बहुत पुराने समय के बाद की बात है एक घर में दो बच्चे रहते थे एक का नाम परी और दूसरे का नाम तोजो था
दोनों रोज सुबह उठने ब्रश करते बाथरूम जाते हैं और तैयार होते हैं फिर स्कूल जाते हैं स्कूल से आते -खाते पीते थोड़ा खेलने कुत्ते उसके बाद अपना होमवर्क करते हैं और फिर ट्यूशन पढ़ते हैं और सो जाते हैं यही इनका दिनचर्या था
समय बिता गया उनकी जिज्ञासा बढ़ती गई की क्या हमें ऐसे ही जीना है रोज हमें यही करना है इसमें कहां मजा है फिर उनका क्वेश्चन बढ़ाते गया और अपने प्रश्नों को लेकर वह जिज्ञासु होते चले गए
समय आया और उसने अपनी मम्मी पापा दादी सभी से पूछा की क्या रोज हमारा यही काम है
फिर दादी ने एक छोटी कहानी सुनाई और बड़े प्यार से दोनों बच्चों को समझाइए
भोले बच्चे समझ जाओ तुम रोज की यही कहानी है
इसी का नाम जीवन और इसी का नाम पानी है रोज करना यही काम दिन हो या रात नहीं मिलेगा राम जब तक चलती रहेगी डोर तब तक होगा भोले बच्चा तेरा तेरा करम तेरा यूं
सुबह से शाम होने आई और मौसम ने ली अंगड़ाई और बच्चों की मौज बनाई स्कूल में हो गई छुट्टी अब बोल बच्चन की हो गई मस्ती की टूटी
फिर क्या था बच्चों ने मुस्कुराया और बोला यह तो झूठा कहानी तुमने सुनाया इससे अच्छी तो सुबह और शाम थी और पहले वाला ही काम ज्यादा आसान थी
कहानी किसी की है कि भोले बच्चे भोला ही होते हैं.
फिर बच्चों को दादी ने यह समझाया कि जब मैं छोटी बच्ची थी मेरी भी जीवन कुछ ऐसी थी जैसी आज तुम्हारी है वैसी कल हमारी थी और यह मत भूलना बच्चों मेरे कल फिर किसी और की बारी है यह चलता रहता गुलदस्ता है इसमें रुकना मना है जैसे-जैसे आगे बढ़ोगे कठिन राव और कठिन डगर चुनोगे चुनौतियों का सामना करना होगा फिर भी तुमको आगे बढ़ना होगा भोले बच्चे अब तो समझ जाओ दीपक को रोशनी दिलाओ पढ़ाई कर कर नाम रोशन करो और जाकर आगे भविष्य बनाओ
आगे की कहानी ऐसी पढ़ना लिखना यही शाबाशी खेल कूद बस बहाना है बॉडी तो बनाना है योग करोगे निरोग रहोगे खेलकूद से महान बनोगे शिक्षा से बलवान बनोगे युग ने बहुत को दिखा
उसमें एक तुम्हारा नाम होगा आगे चलकर तुम महान होगा करते रहो अपने कर्तव्य पत्र पर चलना यही जारी रहे सुबह भी होगी शाम भी होगी फिर भी कर्तव्य पथ जारी है
मैंने ऐसा अक्सर देखा रोज सुबह से शाम तक कठिन परिश्रम की यादों में लगे हुए महान इसके बाद भी हमने देखा रोज अभ्यास की कठिन परिश्रम को भोला बच्चा समझ जाओ तुम इस मंत्र के ज्ञान को
जब-जब तुम करोगे कठिन पढ़ाई तब मिलेगा जीवन की ऊंचाई जो यूं तुम रुक जाओगे थक जाओगे हार जाओगे डागर को तुमको चुनना होगा इस कठिन मार्ग पर चलना होगा और ऐसे ही होगी बरसात और तब जाकर होगी तुम महान रोज-रोज की यही लड़ाई इसको तुमको जितना होगा जीतने के लिए बस एक ही मंत्र होगा महान मंत्र का नाम यही है शिक्षा ही सबसे बड़ा बलवान सही है