Next Ep,,, 💜
Jimin घबरा कर हड़बड़ाते हुए "ह,न,,नहीं नहीं मै तो,,मै तो बस,," suga उसे ऐसे घूर रहा था की डर के मारे jimin का दिमाग ही कन्फ्यूज हो गया की उसे बोलना क्या है?
Jimin बाकी बॉयज की ओर बेचारगी और उम्मीद भरी नजरों से देखा तो,,,
जे हॉप भी हाथ जोड़कर बोला "हा बे बिल्ले प्लीज,,प्लीज जब तक यहां है थोड़ा कंट्रोल कर ले ना"
बाकी सब भी मिमियाए "हा भाईईईप्लीज़्ज़जज,,,"
पर Suga तो हैं ही स्वेज पर्सन कहा सुनता वो भड़कते हुए बोला "चुप,,,सब चुप,,मैं कुछ नहीं करने वाला जैसा हु वैसा ही रहूंगा अगर किसी को पसंद नहीं,,प्रॉब्लम है तो वो मुंह मोड़ ले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,,समझ में आया तुम लोगो को" suga ने अपना फैसला सुना दिया था जो सब समझ गए की अब कुछ नहीं हो सकता।
फिर भी Rm एक कोशिश करते हुए "भाई हम सब समझते हैं,,पर भाई आप भी समझो न आज उसका बर्थडे है"
लेकिन ये कोशिश भी धरी की धरी रह गई।
Suga दात पिस्ते हुए "हा तो,,? मै क्या नाचू?
Rm का मुंह भी अब सिल गया।
"हा हा किटी suga नाचो ना" काजल हाथों में लिए पैकेट जो सबके पसंद के इंडियन जंगफुड थे ले आते हुए Suga की नाचने वाली बात सुन ली और उत्साह में चहकती हुई बोली।
Suga की बोलती बंद थी।
तो वही बाकि बॉयज मुंह दबाए खी खी कर रहे थे जो उनके बिच में बैठे suga को अच्छे से सुनाई दे रहा था। वो सबको खा जानें वाली नजरों से घूरा तो सबकी खी खी छू मंतर हो गई।
काजल फिर बोली "क्या हुआ किटी Suga नाचो ना"
Suga झेपते हुए "न,,नही मुझे भूख लगी है खाना खा,, नही ह पहले केक कटिंग करना है ना वो ही करते हैं" वो न जानें क्या क्या बोल रहा है उसे खुद समझ नहीं आ रहा था।
काजल नासमझी से suga को देख "ठीक है कोई बात नहीं"
तो वही बाकी बॉयज को मजे आ रहे थे पहली बार उसकी ऐसी हालत देख हा पहली बार वरना किसी भी लड़की में हिम्मत नहीं की उसके सामने खड़े रह सके हालाकि बहुत फैन गर्ल है Suga की लेकिन उनके रूड बिहेवर से लड़किया डरती भी है।
तभी काजल ने केक box खोला और
सभी बॉयज हैरान बड़ी बड़ी आंखे कर "Wow"
उनकी हैरानी का ठिकाना न रहा जब उनकी नजर केक पर पड़ी केक पर उन सातों की तस्वीर बनी हुई थी केक आधा आधा हिस्सा उन सातों के फेवरेट फ्लेवर का था ।
ताएह्युंग को स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक पसंद है.
जंगकूक को चीज़केक पसंद हैं.
जिमिन को रेड वेलवेट केक पसंद है.
सुगा को केक पॉप्स पसंद हैं.
जे-होप को क्रोकेम्बूश पसंद है.
जिन को लावा केक पसंद है.
और नामजून को आइसक्रीम केक पसंद है उन्हीं के बीच में काजल भी थी और नाम बर्थडे गर्ल की जगह
I am BTS forever my very very Happy Family BTS Seven Boys लिखा हुआ था।
सभी बॉयज केक से नज़रे हटाकर काजल की ओर प्यार भरी नज़रों से एक टक देखने लगे।
काजल के चेहरे पर जो खुशी थी ऐसी थी मानो पुरी दुनियां की खुशी उसे मिल गई हो आखों में मुसकुराते हुए चांद सी चमक और होठ खिले हुए गुलाब की तरह जो अपनी रंगत बेशुमार बिखेर रहे थे।
V छोटे बच्चे की तरह चहकते हुए "वाह भाई,,, देखो तो इस केक में तो सच में हम सबका फेवरेट फ्लेवर है मेरा स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक कितना टेस्टी लग रहा न"
Jungkook भी अपने फेवरेट केक को ललचाई नज़रों से देख बोला "और मेरा चीज़केक देखो देखने में इतना टेस्टी लग रहा तो खाने में तो कितना लगेजदार होगा"
तो jimin मुंह बनाते हुए बोला "साले,,वो लगेजदार नही लजीजदार होता है" फिर अपने केक को देख होठों पे जीब फिराते हुए "वैसे मेरा रेड वेलवेट केक तो मचल रहा है मेरे मुंह में जाने के लिए"
तो वही जिन अपने फेवरेट केक को लार टपकाते हुए देख बोला "सब्र करो बेटा सब्र का फल मीठा होता है "
Rm Jin को तिरछी नजरों से देख "इतना सब्र है तो अपना फेवरेट केक को आखें फाड़े घुर कर लार क्यू टपका रहा बे?"
