आज की कहानी है दो क्लासमेट्स की जो एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे लेकिन हालातों ने उन्हें एक ऐसी जगह पर लाक रख दिया जहां पर सरवाइव करना भी बहुत मुश्किल था और वह महीनों तक एक आइलैंड पर एक दूसरे के साथ फंसे रहे उसके बाद वह उस साइलें पर कैसे सरवाइव करते हैं और एक दूसरे के साथ किया किया कांड करते हैं देखेंगे हम आज की इस पूरी कहानी आज की कहानी शुरू होती है हमें एमा नाम की एक खूबसूरत लड़की को दिखाते हुए जो सुबह जल्दी उठकर अपने स्कूल जाने के लिए तैयार होती है एमा अपनी स्कूल में एक बहुत ही अच्छी और फेमस स्टूडेंट है जिसके बहुत सारे फ्रेंड्स हैं दूसरी तरफ हम डीन को देखते हैं जो एमा की तुलना में बहुत ही आलसी लड़का है और वह सुबह लेट करके उठता है और सीधे बाथरूम में जाकर ब्रश करने के बाद तुरंत आकर वीडियो गेम खेलने बैठ जाता है तो उसके पिता जैक उसे कहते हैं कि तुम स्कूल के लिए लेट हो जाओगे वहीं हम एमा और उसकी छोटी बहन स्टेसी को देखते हैं जिनको उनकी मां बारबरा स्कूल छोड़ने आती है उसके बाद एमा स्कूल में पहुंचकर अपने बेस्ट फ्रेंड लिज से मिलती है और जब वह बातें कर रहे थे तभी स्टीफन नाम का एक स्टूडेंट आकर एमा को हाई कहता है और यह देखकर लिजी एमा को चिढ़ाने लगती है अब उसी दिन क्लास में मिस्टर क्रिश्चियन सेन जो उनके टीचर हैं वो बताते हैं कि बस अगली सुबह ठीक 7:00 बजे ट्रिनिटी आइलैंड के ट्रिप के लिए निकलेगी और वह आगे बता ही रहे होते हैं कि एमा क्लास में लेट पहुंचती है और डीन भी पीछे से आकर एमा से टकरा जाता है और उसे सॉरी शहजादी कहता है इसके बाद जब मिस्टर क्रिश्चियन सेन ट्रिप के बारे में और जानकारी दे रहे थे तभी लिज एमा से कहती है कि डीन भी ट्रिप पर जा रहा है अपने पिता के पैसों की वजह से और फिर वो डीन को देखकर मुंह बनाती है अब लंच के समय लिज अपने दोस्तों को एमा और स्टीफन के बीच सुबह जो हुआ वह बताती है और कहती है कि ट्रिप में जाकर हमारे पास एक हफ्ता होगा अपना जादू चलाकर एमा को स्टीफन के साथ एक्शन कराने के लिए पर एमा कहती है कि हमें यह सब छोड़कर ट्रिप पर ध्यान देना चाहिए अब सभी जब बातें कर रहे थे तभी एमा की नजर डीन पर पड़ती है जो चाकू से सेब काट रहा था अब थोड़ी देर में मिस कोलियर जो एक टीचर है वो डीन के पास आकर उसे स्कूल में चाकू लेकर आने के लिए डांट है और फिर उसे प्रिंसिपल के ऑफिस में ले जाती है फिर लिज अपने दोस्तों से कहती है कि एमा को डीन जैसे लड़कों के साथ नहीं रहना चाहिए जब स्कूल का एक हॉट लड़का एमा को पसंद करता है अब अगले दिन सुबह एमा तैयार होती है ट्रिप के लिए और अपने मां बारबरा और पिता फिल को थैंक यू कहती है उसे ट्रिप पर जाने देने के लिए दूसरी तरफ डीन ट्रिप पर नहीं जाना चाहता तो उसके पिता जैक उसे कहते हैं कि उसके स्कूल के नियम को तोड़ने के बाद भी उन्होंने कितनी मेहनत की उसे ट्रिप पर जगह दिलाने के लिए जिसके बाद वह जाने के लिए मान जाता है अब आगे हम देखते हैं कि मिस्टर क्रिश्चियन सेन सबको बस में चढ़ने के लिए कहते हैं अब बस में चढ़ते वक्त