दोस्तों… ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सच है कि यहाँ किसी को भी सब कुछ आसानी से नहीं मिलता। हर इंसान, चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए, उसकी शुरुआत हमेशा ज़ीरो से ही हुई है। फर्क बस इतना होता है कि कोई बीच रास्ते हार मान लेता है, और कोई मंज़िल तक डटा रहता है।
जरा सोचो, जब एक बीज को मिट्टी में डाला जाता है तो पहले वो अंधेरे में दबता है। मिट्टी का बोझ झेलता है, पानी और धूप का इंतज़ार करता है। लेकिन वो हार नहीं मानता। धीरे-धीरे मिट्टी को तोड़कर बाहर आता है और एक दिन विशाल पेड़ बन जाता है। वैसे ही हमारी मेहनत भी होती है। शुरुआत में हमें रिजल्ट नहीं दिखता, लोग मज़ाक उड़ाते हैं, हालात हमें तोड़ते हैं… लेकिन अगर धैर्य और हिम्मत रखी जाए, तो वही मेहनत एक दिन हमारी ताकत बन जाती है।
दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं –
पहले, जो सिर्फ सपने देखते हैं लेकिन कोशिश नहीं करते।
दूसरे, जो कोशिश करते हैं लेकिन थोड़ी मुश्किल आते ही हार मान जाते हैं।
और तीसरे, जो बार-बार गिरकर भी खड़े होते हैं और तब तक लड़ते हैं जब तक जीत हासिल न कर लें।
अब ये तुम पर है कि तुम कौन बनना चाहते हो।
दोस्तों, कभी अपने माता-पिता के चेहरे को देखना। उनकी आँखों में एक ही सपना होता है – कि उनका बच्चा उनसे बेहतर ज़िन्दगी जिए। जब वो सुबह से शाम तक मेहनत करते हैं, तो उनके दिल में यही उम्मीद जलती है। तो क्या हमें हक है कि हम बीच रास्ते हार मान लें? बिल्कुल नहीं! हमारी मेहनत सिर्फ हमारे लिए नहीं है, बल्कि उन चेहरों के लिए भी है जो हमें देखकर जीते हैं।
याद रखो, हार मान लेना सबसे आसान रास्ता है। लेकिन मुश्किलों से लड़ना… यही असली हिम्मत है। सफलता उन्हीं को मिलती है जिनकी भूख दूसरों से ज़्यादा होती है। जिनके अंदर सिर्फ जलन नहीं, बल्कि जलती हुई आग होती है।
आज भले ही तुम्हारे पास पैसा न हो, नाम न हो, पहचान न हो, लेकिन अगर तुम्हारे पास सपने हैं और उन्हें पूरा करने की पागलपंती है, तो कल पूरी दुनिया तुम्हारे पास होगी। दुनिया तुम्हें जानने लगेगी, याद रखेगी।
जिस दिन तुम अपने पैरों पर खड़े हो गए
उस दिन से अपने माता पिता के लिए सोचना
और जिस ने तुम्हारे लिए बोला था
इससे कुछ नहीं होगा उस भी तो बताना होगा
जो हम कर सकते हैं क्या आप के बच्चे भी वो कर सकते हैं
इसलिए उठो! सपनों के लिए लड़ो! लोगों के तानों को सीढ़ी बनाओ। मुश्किलों को साथी बनाओ। और खुद को इतना मजबूत बनाओ कि एक दिन लोग कहें – "हाँ, ये वही इंसान है जिसने हालात से लड़कर अपना मुकाम बनाया।"
ज़िन्दगी छोटी है… हार मानने के लिए नहीं, जीतने के लिए। और अगर आज तुमने मेहनत की, पसीना बहाया, तो आने वाला कल सिर्फ तुम्हारा होगा।
ऐसे ही स्टोरी को सुनने के लिए मुझे फॉलो करे और मेरे यूट्यूब चैनल MANNU TALKS को सब्सक्राइब करे
जिससे आप को हर दिन एक मोटिवेशन वीडियो यूट्यूब पर मिलती रहे
यहां तक आने के लिए आप का तह दिल से धन्यवाद