दूसरी तरफ से आई आवाज को सुनकर डॉक्टर कुलकर्णी कहते है. क्या हुआ है डॉक्टर शेट्टी.
डॉक्टर शेट्टी घबराई सी आवाज में कहते है" डॉक्टर कुलकर्णी वो आ चुका है robo knight.
दो हजार पचास.
आर्या अपने पापा के कहे According बाईसवी सदी में पहुंच चुकी थी, सब कुछ उसके लिये अनजान था, आर्या आगे बढते हुए खुदसे कहती है. मैं अयांश को कहाँ ढूँढू, कहाँ होंगे वो.
आर्या बस बिना कुछ सोचे रास्तो में चल रही थी कभी किसी से पुछती कभी चुप चाप चल रही थी, धीरे धीरे अंधेरा होने लगा था रास्ता वीरान हो रहा था, लोगो की आवाजाही कम होने लगी थी. आर्या पूरी तरह थक चुकी थी, वही रोड किनारे लगी बेंच पर बैठकर पानी की बोतल से पानी पीते हुए सोचती है. आज का दिन तो ऐसे हीं निकल गया लेकिन मुझे तो उनके बारे में एक क्लू तक नहीं मिला. आर्या बेंच से उठते हुए कहती है" नहीं मैं ऐसे हार नहीं मान सकती.
आर्या को यु हीं ढूंढते ढूंढते सात दिन बीत चुके थे लेकिन उसके हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा, आर्या परेशान सी झरने के किनारे पहुँचती है औऱ अपने बैग में रखे roll clone का बटन press करती है जिससे वो क्लोन डॉक्टर कुलकर्णी में बदल जाता है, आर्या परेशानी भरी आवाज में उनसे कहती है. पापा मुझे यहां आये सात दिन हो गए पर अभी तक मुझे कोई क्लू नहीं मिला जिससे पता चले की अयांश औऱ ध्रुव कहाँ है. मैं क्या करू.
डॉक्टर कुलकर्णी का वो क्लोन कहता है. आर्या परेशान मत हो इसमें टाइम तो लगेगा पर मुझे भरोसा है तुम ये काम पूरा कर लोगी,
वो आगे कुछ कह पाते तभी आर्या पर किसी shadow monster ने हमला किया आर्या उसे देखकर भागने लगी, वो shadow monster उसे मारने के लिये उसके पीछे भाग रहा था, डरी हुई आर्या उससे बचने की कोशिश करने लगी लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ उस monster नहीं आर्या पर जैसे हीं जानलेवा हमला किया तभी किसी की लेजर sword ने उसके हमले को रोक लिया तीस साल से वो शख्स उसे गुस्से से घूर रहा था, shadow monster उसे देखते हुए घुराते हुए कहता है. हट जा मेरे रास्ते से इस लडकी को मरना हीं होगा.
आर्या उस शख्स को देखते हुए कहती है. अयांश जी"
अयांश अपना नाम सुनकर हैरान रह गया लेकिन गुस्से में दातो को भींचते उस shadow monster से हुए कहता है. इस लडकी को क्यू मारना चाहते हो तुम. आर्या तुरंत उसके पीछे जाकर छुपते हुए कहती है. मुझे बचा लो प्लीज, मैंने कुछ नहीं किया है. वो शख्स उसे रिलैक्स करते हुए कहता है. डरो मत मेरे रहते ये तुम्हे कुछ नहीं कर पायेगा.
वो shadow चिल्लाते हुए कहता है. मेरे रास्ते से हट जायो,
अयांश एक बार फिर गुस्से में चिल्लाते हुए कहता है. तुम इसे मारना क्यू चाहते हो.
वो shadow उसकी तरफ बढते हुए कहता है. मेरे बॉस का यही आर्डर है, इसे मारना है. आर्या पीछे से चिल्लाते हुए कहती है. जब में यहां किसी को जानती नहीं तो मेरा दुश्मन कौन है यहां पर जो मुझे मारना चाहता है.