स्टीफन एमा से पूछता है कि कैसी हो एमा जिससे लिज एमा को फिर से चढ़ाती है पर एमा उस परे ध्यान नहीं देती अब कुछ समय के अंदर वो ट्रेनी दाड आइलैंड पहुंच जाते हैं और बस से उतरते समय मिस कोलियर सबसे कहती है कि सब कुछ देर पूल में एंजॉय कर सकते हैं पर डिनर से पहले सबको आ जाना है और अगले दिन से प्रोग्राम शुरू करेंगे अब कुछ देर बाद एमा और उसके सभी दोस्त पूल में जाते हैं जहां एमा स्टीफन से मिलती है और सब एक साथ पूल में मस्ती करने लगते हैं लेकिन डीन बिल्कुल अकेला बालकनी से यह सब देख रहा होता है अब उसी शाम एमा की एक फ्रेंड लिज और एमा को आकर बताती है कि स्टीफन ने उन्हें पार्टी प बुलाया है जो यहां के एक लोकल बोट में हो रही है लेकिन एमा यह सुनके मना कर देती है पर उसके दोस्त जिद करके उसे मना लेते हैं उसके बाद वह पार्टी के लिए बोट पर चले आते हैं और वहां पहुंचने के बाद एमा हेलेन को पार्टी में ढूंढने लगती है पर तभी वो देखती है कि स्टीफन किसी और लड़की को किस कर रहा है और यह देख के एमा वहां से जाने लगती है और वही साइड से यह सब डीन भी देख रहा होता है तभी वो एमा से कहता है कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड तो मजा कर रहा है तो वो डीन से कहती हैं कि तुम्हें इन सब से कोई मतलब नहीं होना चाहिए अब अचानक वहां पुलिस आ जाती है क्योंकि पुलिस को पता चल गया था कि यहां स्टूडेंट पार्टी में ड्रग्स ले रहे हैं और सबको बोट के सामने की तरफ आने को कहते हैं तभी अचानक पैर फिसलकर एमा पानी में गिर जाती है और उसे गिरते हुए डीन देख लेता है तो वह भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद जाता है और फिर उसे बचाकर एक छोटी बोट में ले जाता है अब उस बोट की रस्सी बड़े बोट से जुड़ी हुई थी तो डीन उस रस्सी को काट देता है और एमा के पूछने पर वह कहता है कि मुझे पुलिस के झंझट में नहीं पड़ना है पुलिस के जाने के बाद हम बड़े बोट तक पहुंच जाएंगे लेकिन थोड़ी ही समय के अंदर वो बोट उनसे काफी दूर चला जाता है और तभी वहां पर तूफान शुरू होने वाला होता है लेकिन डीन देखता है कि इसमें तो मोटर ही नहीं है तभी उनके सामने से अचानक एक बड़ी सी लहर आती है और दोनों कस के बोट को पकड़ लेते हैं इसके बाद सुबह हो जाती है और दोनों लहरों की वजह से बोट के साथ अरेबियन सागर में पहुंच गए थे डीन का फोन भी चुका था तो वह एमा को उसका फोन देने को कहता है पर एमा के फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा था फिर एमा डीन से कहती है कि हमें पार्टी बोर्ट का पीछा करना चाहिए था तो डीन कहता है कि चिंता मत करो कोई ना कोई हमें लेने आ जाएगा वह बात ही कर रहे थे तभी अचानक एमा को थोड़ी दूरी पर एक आइलैंड नजर आती है जिसके बाद डीन बोट को उस आइलैंड की तरफ ले जाने लगता है और बहुत मुश्किलों के बाद दोनों उस आइलैंड पर पहुंच जाते हैं और वहां पहुंच के एमा फिर से फोन के नेटवर्क को देखती है पर वहां भी कोई नेटवर्क नहीं मिलता फिर डीन को उस बोट पे एक फ्लेयर गन मिलती है तो वह उसे ले लेता है और फिर दोनो��� आगे बढ़ने लगते