तेजू . तेजू उठ जा यार रात भर न जाने कोन सी ऐसी किताब पड़ रही थी महारानी की समय की खबर ही नहीं रही। तेजू जल्दी उठ वरना ये दिया पटेल अपने तरीके से उठाएगी समझी।
अरे यार सोने दे ना जब देखो टीवी सीरियल के सास की तरह बड़बड़ करती रहती है।
ओ महारानी आज हमारा ऑफिस पर काम का पहला दिन है। अगर जॉब नही करनी तो कोई बात नही मुझे तो ये जॉब करनी है और में तो चली तैयार होने बाय बाय
इतना सुनना था की तेजस्वी हड़बड़ा के जल्दी उठ गई बिना नहाए तैयार होने लगी। तभी बाथरूम से दिया निकली और अपने सर पर हाथ रख कर बोली इसका कुछ नही हो सकता है।
दोनो ने ब्रेकफ्स्ट जल्दी से किया और स्कूटी पर बैठ ऑफिस के लिए निकल गए।।
रास्ते में दिया स्कूटी चला रही थी और तेजस्वी बैठी थी। दिया ने तेजस्वी को देखा और बोला महारानी ऐसा क्या पढ़ रही थी जो i इतना लेट हो गया।
तेजस्वी:; अरे यार पूछ मत ये कहानी की विलन काफी बेवकूफ होती है अरे जब हीरो ने मना कर दिया तो क्यों पीछे लगी रहती है । अरे ये न सही तो कोई और सही नही तो एक के चकर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेती है।
मैं होती तो ऐसा करती ही नही अरे मैं तो उसे भाव ही नही देती ऐसा बोल ही रही थी की तभी एक ट्रक से उनकी बहुत तेज टकर हुई जिससे दोनों पहाड़ की तरफ गिरी दिया ने तो अपने आप को किसी तरह बचा लिया पर तेज पहाड़ के नीचे जा गिरी आआआआआ ........
और इसीके साथ तेज की एक जोर दार चीख उस पहाड़ इलाका में गूंज पड़ी।
वही दिया तेजू को गिरता देख जोर से चीखी तेजू......
कुछ ही देर में वह पुलिस और एंबुलेंस आ गई। दिया पुलिस की तरफ देखते हुए कही प्लीज मेरे दोस्त को बचा लीजिए। प्लीज....
इतना कह दिया रोने लगी। वही पुलिस खाई की तरफ देखते हुए कहा।
देखिए इस खाई में आज तक जो गिरा है बच के नहीं लौट है। इसलिए उम्मीद मत रखिए कि आप की दोस्त बची होगी।
फिर भी सारे पुलिस कर्मी अपने काम पे लगे हुए है। आगे भगवान की मर्जी।
इतना कह पुलिस वाला अपने काम पर लग गया। वही दिया पुलिस वाले की बाते सुन जोर जोर से रोने लगी।
और रोते हुए अपने मन में बोली मेरी दोस्त को सलामत रखना भगवान प्लीज 😭🙏
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
एक सुंदर सा कमरे में एक राउंडसेप पर एक लड़की बेजान सी पड़ी हुई थी। ओ लड़की दिखने में बहुत सुंदर दिख रही थी। तभी उसकी आखें धीरे धीरे खुलने लगी उसने अपने चारो तरफ देखा तो अपने मन में सोचा ये में कहा हू और मेरे साथ तो दिया थी ओ कहा है।
हा ये तेजस्वी थी ओ धीरे धीरे उठी और अपनी नजर चारो तरफ दौड़ाई ये कहा हु में। ए हॉस्पिटल तो नही लग रहा फिर में कहा हू ।
तभी तेजस्वी की नजर सामने आइने पर गई और खुद से बोली ये कोन है और कितनी सुंदर है है यार काश मैं भी इस की तरह दिखती तो क्या बात होती । फिर उसने अपने सीने पर हाथ रख लिया। फिर कुछ सोच कर एक मिनट ये चेहरा कुछ जाना पहचाना लग रहा है।
फिर अपने मन में सोचती हुए कहा देखा है।🤔🤔🤔 अरे हां ये तो उसी कहनी की विलन सौम्या है जो कल रात मैने पड़ी थी।
देखा हू न में स्मा😳😳...... !???????
एक मिनट फिर तेजस्वी आइने के पास गई और एक टक देखने लगी फिर अपने एक हाथ उपर किया फिर दूसरा हाथ उपर किया फिर कुछ देर देखने के बाद नहीहीहीही.....
स्टोरी अच्छी लगी तो कमेंट करना न भूले।।