Next Ep,,, 💜
jin का मुंह बन गया तो suga उसे घूरता हुआ "ह साला लालची भूखण्ड"
ये सुन सभी बॉयज लोट पोट होकर हंसने लगे तो वही काजल अपनी हंसी कंट्रोल किए हुए थी। वही
Jin लड़कियों की तरह मुंह मोड़ता हुआ चुप चाप खाने लगा।
सभी का खा पीकर हो गया तो बॉयज खाने की प्लास्टिक पॉलीथिन उठाने लगे तो काजल उन्हें मना कर खुद सारा कचरा डसबीन में फेक आई।
तब तक jin ने रूम में झाड़ू लगा बचा कुचा गिरा अच्छे से साफ कर दिया था।
फिर सभी गोल घेरा बनाए वैसे ही बैठ गए।
काजल फिर suga और जे हॉप के बीच बैठी थी तो वही जे हॉप के बगल में Rm तो उसके बगल में jimin और jimin के बगल में jungkook और उसके बगल में उसका बाबू v बैठा था। वही jin v और suga के बीच में फंसा,, मतलब बैठा था।
तभी जे हॉप डिम्पल स्माइल कर बोला "चलो कोई गेम खेलते है"
सभी बॉयज कन्फ्यूज शक्ल बनाए "कौन सा गेम??????"
तभी काजल एक्साइटमेंट में बोली "मैं मैं मैं बताऊं?"
Suga उसे घूर मुंह बनाए "हा तो बताओ ना बकरी की तरह क्यों मिमिया रही"
सभी बॉयज suga घूर "चुप कर बिल्ले,," suga उन्हें तरेर कर देखा तो सभी उसे इग्नोर कर काजल की ओर रुख कर लिए।
Jimin काजल से firlt करते हुए बोला "हा बताओ काजल डार्लिंग?" काजल हैरान हुए jimin को देखी तो वही सभी बॉयज jimin को घूरने लगे suga तो खा जाने वाली नजरों से घूर रहा था।
जिससे jimin डर से हड़बड़ा गया और काजल से
बोला "सॉ,, सॉरी काजल"
तभी V jimin सर पर एक हाथ मार बोला "हा काजल बुरा मत मानना प्लीज,,ये है ही थोड़ा,, मेरा मतलब हद से थोड़ा ज्यादा बेशर्म और firlty boy"
सभी बॉयज सर झुकाते हुए "इसकी तरफ से हम सॉरी बोलते है"
काजल उन सबको कन्फ्यूज शक्ल बनाए देखती हुई
बोली "सॉरी क्यों,,?"
"वो मैने तुम्हे डार्लिंग बोला ना इसलिए" jimin चुपके से आई विक कर बोला तो सभी बॉयज उसे पीठ पर एक एक मुक्का जड़ "हम इतने अंधे भी नहीं" jimin बेशर्मी से हस दिया।
तो काजल भी उसकी शरारत भरी हरकत पर हंस पड़ी।
फिर वो शर्माती हुई jimin को देख बोली "अरे मैं तो इसलिए चौकी क्योंकि यकीन नहीं कर पा रही थी ये सच है या कोई हसीन सपना?"
सभी बॉयज उसके गाल शर्म से लाल होते देख मुस्कुरा उठे।
तभी Rm डिंपल स्माइल कर बोला "अच्छा अब ये बताओ कौन सा गेम खेलना चाहती हो?"
"तुम्हारे पसंद का ही गेम खेलेंगे मेरी क्यूट बेबी? क्यों भाइयों" जे हॉप काजल का नाक हल्के से पीच कर बोला तो काजल खिलखिला उठी।
Suga को छोड़ सभी बॉयज नारे लगाकर "हा हा बिल्कुल"
तभी suga उन भड़ककर "अबे बकरों की जाती में पैदा हुए कुत्तों,,उसे बोलने तो दो,, तुम लोग ही बोलते रहे तो क्या वो सौ साल बाद बोलेगी?"
काजल चिहुंक उठी ।
तो वही बाकी बॉयज घबराकर "अरे नहीं नही,, अब तुम बोलो काजल?"
काजल उनके बीच की प्यारी नोंकझोंक देख खिलखिलाकर "पासिंग बॉल द म्यूजिक,, खेलते हैं"
Suga इस गेम के बारे मे याद करते हुए "ये वही गेम है ना जिसमें गाना वाना बजता रहता हैं और,, और क्या होता हैं बे,,?"