हैं इस उम्मीद में कि आगे जाने पर उन्हें कोई मदद मिल जाएगा दूसरी तरफ होटल में पिछले रात की पार्टी की वजह से मिस्टर क्रिश्चयनसन ट्रिप को कैंसिल कर देते हैं तभी लिजी मिस कोलियर से कहती हैं कि एमा होटल वापस नहीं आई है और उसे लगा कि शायद एमा कल रात किसी और के साथ थी इसलिए उसने किसी को नहीं बताया और वह बताती है कि उसने एमा को आखिरी बार पार्टी बोर्ड पर देखा था इसके बाद मिस्टर क्रिश्चियन सेन सब की अटेंडेंस लेते हैं तो उन्हें पता चलता है कि डीन भी यहां मौजूद नहीं है अब इससे इनको पता चल जाता है कि डीन और एमा दोनों ग्रुप से मिसिंग हैं उसके बाद पुलिस आकर एमा के दोस्तों से पूछताछ करते हैं तो मिस कोलियर पुलिस से पूछती है कि क्या उन्हें ढूंढने का कोई तरीका है तो पुलिस कहते हैं कि ऐसे केस अक्सर होते रहते हैं शायद वह खुद से ही वापस आ जाए लेकिन अगर वह समुद्र में कहीं फंस गए हो तो दोनों को ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और यह बात जब डीन के पिता को पता लगता है कि उनका बेटा खो गया है तो यह सुनकर वह तुरंत स्कूल जाते हैं और वहां एमा की मां बारबरा से मिलते हैं और उसी समय फिल भी वहां आ जाता है है और यहां सब परेशान होकर प्रिंसिपल से दोनों बच्चों के खोने के बारे में पूछने लगते हैं पर प्रिंसिपल ठीक से कोई जवाब नहीं दे पाते जिसके बाद वह तीनों वहां से चले जाते हैं वहीं एमा और डीन आगे बढ़ रहे थे और कुछ दूर चलने के बाद उन्हें जंगल के अंदर एक खूबसूरत वाटरफॉल दिखाई देता है डीन को यह बहुत अच्छा लगता है तो वह एमा को उसका एक तस्वीर लेने के लिए कहता है पर एमा उसे मना कर देती है वह कहती है कि हम यहां फंसे हुए हैं और तुम्हें यहां अच्छा लग रहा है मुझे इस ट्रिप में प्रोजेक्ट के लिए अच्छे मार्ग चाहिए थे मुझे आगे प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ ना है अगर हम जल्द से जल्द यहां से नहीं निकल पाए तो सब बर्बाद हो जाएगा इसके बाद वह आगे बढ़ते हैं और कुछ घंटे बाद वह दोनों इस आइलैंड के बिल्कुल किनारे पे आ जाते हैं पर अब तक यहां उन्हें ना कोई रास्ता मिला था और ना ही कोई मदद यह देख के वह वापस बोट की तरफ जाने का सोचते हैं उसके बाद वह दोनों वापस बोट की तरफ जाते हैं और जाकर देखते हैं कि किनारे में उनकी बोट नहीं है समुद्र की लहर बोट को कहीं ले गया था और अब सिर्फ उन्हें वहां एक लाइफ जैकेट मिलता है फिर आगे हम देखते हैं कि वह पूरा दिन चलते-चलते थक चुके थे और सूरज भी डूब जाता है इसके बाद डीन आग जलाता है और दोनों यहीं पर आज रात रुकने का फैसला करते हैं डीन देखता है कि एमा को ठंड लग रही है तो व एमा को अपनी शर्ट उतार कर दे देता है फिर दोनों बातें करने लगते हैं कि कल तक शायद हमारे पेरेंट्स हमें ढूंढ कर निकाल लेंगे अब आगे हम देखते हैं कि सुबह हो जाती है और डीन जाग कर देखता है कि एमा यहां नहीं है तो वह उसे ढूंढते हुए जाकर देखता है कि एमा समुद्र के किनारे पर एसओएस लिख रही है तो वह पूछता है कि तुम क्या कर रही हो तो वह कहती है जान बचाने की कोशिश कर रही हूं और हमें