Quotes by Sunita bhardwaj in Bitesapp read free

Sunita bhardwaj

Sunita bhardwaj

@124suradhey


"sabr"

Sabr is not easy
sabr is Tears
sabr is filling alone
sabr is tolerating insults
sabr is smiles 😊 covering tears
sabr is waiting for the response of God
Sunita bhardwaj _


- Sunita bhardwaj

रिश्ता वहीं खूबसूरत हैं जो,
समय और दूरी की आग को भी,
सहकर रौशन रहे।
अगर जज्बात साफ है तो,
एक दिन समय भी मुस्कुराता हैं।
Sunita bhardwaj _

- Sunita bhardwaj

Read More

"श्री कृष्ण कहते हैं"।

रिश्ता वही मजबूत होता हैं
जो शब्द के बिना भी समझ आता हैं।
खामोशी भी कभी_कभी दोस्ती की
सबसे गहरी भाषा होती हैं।
Sunita bhardwaj _
- Sunita bhardwaj

Read More

नींद उसी की गहरी होती हैं
जिसका दिल हल्का हो।
शुक्रिया बोलकर
आज के दिन को
अलविदा कहो
ताकि रात सुकून से गुजरे।
_Sunita bhardwaj_
- Sunita bhardwaj

Read More

"श्री कृष्ण कहते हैं"_

मुस्कान से दिन की शुरुआत करो,
चाहे बादल हो या धूप,
रौशनी तुम्हारे अंदर से निकलती हैं।
_Sunita bhardwaj_
- Sunita bhardwaj

Read More

"श्री कृष्ण कहते हैं"_

जो मिला उसका शुक्रिया
जो गया उससे सबक और
जो आने वाला ह उसके लिए उम्मीद रखो।
बस इसी में जीवन की सुंदरता हैं।
💞🙏राधे राधे🙏💞

_Sunita bhardwaj_



- Sunita bhardwaj

Read More

कोई वादा कर भी लें, तो निभाना मुश्किल हो जाता हैं,
जिंदगी के रास्ते पर हर मोड़ बदल जाता हैं।

हम तो एक छोटे से वादे पर उमर गुजार देते हैं,
और कुछ लोग.... वही वादा करके भूल जाते हैं।

वादों की अहमियत सिर्फ लफ्जों में नहीं होती,
वो तो दिल से बनती हैं... और दिल से ही टूटती हैं।
Sunita bhardwaj


- Sunita bhardwaj

Read More