Quotes by Bitu in Bitesapp read free

Bitu

Bitu

@bita


बंद कमरे में मोहब्बत बेशक उससे कम किया करो ,
पर अपनी बीवी को सरेआम जलील ना किया करो ।

अच्छा मां आ गई बाद में 🤙 कॉल करती हूं कहने वाली जब
अच्छा मां वो आ गए 📱 phone रखती हूं
कहने लगे
तब मोहब्बत के रिश्ते मुकम्मल हो जाते हैं।

Read More

जो लगा हैं खुद के सपने पूरे करने में
मत देखो उसको अपना बनाने के सपने ,
किताबों से मोहब्बत करने वाले से कैसी मोहब्बत,
वक्त जाया नहीं करेगा वो तुम्हारे दिल को समझने में।

Read More

मां बनकर अहसास ये हुआ
मां का होना कितना जरूरी है,
और मां होना कितना मुश्किल???

लिखना नहीं आता पर लिखने का शौक रखती हूं,
आपसे चोरी चुपके आप को ही लिखती हूं ।
जिंदगी नहीं लिखी गई अल्फाजों में
इसलिए मेरी जिन्दगी का नाम ही ‘जनाब’ लिखती हूं ।

Read More

जिस औरत को समझते समान,
वो हर मुकाम पर पा रही सम्मान।

समझते हैं पांव की जूती जिस औरत को,
चूमा जाता हैं मोहब्बत में उसी के पांव को ।

Read More

कभी हर कीमत अदा करके पाना चाहते थे जिसे,
आज अगर वो मुफ्त में मिले तो भी कबूल नहीं हमें।

दुनिया भर के दर्द 😔😥तकलीफ़ देने
का हक मिल गया तब से आपको,
जनाब मैंने मेरी
🌎दुनियां मान लिया जब से आपको । ।

Read More

अपना नजरिया रखती हैं नज़र..
इशारों में सब समझा देती हैं नज़र

शर्म में झुक जाती हैं नजरे,
गुस्से में दिखाई जाती हैं आंखे।

नज़र से नजर मिले तो हो जाती हैं मोहब्बत,
बंद आंखों से की जाती हैं इबादत।

नज़रे चुरा कर नज़रे करतीं हैं अनदेखा,
नजरअंदाज करके नजरे देती हैं धोखा।

Read More

चंद दिनो की मेहमान हूं मान लिया करो मेरी
कह कह कर सास जवानी खा गई बहु की सारी....