Quotes by Arkan in Bitesapp read free

Arkan

Arkan

@arkan1905
(10.4k)

🍂🍂

ताअल्लुक़ की नई इक रस्म अब ईजाद करना है

न उस को भूलना है और न उस को याद करना है

~ हुमैरा राहत

🍂🍂

🍂🍂


"सफलता एक सार्वजनिक उत्सव है, जबकि असफलता एक व्यक्तिगत शोक"


हारे हुए लोग कहाँ जायेंगे?
हारे हुए लोगों के लिए
कौन दुनिया बसाएगा ?
उन पराजित योद्धाओं के लिए,
तमाम शिकस्त खाए लोगों के लिए।


🍂🍂

Read More

🍂

बातें किताबों से पहले पैदा हुईं। शायद हमारे आस-पास बातों से पुराना कुछ भी नहीं। जब किसी ने पहली बार बातों को सहेज के रखा होगा, तब कहीं जाकर पहला पन्ना बना होगा — और उन पन्नों से किताबें। इसीलिए ज़िंदगी को समझने के लिए किताबें ही नहीं, बातें भी पढ़नी पड़ती हैं — वो बातें जो कही गईं और वो भी जो बग़ैर कहे, चुप्पी में बयान हो गईं।

कभी-कभी लोग छूने से नहीं, बल्कि बातों से ज़्यादा करीब आ जाते हैं — इतनी करीब जहाँ छूकर पहुँचना भी मुमकिन नहीं। किसी बातचीत की शुरुआत कहाँ जाएगी, ये किसी को नहीं मालूम होता। एक बात से दूसरी बात निकलती है — कभी बहुत दूर जाती है, कभी रास्ते में ही रुक जाती है।
बातें वैसी ही ज़रूरत हैं जैसे सांस या धड़कन |


🍂🍂

Read More

कुछ तो खोया है उसने भी मेरी तरह🥲

मैंने चाहत गवाई तो उसने बेहद चाहने वाला ❤️

बड़े हो चुके होने का एहसास दिला के
जिंदगी, झिंझोड़ देती है ।

बचपन तब ही ख़त्म हो जाता है जब,
माँ डाँटना छोड़ देती है..।।

Read More

स्वभाव यूं ही नहीं बदला हुआ है मेरा,
कुछ हादसों में बेहद तकलीफ़ से गुजरा हूं मैं भी...!😒