उसकी बात से जिन भड़कते हुए बोला "मेरा लावा केक मेरी मर्जी तू काहे बीच में हड्डी बन रहा बे?"
तो Rm बोला "मै कोई हड्डी बुड्ढी नही वैसे मेरा आइस्क्रीम केक भी कम टेस्टी नही लग रहा"
Jungkook खी खी करते हुए "तब तो ज्यादा भी नहीं होगा क्युकी मेरा सबसे ज्यादा टेस्टी है"
तो जिमिन नाक मुंह सिकोड़ बोला "लो इसका टेस्ट करने से पहले ही टेस्टी हो गया "
V हाथ उपर उठाते हुए "अरे भाई लोग ,,मेरा मेरा मेरा भी सबसे ज्यादा टेस्टी है "
"अरे नहीं मेरा,,," जे हॉप बोलने वाला था की
Suga जो इन सबके तू तू मैं मैं से तंग आ चुका था गुस्से में दहाड़ा "चुप करो सालो,,क्या काव काव करके रखा है,,सबका फेवरेट फ्लेवर अलग अलग है तो उसी हिसाब से टेस्ट होगा न,,ये क्या मेरा सबसे ज्यादा मेरा सबसे ज्यादा लगा के रखा है"
Suga के गुस्से से सभी सहम गए। जे हॉप हिम्मत कर बोला "भाई तुम लोग ये केक युद्ध बंद करो सबका केक बहुत अच्छा और टेस्टी है ok"
सभी शांत हो गए तो
जे हॉप फिर बोला "लेकिन सबसे ज्यादा मेरा क्रोकेम्बूश केक"
ये सुन suga ने सीटी बजाई जो की कुटाई स्टार्ट करने का सिग्नल था जिसे सुनते ही सारे बॉयज काजल को एक कोने में खड़े कर मिलके जे हॉप को कूट दिए। तो वही बिचारी काजल बिन पलक झपकाए देखती रह गई।
शाम 4:25 बजे
जे हॉप की कुटाई के बाद
जे हॉप दर्द से करहारते हुए सबको घूर मन भर भर के गालियां दिए जा रहा था।
वही उसे दर्द में देख काजल की आंखे चिंता से भर
आई "My sunshine तुम ठीक हो न,,?"
उसकी आंखों में आंसू देख जे हॉप घबरा गया।
और बोला "अररे,,तुम क्यों रो रही?" ये सुन सभी बॉयज भी चौंक गए और काजल के चेहरे पर गौर किए तो उसके आसू देख उनका मन भी घबरा उठा खास कर suga का पर वो कहता भी तो क्या आखिर अपना sveg कैसे छोड़ देता।
वही काजल सिसकते हुए "तुम्हे ज्यादा दर्द तो नहीं हो रहा न,,मै दवाई लाऊ?"
उसे इतनी चिंता करते देख सभी बॉयज का दिल भर आया।
जे हॉप काजल के गाल पर प्यार से हाथ
मुस्कुरा कर "उसकी कोई जरूरत नहीं,,तुम आसू बहाना बंद कर दो तो मै ठीक हो जाऊंगा"
काजल आसू भरी आंखों को टिम टीमाकर "सच्चीइइ"
"जल्दी आंसू पोछ लो मेरी प्यारी मासूम बेबी,, वरना तुम्हारा किटी मुझे फिर कूट देगा" जे हॉप खौफ से भर बोला क्योंकि suga आग उगलती आंखों से उसे ही घूर रहा था।
सभी बॉयज उसका ये रूप अच्छे से समझते थे जो की जलन का था।
काजल जल्दी जल्दी आंसू पोछ "नहीं नहीं कोई तुम्हे नहीं कुटेगा"
सभी बॉयज मुस्कुरा कर "ये हुई न हमारी काजल वाली बात,,अब चलो प्यारी स्माइल करो"
काजल खिलखिला कर हस पड़ी।
( __/)
( • . •)
( >💜 हाय मोरी दईया suga तो बड़ा जंगली है रे बाबा,,बिचारा जे हॉप अपनी बढ़ाई भी न कर सका,, देखते हैं काजल के इस धमाकेदार बर्थडे पार्टी पर आगे और धमाका होता है? मिलते हैं next Ep मे जल्द ही
To be continue,,, 💜