Quotes by Bitu in Bitesapp read free

Bitu

Bitu

@bita


सोचते हैं, लिखते हैं, मिटाते हैं,
तब जाकर अल्फ़ाज़ मिलते हैं।

जरूरी नहीं टूटे दिल वाले करे शायरी
कभी कभार सांवली सूरत की सादगी
पर भी खूबसूरत गजल बन जाते हैं
Bitu....

Read More

जनाब हर दिन दिवाली जैसा होता हैं,
जब महबूब साथ होता हैं।
और जब तक ना हो उससे बात
तब दिवाली भी नहीं लगती खास।।
- Bitu

Read More

जब कोई मोहब्बत में महबूब
को मानने लगे खुदा,
तब खुदा अपना वजूद बचाने के लिए
कर देता हैं उन्हें जुदा ।
- Bitu

बहुत भीड़ हैं इन मोहब्बत के रास्तों में,
जो एक बार बिछड़ गया
वो फिर कभी नहीं मिला...
- Bitu

रखना हैं आपके लिए उपवास,
लेकर आना कोई उपहार।
करना हैं चांद के साथ आपका दीदार,
मत करवाना ज्यादा इंतजार।
सात जन्म की नहीं कहती पर,
इस जन्म में जरूर निभाना मेरा साथ।
दुआ है सलामत रहे मेरी मांग का सिंदूर
मुझसे लंबी हो उम्र आपकी जनाब।

Read More

आजकल मेरी जिंदगी और मातृभारती
आधी अधूरी चल रहे है,,,,,
लगता हैं बस कुछ दिन में हमेशा
के लिए रुक जाए गे....

बेदर्द दिलों की दुनियां में
सुनता नहीं फरियाद कोई,
खूब हंसते हैं लोग यहां
जब होता हैं बरबाद कोई।।
- Bitu

पुरानी होकर भी जनाब तुमसे
ये मोहब्बत खास होती जा रही हैं,
मोहब्बत बेशर्म हैं जो बेहिसाब
होती जा रही हैं।।
- Bitu

Read More