सबसे पहले सभी पाठकों से क्षमा चाहती हूं कि कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण या अंक आने में बहुत समय लगा जिसका मुझे अत्यंत खेद है अब सभी अंक नियमित रूप से आएं इसकी पूरी कोशिश रहेगी
माधव और उसका फ्रेंड सुयश पार्टी हॉल में जाते हैं तो देखते प्रोग्राम शुरू हो चुका है कॉलेज की ब्यूटीफुल गर्ल नैंसी और अरनव दोनों मिलकर डांस कर रहे थे होते हैं जो किसी क्लासिक सॉन्ग पर होता है और थोड़ी देर बाद पूरे क्लास में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज आती है बीच-बीच में सभी फाइनल स्टूडेंट को पुरस्कार भी दिया जा रहा होता है और उनके बारे में फ्रेशर्स स्टूडेंट द्वारा उनकी तारीफ और खिंचाई भी की जा रही होती है रश्मि और और मनन पार्टी हॉल में होते हुए भी वह नहीं होते हैं उनका ध्यान तो बस छवि की ओर लगा होता है की छवि कब वापस आए ऐसा के डिंपी ने बताया था माधव और उसके फ्रेंड आगे की साइड में एक जगह देख कर बैठ जाते हैं जो उनके कुछ और friends उनके लिए छोड़ रखी होती है इधर छवि का रोना शुरू हो जाता है और सुबह सुबह वह सोचती है अभी तो दिन है और रात में क्या करेगी प्रोग्राम अपने जोरों पर उस जोरों पर था अगली बारी होती है कृतिका और समर की जो दोनों ही बहुत अच्छे सिंगर होते हैं जो गाने के बोल पतझड़ सावन बसंत बहार पर एकदम बहुत खूबसूरती से गाकर पूरे हाल में खुश खुशनुमा माहौल बिखेर देते हैं रश्मि मनन उनका तो बुरा हाल था क्या करें छवि उन्हें बिना बताए क्यों चली गई दोनों बैठे बैठे आखों में इशारा करते हैं और उठकर पहुंच जाते हैं क्लास की तरफ जहां छवि अपना बैग और मोबाइल लेने गई थी ,
पर उन्हें वहां छवि नहीं मिलती उन्हें शर्लिन की बातों पर यकीन हो जाता है वह दोनों वापस आ जाते हैं और सोचते हैं छवि को ऐसा कौन सा जरूरी काम आ गया जो इवेंट छोड़कर बीच में चली गई उसे अवार्ड भी मिलना था ,
बेस्ट ऑर्गेनाइजेशन का क्योंकि सारी तैयारियां उसने ही की थी जूनियर स्टूडेंट के साथ मिलकर अब बेस्ट साथ में उसे क्लास टॉपर मिलना था पर वह अपना वार्ड अवार्ड कैसे रिसीव करेगी यह सोच सोच कर रश्मि और म्नन परेशान हो रहे थे वह सारे टीचर्स को क्या जवाब देंगे,
तभी एमकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से माधव गर्ग का नाम बुलाया जाता है माधव जाकर अपना अवार्ड रिसीव करता है.
