Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


चांद की चांदनी हो या
आसमान के सितारे,
मुझे लगते हैं सिर्फ मेरे दोस्त प्यारे,
इनके संग रहने की वजह है न्यारे।
सभी दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं
🎊 imran 🎊

Read More

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे
🤲 imran 🤲

Read More

ये हवा आपकी हंसी की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
ख़ुदा सलामत रखे आपकी हंसी को,
क्युकी आपकी खुसी हमे ज़िंदगी देती है.
💞 imran 💞

Read More

जब भी दिल आपको याद करता है ,
ये दिल सच्ची खुशी महसूस करता है,
डरता है कि छूट न जाये साथ आपका,
इसलिए आपको पाने की दुआ करता है
🤲 imran 🤲

Read More

ऐसा क्या कह दूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए
🤲 imran 🤲

Read More

छुपा के रखना है ये इश्क का राज़ दिल में, खुले आसमान तले खिलने से डरता है ये गुलाब खिलने में.
🌹 imran 🌹

तुझको देखूं तो दिल बहक जाता है,
हर बार तेरा चेहरा चांद सा नजर आता है।
तेरी मुस्कान में कोई जादू है शायद,
जो भी देखे तुझको, तेरा हो जाता है
💞 imran 💞

Read More

"देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले
मेरी मैय्यत पर ना आया कोई भी अपना
मेरे कातील हैं मेरी लाश पर रोने वाले"
🥲 imran 🥲

Read More

🥲 imran 🥲

💔 imran 💔