सनक "मोहब्बत ए दस्ता ❤️
Copyright ©️ 2025 Arya
All right reserved no parts of this book may be reproduced stored are transmitted without prior permission of the author of this book.
This work of fiction name character;places;and incident either are the products of the author's imagination or are used fictional.
Thank you for respecting the author hard work.....
This is my new novel please support and give your lots of love.....
And i hope you are are love to read my new story My innocent love
Intro.......❤️
कहते है कि मोहब्बत जो ना कराए वो.....?
वो कहते है ना कि मोहब्बत एक ऐसा एहसास है.... जिसे महसूस करते है प्रेमियों के चेहरे पर सुकून छा जाता है और अगर यही मोहब्बत सनक का रूप ले ले तो।
तो ऐसी ही एक प्रेम कहानी मै आप सब को बताने वाली हु....?
एक ऐसी सनम भरी मोहब्बत जिसमें बेहद जुनून पागलपन ...... अपने प्यार को पाने के लिए एक जिद्द भरी सनक है।
अपने मोहब्बत के लिए मर मिट जाने वाली सनक..... शायद ही आपने ऐसी मोहब्बत कभी देखी या सुनी हो।
"सनक" की रात थी, चाँदनी रातों में खाली पन से भरे
तारे जो जगमगा तो रहे थे पर कुछ तो खाली पन तो इनमें भी था जैसे मोहब्बत में होती है।
जो होकर भी हमारी नहीं होती दिल को सुकून देते देते दिल का ज़ख्म बन कर जाति है
दुनिया के सामने चेहरे पर मुस्कान लिए हुए आंखो में दर्द और आसू दे जाती है जो चाहे फिर भी नहीं रूकती रोना चाहते है पर रोना भी मोहब्बत को गवारा नहीं होता।
वो आँखें थीं मुझमें, मेरी थीं,
जिनमें मोहब्बत का जुनून था।
वो हस्तियाँ थीं मेरी हाथों में,
जो मुझे प्यार का एहसास करा रही थीं।
दिल की धड़कनें तेज़ थीं, बेहद,
जो मुझे उनके बिना रहने का दर्द सिखा रही थीं।
उनकी बाहों में मैंने जो सुकून पाया था ना अब वो सुकून छीन सा गया है हमारा......
उनके चेहरे पर दिया अपना प्यार।
मोहब्बत का यह रिश्ता बेहद था,
जो कभी ना टूटे, यही मेरी ख्वाहिश थी।
पर कहते है ना कि मोहब्बत है बिना रुलाए बिना तड़पाए कहा ही किसी को मिली है फिर चाहे वो राधा कृष्ण हो या...... हम......?
रूह तक को रुला जाती है ये मोहब्बत..... ये एक ऐसा दर्द है पूरे ब्रह्माण्ड में जिसकी दवा स्वयं श्री कृष्ण के पास भी नहीं था।
ना जाने इस मोहब्बत में ऐसा क्या है जो...... बिना रुलाए तड़पाए मिलती ही नहीं है..... शायद इसे यही पसंद है
मोहब्बत आती है तो पूरे दुनिया जहां की खुशियां आपके कदमों में रख आपको इस दुनिया से अलग कर देती है।
और फिर आपको अकेला छोड़ इसी दुनिया में छोड़ जाती है जहां आप ना अपना दर्द बया कर सकते है ना खुल कर हस सकते है।
ये दर्द कुछ ऐसा है ही कि दर्द बन के भी सुकून देता है आंखो में आसू होने के बावजूद चेहरे पर मुस्कान दे जाती है कांपते हाथों से हाल पूछो उन आशिकों का जिसकी मोहब्बत की कोई हद नहीं थी।
पूरे दुनिया जहां से बेपरवाह होकर पागलों की तरह जिन्होंने प्यार किया हो...... पूछना है तो हमारे गिरधर गोपाल से पूछो जो तड़प गए थे राधा रानी के लिए।
जानना है कि इंतजार क्या होता है तो राधा रानी और मां सीता से पूछो...... प्रेम...... में जब सब तड़पे है तो हम तो उनके पांव के धूल भी नहीं है।
पर मोहब्बत भी बड़ी कमबख्त चीज होती है आप जितना भी इसके बारे में जान ले फिर भी ये आपको गले से लगाने आ ही जाती है।
तो ऐसी मोहब्बत...;प्यार ....;प्रेम ....; कई नामों के बीच में भी जुनून...; सुकून....;जिद्द...; पागलपन ...; चाहत....; के बीच है....."""""" एक सनक से भरी मोहब्बत """".... जिसकी कोई भी हद ना हो जो बेहद हो बेहपान हो.।।।।।।।।।
........."सनक....... मोहब्बत ए दस्ता.......""""""