The Monster Who Love Me - 1 in Hindi Love Stories by sheetal Kharwar books and stories PDF | The Monster Who Love Me - 1

Featured Books
Categories
Share

The Monster Who Love Me - 1

""" दिल्ली,,,!!!






"" दिल्ली के पोर्श एरिया मे एक बोहत बड़ा और शानदार विला था,,, """ जो बोहत ही खूबसूरती से सजा था,,, """ देश के सभी रहिस और ऊँचे घराने के लोग वहां की पार्टी अटेंड करने आए थे,,, """ एक लड़की जो वहां सभी तैयारियां देख रही थी जिसने एक रेड कलर की सादी पहनी थी उसके कानो मे छोटे से गोल्ड के एयरिंग जिन मे डायमंड लगा था गले मे एक बोहत ही खूबसूरत मंगलसूत्र जिस पर वियोम लिखा था,,, """ चेहरा खूबसूरत बेदागी गोरा,,, "".बाल गहरे ब्राउन और रेडीश कलर के लम्बे जिन्हे एक क्लेचर से सेट किया था,,,, "" सभी लोगो की नजर उस लड़की पर जा रही थी पार्टी के मर्द उसे ललचाई नजरों से देख रहे थे और पार्टी की ओरते उसे जलन की नजरों से देख रही थी,,,,!!!




""" उस लड़की का नाम था रिशा मल्होत्रा,,,""" रिशा पार्टी की सभी अरेंजमेंट देख एक जगह जाके पानी पिने लगती है तभी एक सर्वेट आके रिशा क़ो देख केहती है,,, """ मेम आप कब से कामो मे लगी है आपने सुबह से कुछ खाया भी नहीं है आप कुछ खा तो लीजिये,,, """ रिशा मुस्कुरा कर कहती है कोई बात नहीं सोना मे ठीक हु और आज खुश भी हु तुम्हे पता हेना आज वियोम और मेरी 3 शादी की सालगिरह है और मुझे विश्वास है आज उन्होंने ये पार्टी हमारे लिए ही रखी है आज शायद वो मुझे दुनिया के आगे अपनी पत्नी होने का हक़ देदे,,,!!!





""" सोना रिशा की बात सुन मुस्कुरा देती है पर अपने मन मे ही उदासी से कहती है,,, "" काश मेम आप क़ो आपकी ख़ुशी मिल जाये जिसकी आप हकदार है पर शायद ही आपको इस घर मे प्यार और इज्जत मिले,,, """ सोना ये सोच रही थी कि तभी उसे रीशा की आवाज आती है,,,, """ सोना क्या हुआ कहाँ खो गयी,,, "" सोना होश मे अक़ते हुवे कहती है,,, """ कुछ नहीं मेम आप यहाँ रेस्ट कीजिये हम पार्टी मे आए गेस्ट की खातिरदारी करते है,,, """ ये बोल सोना वहां से चली जाती है और रिशा अपनी तरसती आँखों से सीढ़ियों के ऊपर देखने लगती है,,,!!!





"""कुछ ही देर में सीढ़ियों से वियोम मल्होत्रा नीचे उतरता है,,,""" उसकी डॉमिनेटिंग पर्सनैलिटी किसी भी लड़की को उसका दीवाना कर दे उसका हैंडसम चेहरा किसी फिल्म स्टार से कम नहीं था बॉडी किसी बॉडीबिल्डर की तरह थी,,, """ उस ग्रे कलर के सूट मे वो किलर लुक दे रहा था,,, """ रिशा की आँखे भी वियोम क़ो देख चमक गयी थी,,, """ सभी रिपोर्टर्स एक-एक करके वियोम मल्होत्रा से सवाल करने लगते हैं,,,. """ वहीं दूर बैठे वियोम के मां-बाप उसे खुशी से देख रहे थे और उन्ही के साथ बैठी वियोम की इकलौती बहन भी उसे बड़े ही कॉन्फिडेंट और प्राउड के साथ देख रही थी,,,, """"वियोम के पिता मिस्टर अमृत मल्होत्रा वियोम की मां सुषमा मल्होत्रा को देख कहते हैं,,,!!!






