Seen at 2:00 AM - 1 in Hindi Love Stories by mood Writer books and stories PDF | Seen at 2:00 AM - 1

Featured Books
Categories
Share

Seen at 2:00 AM - 1

Part 1 – Insta से DM तक

रिया, 20 साल की, एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली साधारण लड़की थी। बाहर से नॉर्मल सी दिखने वाली, लेकिन अंदर से एकदम अलग।
क्लास में हमेशा चुप, दोस्तों की भीड़ से दूर, पर Instagram पर उसकी ज़िंदगी बिल्कुल दूसरी थी।

कहते हैं, GenZ के लिए लाइफ का असली डायरी सोशल मीडिया है – और रिया भी इससे अलग नहीं थी।
दिनभर कॉलेज और असाइनमेंट्स के बाद वो रात को इंस्टा खोलती और जैसे किसी नए वर्ल्ड में एंटर हो जाती।
फिल्टर्स, aesthetic reels, lo-fi songs और memes – यही उसकी दुनिया थी।


---

वो एक रात…

उस रात भी सब वैसा ही था।
रात के 12 बजे, जब पूरा घर सो चुका था, रिया ने अपने कानों में इयरफ़ोन लगाया, Spotify पर Arijit Singh Lo-fi mix चलाया और Instagram स्क्रॉल करने लगी।

एक meme page पर उसे एक funny पोस्ट दिखी:
"Why do toxic people always look so attractive?"

रिया ने हँसते-हँसते कमेंट कर दिया –
👉 “Toxic लोग ही सबसे ज्यादा cute क्यों लगते हैं?”

वो जानती थी कि ये बस मज़ाक है, लेकिन शायद इस कमेंट से कई लोग रिलेट करेंगे।


---

Unexpected Reply

कमेंट सेक्शन में बहुत सारे replies आ रहे थे – LOL, relatable, same yaar, आदि।
लेकिन उनमें से एक reply ने उसका ध्यान खींचा।

👉 “क्योंकि अच्छे लोग GenZ को बोरिंग लगते हैं।”

Username: Kabir_0fficial
DP: Black hoodie, half face covered, बस आँखें दिख रही थीं।

रिया ने खुद से सोचा – “काफी attitude वाला लग रहा है… पर जवाब interesting दिया है।”


---

पहली DM

रीया ने curiosity में उसके profile पर क्लिक किया।
Profile aesthetic था – कुछ quotes, कुछ memes, कुछ गिटार वाली reels।
ना ज्यादा followers, ना ज्यादा fake vibes।

इतना काफी था curiosity जगाने के लिए।
रिया अभी सोच ही रही थी कि तभी उसके DM में notification आया –

👉 Kabir_0fficial: “You got my point, right?”

रिया एक पल को हँसी और फिर casually reply कर दिया –
👉 “शायद… पर ये भी हो सकता है कि हम सबको pain ज्यादा aesthetic लगता है।”


---

Late Night Vibes

बस… वहीं से चैट का सिलसिला शुरू हो गया।
पहली रात दोनों ने random topics पर बात की –
• Music taste
• Favorite memes
• GenZ struggles (“हमेशा online रहते हैं, पर दिल हमेशा offline क्यों लगता है?”)
• और वो सभी बातें जिन पर हर अजनबी GenZ connect कर जाता है।

Kabir funny था, थोड़ा sarcastic, लेकिन real।
रिया ने खुद को सोचते पाया – “इतनी जल्दी किसी से vibe match होना rare है।”


---

Inner Thoughts

चैट के बीच-बीच में रिया pause लेकर Kabir का DP देखती और सोचती –
“आखिर ये लड़का है कौन? Normal होगा या भीड़ जैसा toxic?”

लेकिन फिर खुद को टोकती –
“बस एक stranger है इंस्टा पर… ज्यादा serious मत हो।”

फिर भी दिल मानता कहाँ है?
Late night chats की यही तो सबसे dangerous beauty है –
2 बजे रात में भेजे गए random texts अक्सर दिल में 2 महीने तक गूंजते रहते हैं।


---

The Hook

रात के 2 बज चुके थे।
रिया की आँखें heavy हो रही थीं लेकिन दिल चाहता था कि चैट खत्म ना हो।
उसने सोचा – “बस 5 min aur…”

पर तभी स्क्रीन पर आया –
👉 “Seen at 2:00 AM”

रिया ने phone side में रखा और खुद से मुस्कुराई –
“तो ये है पहला लास्ट सीन।”

और वहीं से शुरू हुई उनकी GenZ लव स्टोरी…