पीने के लिए पानी ढूंढना होगा उसके बाद डीन स्विमिंग करने चला जाता है और एमा उसे देखने लगती है दूसरी तरफ होटल में मिस्टर क्रिश्चियन सेन एमा और डीन के बारे में उनके पेरेंट्स को बताते हैं कि पुलिस उन्हें ढूंढ रहे हैं और पुलिस को एक छोटी बोट मिली है जिस पर शायद वह दोनों थे फिर जैक कहते हैं कि अगर पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है तो हम किसी प्राइवेट रेस्क्यू टीम को काम पर लगा सकते हैं पर मिस्टर क्रिश्चियन सेन कहते हैं कि पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है और वह जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढ निकाल लेंगे वहीं हम देखते हैं कि एमा पीने के लिए पानी ले रही है तभी उसे अजीब सा कुछ महसूस होने लगता है उसे लग रहा होता है कि उसके आसपास कोई है और उसे देख रहा है तो वो घबराकर वहां से चली आती है इसके बाद दोनों मिलकर धूप से बचने के लिए पत्तों से एक छोटी सी झोपड़ी तैयार करते हैं और थोड़ी देर बाद एमा समुद्र के किनारे बड़ा करके एसओएस लिखती है ताकि रेस्क्यू टीम अगर यहां से गुजरे तो वो उन्हें मिल जाए फिर दोनों को जो भी इस आइलैंड प खाने लायक मिलता है वो ढूंढ के खाने लगते हैं और डीन को केले का एक पेड़ मिलता है तो वो तोड़ के दोनों पेड़ भर के खाते हैं अब इस आइलैंड में गर्मी बहुत होती है और एमा फुल पैंट नहीं पहन सकती और वो पैंटी पहन कर भी नहीं रह सकती तो वो अपनी फुल पैंट को काट के शॉर्ट कर लेती है इसके बाद एमा देखती है कि डीन उस झोपड़ी में आकर सो रहा है तो वो भी उसके पास आकर सो जाती है तभी अचानक डीन एमा की तरफ मुड़ता है और उस पर हाथ रख देता है पर एमा को यह अच्छा लगता है और वह कुछ नहीं कहती फिर अगले दिन जब एमा वाटरफॉल में नहा रही होती है तब डीन आकर उससे सन स्क्रीम मांगता है तो एमा डीन को कहती है है कि मैं यहां नहा रही हूं तुम दूसरी तरफ जाओ तो डीन कहता है कि तुम ही ने तो मुझे यहां पहरेदारी करने के लिए कहा है यह सुनक एमा कहती है कि इस आइलैंड में कोई और भी है इसलिए मैंने कहा था उधर होटल में बर्ब एमा को लेकर बहुत परेशान थी और न्यूज़ में यह बताया जा रहा था कि एमा और डीन के गायब होने की केस अब ऑफिशियल हो गई है और अब पुलिस को लगता है कि वह दोनों मर चुके हैं और अब वह उनकी लाश ढूंढ रहे हैं और फिल तैयार हो रहा था घर जाने के लिए क्योंकि एमा की छोटी बहन स्टेसी घर में अकेली है पर बारबरा अभी भी घ राई हुई है तो फिल बर्ब से कहता है कि एमा मिल जाएगी और यह कह के वह उसे गले लगा लेता है जिसके बाद अगले दिन जैक बर्ब के साथ हेलीकॉप्टर लेकर एमा और डीन को ढूंढने निकल पड़ता है और वही आइलैंड में थोड़ी देर के बाद रात होने वाली है और एमा डीन को बता रही होती है कि वह अपने परिवार को बहुत याद कर रही है तभी डीन को वहां पर किसी इंसान की खोपड़ी मिलती है तो एमा उसे देखकर बहुत डर जाती है और कहती है कि यह भी हमारी तरह शायद यहां फंस गया होगा और इसकी यह हालत हो गई और अब हमारी हालत भी शायद इसी के जैसा हो जाए का पर डीन उसे कहता है कि यह शायद कोई