"", सुषमा जी, व्योम को आज हमें देखकर बड़ी खुशी हो रही है,,,""" हमने जो छोटा सा बिजनेस स्टार्ट किया था, आज हमारे बेटे ने उसे दुनिया के सबसे नंबर वन पोजीशन पर लाकर खड़ा कर दिया है,,, """ ये सुन सुषमा जी मुस्कराते हुवे कहती हैं,,,, """ और नहीं तो क्या, बेटा मेरा जो है,,,,""" देखना, एक दिन ये दुनिया में अपना झंडा गाड़ देगा,,, """ये सुन अमृत जी भी हंसने लगते हैं,,,""" तभी समीरा कहती है, पर पापा, भाई को अब किसी अच्छी और रईस बैकग्राउंड की लड़की से शादी करनी चाहिए। कब तक वो उस अनाथ लड़की के रिश्ते में बंधे रहेंगे,,, """ये सुन सुषमा जी भी मूंह बनाकर कहती हैं, हाँ, तू सही कह रही है, मैं आज ही तेरे भाई से बात करूंगी,,,,. """आज इस पार्टी में मशहूर बिजनेसमैन की बेटी रिया कपूर भी आई है,,, ""उसी से मैं वियोम का रिश्ता तै करूंगी,,!!!! 





""यह सुन समीरा भी मुस्करा देती है और अमृत भी मुस्करा कर सुषमा को देखने लगते हैं,,,. ""कुछ ही देर में एक रिपोर्टर वियोम से कहता है,,,,""" सर आपने आज इतना बड़ा अवॉर्ड हासिल करा है,,,, """ द ग्लोबल अचीवमेंट अवॉर्ड हर बिजनेसमैन का सपना होता है और इतनी छोटी उम्र में आपने इस अवॉर्ड को हासिल किया है,,, """ तो आप क्या कहना चाहेंगे अपनी इस कामयाबी के पीछे? क्या किसी औरत का हाथ है?,,,'""" जैसा कि सभी मर्दों के साथ होता है,,, """ ये सुन वियोम अपने हाथों में एक वाइन का गिलास घुमाते हुए उस रिपोर्टर को देखते हुए मुस्कान से कहता है,,,,  """"वियोम मल्होत्रा की ज़िंदगी में सिर्फ उसकी मेहनत उसके पीछे है और कोई नहीं,,,. """ये बोल वो रिपोर्टर के सभी सवालों के जवाब देने लगता है,,,!!!!






"" वही ये सुन रिशा का दिल कहीं ना कहीं टूट जाता है लेकिन वो अपनी हिम्मत नहीं हारती और खुद में ही कहती है,,,. """ कोई नहीं रिशा आज नहीं तुझे दुनिया के आगे नाम मिला तो क्या हुआ, तू है तो उन्हीं की पत्नी और ये बात तो कभी कोई नहीं बदल सकता,,,, """ जब तक वियोम तेरे साथ हैं वो सिर्फ तेरे हैं,,, """ जिस दिन वियोम ने मुझे किसी और के लिए छोड़ दिया उस दिन मैं इस रिश्ते से हार मान लूँगी,,,,. """"रिशा ये सोचते-सोचते रोने लगती है और वहीं पार्टी के कोने में जाकर बैठ जाती है,,,. """सभी लोग पार्टी एंजॉय कर रहे थे,,,""" वियोम अपने सभी रिपोर्टर्स के जवाब देकर अपने मां-बाप के पास आता है और उनसे भी कुछ बातें करने लगता है,,,, """ कि तभी सुषमा जी उसे रिया कपूर से मिलाती हैं जो अपने पिता पुलकित कपूर के साथ आई थी,,,, """ रिया कपूर वियोम को देख अपनी ललचाई आँखों से उसे घूरने लगती है,,,!!!






"" वियोम भी रिया की आँखों मे डिजायर को समझ पा रहा था,,,. """कुछ ही देर में पार्टी खत्म हो जाती है। रिशा सभी कामों को देख ऊपर की तरफ जाने लगती है कि तभी उसे एक कमरे से आवाज आती है,,,. """जो किसी लड़की के बुदबुदाने की थी,,,. "" वो जल्दी से उस कमरे के पास जाती है क्योंकि वो और किसी का नहीं वियोम और रिशा का ही कमरा था,,,,  """ रिशा उस कमरे का गेट हल्का सा खुला देख उसके अंदर देखती है तो वियोम बैड पर लेटा था,,, """ उसकी शर्ट के सारे बटन खुले थे और रिया उसकी चेस्ट पर हाथ फिराते हुए उसकी गर्दन पर किस कर रही थी,,, """ और वियोम की आँखें बंद थी,,, """ ये देख रिशा के पैरों तले ज़मीन निकल जाती है और वो लड़खड़ाते कदमों से पीछे को गिर जाती है,,,!!!