और सभी टीचर्स का आशीर्वाद लेता है वहां दोबारा कर अपनी सीट पर बैठ जाता है और सुयश उसे कांग्रेचुलेशन बोलता है माधव के बदले थैंक्स रिप्लाई करता है माधव और सुयश पार्टी का आनंद ले रहे होते हैं इधर छवि ने रो-रोकर अपना बुरा हाल कर लिया था क्योंकि दोपहर भी चुका था शाम होने वाली थी और अभी तक कोई यहां ऐसा भी नहीं आया जिसकी उम्मीद की जा सके सभी मन ही मन इश्वर से प्रार्थना के लिए करने लगी कोई तो भेज दे ईश्वर उसकी मदद के लिए मगर थोड़ी देर बाद किसी को आता ना देखना फिर निराश हो गई और चोर चोर से दरवाजा पीटने लगी ठक्कर दरवाजे से पीट लगा कर बैठ गई अब उसके कोई उम्मीद ना रह गई थी इधर रश्मि और मनन बोल रहे थे अब बस छवि को अवार्ड मिलाना है और उसका कोई पता नहीं इधर माधव को बैठे बैठे कुछ बोरिंग सा लगने लगता है उठकर अपने एक बार अपने क्लास के चक्कर लगाने की सोचता है और वह सुयश को वास रूम जाने का बहाना बताकर अपनी क्लास की तरफ चला जाता है पूरे गार्डन से होते हुए सामने की बिल्डिंग मैं पहुंच जाता है बने हुए सेकंड फ्लोर पर अपने क्लास की गैलरी में पहुंच जाता ह और पता नहीं पता नहीं माधव अपने दिमाग में क्या सोचते हुए इधर उधर घूमने लगता है सभी क्लास में झांक कर देखने लगता है ऐसा टाइम पास करने के लिए कर रहा होता है अभी उसे पास में ही बने स्टोर रूम से किसी के रोने की आवाज आती है फिर वह सोचता है शायद उसका यह भ्रम है और वह दूसरी तरफ मुड़ कर चला जाता है और उसके दूसरी तरफ मोड़ने से उसके जूतों की टक टक की आवाज छवि के कानों तक पहुंच जाती है छवि फिर पागलों की तरह दरवाजा पीटने लगती है तब तक माधव क्लास के दूसरे छोर तक पहुंच गया होता है और नीचे ग्राउंड में हो रहे गाने कि शोर में दरवाजे की आवाज नहीं सुन पाता ,
उतर के फिर वापस जाने के लिए जा रहा होता तब फिर तब एक बार फिर कोई जोर से रोता है और दरवाजा पीटता है अब तो माधव को शक हो जाता है कि कोई जरूर वहां है स्टोर रूम के पास वाह वहां पहुंचता है तब तक छवि निराश होकर फिर बैठ गई होती है माधव फिर वहां पहुंचता है तो उसे कुछ नहीं समझ में आता क्योंकि स्टोर रूम का दरवाजा बंद होता है , तबी छवि उदास होकर खड़ी होती है और उसके पैरों की पायल बजाती है छम से माधव जाने के लिए मुड़ा ही होता है पायल की और सुनकर ही रुक जाता है छवि डरी हुई किसी की आहट पर कर तुरंत दरवाजे के पास आ जाती है , टदरवाजा पीटने लगती है माधव को लगता है ,
अंदर जरूर कोई है और वह दरवाजा खोल देता है छवि दौड़ते हुए आती है और माधव के गले लग जाती है वह इतना डरी हुई होती है और रो रही होती है समझ नहीं कि कोई अनजान लड़का उसके सामने खड़ा है माधव अचानक इस तरह से हड़बड़ा जाता है छवि रोते हुए उसे थैंक यू थैंक यू बोल रही होती है अचानक उसे एहसास होता है वह और किसी अनजान व्यक्ति के गले लगी हुई है और वह आपने चेहरा ऊपर उठाती है और माधव तो देखता है उस मासूम चेहरे को खूबसूरत सांवला सलोना चेहरा बड़ी-बड़ी आंखें जिसमें काजल की पतली सी रेखा जब डरी हुई आंखों में अनेकों सवाल लिए हुए खड़ी थी तभी छवि माधव से दूर छिटक कर खड़ी हो जाती है माधव से पूछता है आप यहां कैसे ?
छवि डरी हुई होती है और वह माधव के किसी से सवाल का जवाब नहीं दे पा रही होती है माधव समझ जाता वह बहुत डरी है और वह दौड़ कर जाता है नीचे ही बने वेटिंग रूम से पानी लेकर आता है और छवि को पीने के लिए देता है पानी पीकर छवि उसे बताती है वह अपनी एक फ्रेंड के साथ यहां आए थे ,
रजिस्टर कलेक्ट करने और उसकी फ्रेंड भूल कर कर उसे यहां बंद करके चली गई .
माधव हम्मा कहकर चलो नीचे चलते हैं माधव गंभीर हो जाता है छवि भी सर झुका कर उसके पीछे चल पड़ती है इसके बाद दोनों ही एक दूसरे के बारे में ना ही कोई सवाल पूछते हैं और इवेंट की तरफ पहुंचाते हैं रश्मि और मनन देखते हैं छवि किसी दूसरे लड़के के साथ आ रही है. एक्चुअली हो सभी माधव को जानते होते हैं मैं सोच सोच रहे shoked, की छवि और माधव गर्ग एक साथ पर क्यों इधर शर्लिन और गैंग भी छवि और माधव को एक साथ देख कर आश्चर्यचकित हो जाते हैं.......
To be continued.....