मछुआरा या फिर कोई स्मगलर होगा जो यहां आकर मर गया था लेकिन हमारे पीछे हमारे पेरेंट्स हैं और हम यहां अकेले नहीं हैं और उसे विश्वास दिलाता है कि अगर हम एक दूसरे के साथ ऐसे ही देते रहेंगे तो हम यहां कभी नहीं मरेंगे और एक दिन हम जरूर घर वापस जाएंगे और यह कहने के बाद वह एमा को किस करने लगता है एमा पहली बार किसी को किस कर रही थी और उसे अच्छा भी लग रहा था और अब रात भी हो गई थी फिर क्या होना था डीन सारी हदें तोड़ देता है और आइलैंड में एक तूफान आता है और इस इस तूफान को एमा पहली बार एंजॉय करके बहुत खुश थी फिर सुबह होने के बाद एमा जाग कर देखती है कि डीन यहां नहीं है तो व डीन को पुकारने लगती है पर वह उसे नहीं मिल रहा था तो एमा बहुत घबरा जाती है और उसे ढूंढने के लिए जंगल में चली जाती है और थोड़ी दूर आगे जाकर वह देखती है कि डीन एक गड्ढा खोद रहा है तो एमा को समझ नहीं आ रहा था कि डीन यह क्यों कर रहा है तभी अचानक एमा गिर जाती है और उसे घुटने पर चोट लग जाती है जिसके बाद डीन तुरंत उसकी चोट को ठीक करने लगता है और उसे कहता है कि तुम्हें कुछ नहीं होगा फिर वो दोनों वाटरफॉल में नहाने लगते हैं और यहां डीन एमा को बताता है कि उसकी मां एक कार एक्सीडेंट में मर गई थी और एमा उसकी बातों को अच्छे से सुनने लगती है फिर थोड़ी देर बाद वहां बारिश होने लगती है और डीन उसमें मस्ती करने लगता है और एमा उसे देखकर खुश हो रही होती है जिसके बाद दोनों बारिश में डांस करने लगते हैं और डीन एमा की बालों में एक फूल लगा देता है अब एमा डीन से कहती है कि मुझे फिर से तूफान के मजे लेने हैं फिर डीन एक बार फिर से तूफान लाने की तैयारी शुरू कर देता है वहीं अब न्यूज़ में बताया जाता है कि एमा और टीन के लापता होने की एक महीना गुजर चुका है और पुलिस को लगता है वह अब जिंदा नहीं रहे इसलिए पुलिस ने उन्हें ऑफिशियल ढूंढना बंद कर दिया है पर एमा के दोस्त को अभी भी लग रहा है कि एमा और डीन अभी भी जिंदा है और बर्ब को भी वैसा ही लगता है और वह जैक के साथ हेलीकॉप्टर लेक अपनी बेटी एमा को ढूंढने फिर से चली जाती है और उन दोनों को अच्छे से ढूंढने के लिए सबको पर्ची बांट रहे होते हैं जिन परे एमा और डीन के बारे में जानकारी दी हुई थी यह सब कुछ करने के बाद जैक बर्ब से कहता है कि उन्होंने सब करके देख लिया पर फिर भी एमा और डीन नहीं मिल रहे हैं अब शायद घर वापस लौट जाना चाहिए यह सुनकर बारबरा उदास हो जाती है और घर चली जाती है दूसरी तरफ डीन एमा को हरी रोशनी के बारे में बता रहा होता है जिसके बारे में उसकी मां ने उसे बताया था और वह बताता है कि वह रोशनी सूरज के डूबते समय दिखती है पर डीन ने उस रोशनी को आज तक कभी नहीं देखा है अब यहां उन्हें कुछ और हफ्ते बीत जाते हैं और दोनों आईलैंड के खूबसूरत एनवायरमेंट के मजे लेने लगते हैं वो समुद्र में नहाते हैं और बहुत मजे करते हैं और ऐसे ही वो एक दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं और जब भी उनका मन करता है तो वह तूफान और भूकंप के मजे लेते रहते थे अब यह सब कुछ होने के बाद एमा डीन से