""" तभी सोना वहां आके रिशा क़ो संभाल लेती है और वहां सुषमा जी भी आजाती है जो रिशा क़ो पकड़ थोड़ा दूर लेजाके उसके गाल पर थपड़ मार कहती है,,, """ तेरी हिमत कैसे हुयी मेरे बेटे के करीब जाने की जानती हेना तेरी औकात क्या है इस घर मे,,,  """ रिशा अपने टूटे दिल के साथ सुषमा जी की ये सारी कड़वी बाते सुन रही थी,,,,. """ सुषमा जी फिर चीला कर कहती है,,,. "" तुझे क्या लगा था की वियोम के दादा क़ो इम्प्रेस कर तू इस घर की मालकिन बन जायगी,,,. """ अरे तुझे जैसी अनाथ क़ो हमने तीन साल तक पाला वो ही हमारा एहसान समझ और वैसे भी तूने देख ही लिया ना की मेरा बेटा अब किसी और के साथ आगे बढ़ रहा है तो अच्छा है तू यहाँ से निकल जा समझी,,,!!!






""" ये बोल सुषमा जी रिशा क़ो खिंचते हुवे मैंशन के बाहर निकाल देती है,,, """ सोना जो लाचारगी से ये सब देख रही थी पर कुछ कह नहीं पायी क्युकी उस पर अपने परिवार की जिम्मेदारी थी और ये जॉब उसके लिए. बोहत जरुरी थी,,,, """ सुषमा जी रिशा क़ो बाहर धका देके उसके मंगलसूत्र क़ो गले से खिंच लेती है,,,. """ उस मंगलसूत्र के निकलते ही जैसे रिशा की रूह उसके जिस्म से निकल गयी हो वो अपनी दर्द से भरी आँखों से सुषमा जी क़ो देखती है,,, """ और सुषमा जी उसे नफरत भरी निगाहो से घूर अपने कुछ गार्ड क़ो रिशा क़ो बाहर फेकने क़ो बोल अंदर चली जाती है,,,. """ सभी गार्ड्स रिशा क़ो देख एक दूसरे क़ो देखते है किसी की भी हिमत नहीं थी की वो रिशा क़ो हाथ भी लगाए,,,,.!!!





""" तभी एक बॉडीगार्ड रिशा के पास आता है,,,, """ जो वियोम का खास बॉडीगार्ड था जो हर वक्त उसके साथ रहता है,,, """ और एक दोस्त भी था,,,, """ सम्राट राणा,,,, """" सम्राट रिशा के पास जाके कहता है,,, """ मेम प्लीस आप आइये मे आपको कही छोड़ देता हु,,,, """ रिशा सर उठा के अपनी दर्द भरी आँखों से सम्राट क़ो देखती है और टूटी आवाज मे कहती है,,,,. """ नहीं भईया ये मेरा सफर है मे खुद इस सफर क़ो तेय करुँगी ये बोल वो धीरे कदमो से बाहर निकल जाती है,,,, """ रिशा मेंशन से निकल काफी दूर आ चुकी थी। वो पैदल एक सुनसान रास्ते पर चलती चली जा रही थी,,, """ उसकी आंखों से आंसू जैसे बारिश की बूंदों की तरह बहे जा रहे थे और शायद उसके दर्द को देख आज आसमान भी खुद रो पड़ा था,,,, """" और कुछ ही पल मे जोर से बारिश होने लगती है,,, """रिशा भीगते हुए एक बहुत ही बड़ी नदी के आगे आकर रुकती है, जहां से नीचे काफी तेज़ी से पानी बह रहा था,,,,""" रिशा एक नजर पीछे मुड़ उस सुनसान रास्ते को देखती है और फिर अपनी आंखें बंद कर उस गहरी नदी में छलांग मार देती है,,,,!!!!







To be continue ❤️🤗



Hello, "दोस्तों,,,,""".  क्या होने वाला है कहानी में आगे क्या रिशा ने सच में अपनी सांसे छोड़ दी है क्या रिशा की कहानी यहीं तक थी क्या वियोम को कभी रिशा के लिए प्यार महसूस होगा क्या होगा जब वियोम को पता चलेगा,,,,""" रिशा की मौत के बारे में,,,, """" जानने के लिए जुड़े रहिए इस कहानी के साथ और अगले भाग के लिए कमेंट करना ना भूलिएगा,,, """धन्यवाद 🌸✨🌸❤️✨❤️✨❤️✨❤️✨❤️✨❤️✨❤️✨❤️