।।
फिर क्या था लंच ब्रेक हो गया था।।
गेट पर ही काफी कुर्सियां लगाई गई और गार्डेन में भी लगा था कुछ औरतें गार्डन पर बैठ गई थी।
सबको चाय और समोसे खानें को दिया गया था।
विक्की का काम एक दम a one का होता है और उसके फौजी भाई भी इस बात को मानते हैं।
बंगले में काफी अच्छी खासी भीड़ लगी थी।
सब लोग मिलकर लंच करने लगे।
वाह! क्या बात है गोभी के पराठे यह बात एक फौजी भाई ने कहा।
विक्की ने कहा हां, भाईयों सब अच्छी तरह से खाइए।
फिर इसी तरह शाम भी हो गई।
अनिक ने बाकी महिलाओं को अगले सन्डे के लिए टाल दिया।।
ओह माई गॉड कहां है?Miss perfect!
क्रमशः।