तभी काजल उसे याद दिलाते हुए "एक दूसरे को बॉल पास करना पड़ता हैं"
याद आते ही suga काजल को ताली देकर "हा फिर म्यूजिक बंद होते ही जिसके हाथ में बॉल दिखा उसका खेल खत्म"
सभी डर से हड़बड़ा कर "खेल खत्म नहीं,, बल्कि उसके पास बैठा इंसान उससे कुछ भी टास्क करवा सकता हैं"
Suga डेंजर नजरों से सबको घूर "और चाहे कुछ भी हो उसे वो टास्क करना ही पड़ेगा यही ना?"
सभी डर से "hmmm,,"
Suga शैतानी स्माइल कर "तो चलो गेम स्टार्ट करें,,पर बॉल?" फिर इधर उधर देखते हुए "यहां तो बॉल का नामोनिशान नहीं है अब कैसे खेलेंगे?"
सभी बॉयज निराश हुए एक दूसरे को देख मन में "अब बॉल कहा से लाए?"
तभी काजल अपनी आलमारी खोली और उसमें से एक फुटबॉल लुढ़क कर गिर जंप करता हुआ suga के पास पहुंच गया।
सभी उस फूटबॉल को हैरान और खुशी के मिले जुले भाव से देखने लगे।
वो फुटबॉल था ही ऐसा दअरसल उसमें bts suga फॉरेवर लिखा हुआ था। जिसे देख suga के फेस पर प्यारी सी स्माइल छा गई।
Suga बड़े प्यार से एक टक काजल को निहार रहा था। तो वही बाकी बॉयज काजल "आए हाए,, क्या बात है काजल ये राज काहे छुपाई हम से,,?"
काजल हड़बड़ा कर अनजान बनती हुई "ह,, कौ,,कौन सा र,, राज?"
Jin उस शरारत भरी नज़रों से देख छेड़ते हुए "चलो भी,,सब सामने है तो इतना बनो मत" काजल शर्म से लाल हुए जा रही थी।
Rm jin के सिर पर एक हाथ मार "काजल तुम इसकी ऊटपटांग हरकत पर ध्यान मत दो,,Suga forever' हो तो इसमें छुपाने वाली क्या बात है,,?"
तभी जे हॉप भी मुस्कुरा कर बोला "हा खासकर suga से ही"
Jinin,jung,v भी काजल को कांफटेबल महसूस कराते हुए "हा तुम्हारे किटी को पता होना चाहिए ना,,उसकी पर्सनल फैन गर्ल भी है"
तो काजल मासूम सा मुंह बनाए बोली "वो मैने ये सीक्रेट रखा था,,ताकि कोई गलत ना समझ ले"
ये सुन सभी बॉयज उसकी मासूम सूरत और हद से ज्यादा मासूमियत भरी बात सुन हैरान उसे देखे फिर एक दूसरे को देखने लगे।
तभी jin फिर उसे तंग करते हुए "ओए होए मतलब तुम इस बिल्ले की सीक्रेट फैन हो"
काजल वही suga जो की काफी देर से चुप था। Jin की फिर वही हरकत स्टार्ट होने से भड़क उठा "साले तुझे मरना नहीं है तो मुंह बंद रख वरना,,,"
उसकी आधी बात सुन jin फट से पलटी मार "चलो चलो बॉल मिल गया अब गेम स्टार्ट करते है"
काजल और बॉयज मुंह दबाए हंसने लगे।
फिर काजल ने गूगल दीदी को एक मिनट का म्यूजिक स्टार्ट करने को बोला।
म्यूजिक की धुन जैसे ही गूंजी,,,,"आज मै ऊपर,, आसमा नीचे,,," सभी ने बॉल पास करना शुरू किया।
काजल ने मुस्कुराते हुए suga को पास किया तो suga ने बेपरवाही से jin के मुंह पर फेका तो jin उसे घूर भुनभुनाया "देख लूंगा तुझे बिलवा,,हु"
Jin को खुद में बड़बड़ाते देख Rm चिल्लाया "भाई जल्दी पास कर,, म्यूजिक बंद हो जाएगा" jin घबराकर झट से बॉल v की तरफ फेका।
हंसी-मजाक माहौल के साथ डर का भी माहौल बन गया था जो दिख नहीं रही था।
( __/)
( • . •)
( >💜 आए हाए दईया काजल suga फॉरेवर वो भी सीक्रेटली,,, हाय कितनी मासूम हैं और "पासिंग बॉल द म्यूजिक" अभी तो खेल शुरू ही हुआ है।
देखते हैं गेम में आगे और क्या धमाल मचता हैं? मिलते हैं जल्द ही next Ep मे
To be continue,,, 💜