पूछती है कि तुमने पहली बार कैसे किया था और वह कौन थी तो डीन बताता है कि जब मैं स्कूल में था तब मेरा एक दोस्त थी जो मुझसे उम्र में बड़ी थी अब डीन जानता था कि एमा की यह सब कुछ पहली बार थी तो वह पूछता है तुम्हें कैसा लगा तो वह बताती है कि अच्छा था लेकिन तूफान की वजह से गलत जगहों पर रेत चली गई इसके बाद एमा कहती है कि मुझे और एक्सपीरियंस करनी है तो डीन कहता है कि ठीक है अब आगे हम देखते हैं कि दोनों जंगल में जाते हैं कुछ फल लाने के लिए और डीन थोड़ी आगे जाकर फल तोड़ने लगता है तभी अचानक उन्हें एक प्लेन की आवाज सुनाई देती है तो दोनों खुली जगह की तरफ भागने लगते हैं और डीन जल्दी से आकर उस प्लेन को सिग्नल देने के लिए एमा की बैग में फ्लेयर गन ढूंढने लगता है पर उसे वो नहीं मिलती लेकिन तब तक वो प्लेन उनसे बहुत दूर चली जाती है फिर एमा फिर से उस फ्लेयर गन को ढूंढने लगती है पर उसे भी नहीं मिलती तो एमा को लगता है कि उस आइलैंड पर कोई और भी है जो उनके चीजें चुरा रहा है है फिर आगे हम देखते हैं कि कुछ दिन और बीत गए हैं पर उनके ऊपर से अब तक सिर्फ एक ही प्लेन गुजरा है और कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया है दोनों झोपड़ी में बैठ के बात करने लगते हैं कि उन्हें अब घर वापस जाने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए और यहां जंगल में पूरी तरह एक दूसरे के साथ बिताने का फैसला कर लेना चाहिए तभी अचानक डीन को किसी जानवर की आवाज आती है तो डीन जंगल में जाता है उस जानवर को ढूंढने के लिए तो एमा को डीन की चिंता होने लगती है तो वह भी उसके पीछे चली जाती है और वही डीन जैसे ही थोड़ा आगे जाकर देखता है तो वहां एक ब्लैक पैंथर होता है जिसे देखते ही वह भागने लगता है और भागते भागते काफी दूर जाने के बाद वह अचानक जमीन पर गिर जाता है और एमा भागती हुई जब डीन के पास पहुंचती है तो वह देखती है कि डीन के पास खून से लथपथ एक चाकू है और उसने एक ब्लैक पैंथर को मार दिया है फिर आगे हम देखते हैं कि एमा और डीन के सभी दोस्त और पेरेंट्स उनके बिना ही अपनी जिंदगी की शुरुआत कर लेते हैं और यहां एमा और डीन ने भी आइलैंड पर जीना सीख लिया है और इधर ही अपनी जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया है क्योंकि उन्हें जो उम्मीद थी कि उन्हें कोई बचाने आएगा वह भी अब खत्म हो चुकी थी उन्होंने शिकार करना भी सीख लिया है और यहां पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं और सभी उम्मीदें छोड़कर खुशी से एक दूसरे के साथ देते हुए दिन गुजारने लगते हैं फिर एक दिन एमा उल्टियां करने लगती है तो डीन यह देखकर उसे पूछता है कि क्या तुम प्रेग्नेंट हो तो एमा कहती है कि नहीं उल्टियां बस ऐसे ही हो गई हैं इसके बाद एमा अच्छा महसूस करने के लिए डीन के साथ लेट जाती है पर जब वह दोनों बात कर रहे होते हैं तभी एमा की खोई हुई चीजें ऊ ऊपर से गिरने लगती है और जब वह दोनों ऊपर देखते हैं तो वहां पेड़ पर एक बंदर होता है जो उनके सामान फेंक रहा होता है और वह देखते हैं कि बंदर के हाथ में वो