वो shadow तीखी हसीं हॅसते हुए कहता है. डॉक्टर कुलकर्णी से है, अयांश आर्या को हैरानी भरी नजरो से देखते हुए कहता है. डॉक्टर कुलकर्णी से, तुम उन्हें जानती हो. आर्या जैसे हीं कुछ कहती उससे पहले हीं उस shadow ने उसपर हमला कर दिया जिससे आर्या वही बेहोश हो गई, अयांश ने तुरंत अपनी लेजर sword से उसपर वार कर दिया औऱ वो वही खत्म को गया.
उसने तुरंत आर्या को अपनी कार की बैक सीट पर बैठा कर अपने घर ले गया. उसने आर्या को अपने Room में लेटाया औऱ डॉक्टर को call करके बुला लिया.
कुछ हीं मिनट में डॉक्टर अवस्थी उसके घर आ गए
डॉक्टर अवस्थी अयांश से कहते है. Mister अयांश आपने इतना अर्जेन्ट क्यू बुलाया.
अयांश डॉक्टर अवस्थी को अपने कमरे में ले जाकर आर्या को दिखाते हुए कहते है. इसके ट्रीटमेंट के लिये बुलाया है.
डॉक्टर अवस्थी अपने बैग को साइड में रखते हुए कहते है. आपके रिलेटिव है ये.
अयांश सोचते हुए कहता है. ऐसा हीं कुछ. आप ट्रीटमेंट कीजिये.
डॉक्टर अवस्थी आर्या की ड्रेसिंग करके वहाँ से चले गए, अयांश वही आर्या के सामने चेयर पर बैठा सोच रहा था. ये लडकी मेरा नाम कैसे जानती है, डॉक्टर कुलकर्णी को जानती है. तभी अयांश की नजर आर्या के हाथ में बांधे वॉच नोरेडियम पर जाती है जिससे वो तुरंत उसके पास जाकर उसके हाथ को पकडते हुए कहता है. ये नोरेडियम इसके पास कैसे. अब तो इसके होश में आने के बाद हीं पता चलेगा क्या माजरा है.
अयांश अपने मन में सवाल लिये वही बैठ कर आर्या के होश में आने का इंतजार करने लगा.
तो वही दो हजार सत्तर में अपने कैवीन में बैठा एक शख्स गुस्से में मॉनिटर को घूरते हुए किसी से कहता है. मीता.
उसके तेज चिल्लाने से मीता उसके पास आकर कहती है. यस सर.
वो शख्स गुस्से भरी आवाज में चिल्लाते हुए कहता है. मुझे shadow की कोई इफार्मेशन नहीं मिल रही है, वहाँ क्या हुआ है. औऱ वो अभी तक आर्या को लेकर क्यू नहीं आया.
मीता अपने हाथ में पकडे टैब में कुछ टाइप करती है, पर उसके माथे पर भी परेशानी की लकीरें खींच गई वो टैब को उस शख्स को दिखाते हुए कहती है. sir मुझे भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है. वो शख्स गुस्से में उसपर चिल्लाते हुए कहता है. मैंने तुमसे ये नहीं पूछ की कुछ पता नहीं चल रहा है, जाओ औऱ पता करो क्या हुआ है.
मीता डरते हुए कहती है. sir time rift तो बंद हो गया है, अब हम वहाँ कैसे जायेंगे किसी ने वो time rift बंद कर दिया.
वो शख्स शातिराना अंदाज में हॅसते हुए कहता है. अगर time rift बंद हो गया तो क्या हुआ अभी भी एक ऑप्शन है मेरे पास.
मीता पुछती है. क्या सर.
वो शख्स अपने पास रखे रिमोट को दबाता है जिससे सामने लमॉनिटर पर किसी को देखते हुए कहता है. ये है.
मीता मुस्कुराते हुए कहती है. अपने सही कहा.
जानेंगे अगले में.