फ्लेयर गन भी है जो डीन को उस दिन नहीं मिला था तो उस बंदर को एमा एक केला दिखाती है तो वो गन नीचे फेंक देता है जिसके बाद उन्हें ऊपर से एक हेलीकॉप्टर की आवाज आती है तो वह भागते हुए खुली जगह पर आते हैं और एमा गन लोड करके फायर करती है तो वह हेलीकॉप्टर वाले उन्हें देख लेते हैं जिसके बाद वहां से उन्हें रेस्क्यू कर लिया जाता है और अब फाइनली दोनों तीन महीने के बाद वापस आ जाते हैं और एयरपोर्ट पे एमा और डीन के दोस्त और पेरेंट्स उनसे मिलकर बहुत खुश हो जाते हैं जिसके बाद दोनों के पेरेंट्स उन्हें अपने-अपने घर लेकर चले जाते हैं अब घर आने के बाद डीन उसी रात को एमा से मिलने जाता है और वह बात करते हैं कि घर वापस आकर कितना अजीब लग रहा है और यहां डीन एमा को किस करने वाला होता है पर एमा नहीं करती और कहती है कि हर 10 मिनट में उसके पेरेंट्स उससे मिलने आ रहे हैं अब शायद तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए और कहती हैं कि हमारे आने की खुशी में मेरे पेरेंट्स ने एक पार्टी रखी है तो तुम्हें भी आना है फिर अगले दिन पार्टी पे सब जमा होते हैं और एमा के पेरेंट्स सबको कुछ कहने लगते हैं उनके बच्चों के वापस आने पे इसके बाद स्टेसी डीन से पूछती है कि तुम सबके साथ क्यों नहीं हो तो डीन कहता है कि मुझे सबसे घुलना मिलना अच्छा नहीं लगता इसके बाद डीन एमा को उसके साथ आने के लिए इशारा करता है पर एमा नहीं आती और उसे अनदेखा कर देती है और यह देखकर डीन पार्टी से चला जाता है इसके बाद सभी चीजें पहले की तरह हो जाती हैं और एमा आइलैंड से वापस आने पर वह बहुत फेमस हो जाती है पर डीन अभी भी अकेला ही रहता है और जब भी एमा और डीन एक दूसरे के पास से गुजरते हैं तो वह बस एक दूसरे की तरफ ही देखते हैं फिर कुछ दिन बाद एमा डीन को कॉल करती है पर डीन कॉल नहीं उठाता उसके बाद हम देखते हैं कि एमा के रूम में स्टेसी जाती है और उसे कहती है कि तुम्हारे लापता हो जाने के बाद हमने तुम्हें बहुत मिस किया और मॉम डैड भी बहुत परेशान थे हमने तो सोच लिया था कि शायद हमने तुम्हें बिल्कुल खो दिया है लेकिन आज हम सब अच्छे से एक साथ हैं और बहुत खुश है फिर एमा स्टेसी से कहती है कि तुम मेरी बहुत अच्छी बहन हो और फिर वह दोनों एक साथ प्रोम पार्टी में जाने का डिसाइड करते हैं दूसरी ओर हम डीन को देखते हैं जो अपनी मां के कब्र पर जाता है और अपनी मां को मिस करते हुए बहुत रोता है अब प्रोम पार्टी की रात डीन टीवी देख रहा होता है तो उसके पिता उसे पूछते हैं कि क्या पार्टी में तुम मेरे कोर्ट पहनकर जाना चाहोगे दूसरी तरफ एमा पार्टी में अपनी बहन के साथ पहुंच गई थी जिसके बाद लिज उसके पास आती है और एमा को एक सरप्राइज देने के लिए आगे ले जाने लगती है और तभी एमा देखती है कि बाहर बारिश में डीन कोर्ट पहन के खड़ा है और एमा का इंतजार कर रहा है यह देखकर एमा आइलैंड की वो सब कुछ याद करने लगती है इसके बाद पार्टी से बाहर आकर एमा डीन के पास जाती है और यहां दोनों बहुत खुश होते हैं और किस करने लगते हैं और इसी सीन के साथ यह कहानी यहीं पर खत्म हो जाती है