Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया तन्हाई में रोना एक राज बन गया, दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया
💔 imran 💔

Read More

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद
💘 imran 💘

Read More

तुमसे ही मेरी सुबह है, तुमसे ही मेरा हर शाम,
तुम बिन ये जिंदगी है जैसे बेमायने ख्वाब।
तेरे बिना जीने का कोई मतलब नहीं,
तुम ही हो मेरी खुशी और तुम ही हो मेरी रातें
💘 imran 💘

Read More

💔 imran 💔

"देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले
मेरी मैय्यत पर ना आया कोई भी अपना
मेरे कातील हैं मेरी लाश पर रोने वाले"
😂 imran 😂

Read More

तेरे इशारों पर मैं नाचूं क्या जादू ये तुम्हारा है,जब से तुमको देखा है दिल बेकाबू हमारा है।जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है,चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है
💘 imran 💘

Read More

♥️ imran ♥️

मोहब्बत की राहों में दर्द बहुत है,
हर खुशी के पीछे ग़म बहुत है।
तूने छोड़ दिया जिस मोड़ पर मुझे,
उस मोड़ पर आज भी तेरा इंतजार बहुत है
💘 imran 💘

Read More

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी
उसे मेरी कब्र पर दीया मत जलाने देना
वो नादान है यारोअपना हाथ जला लेगी
💔imran 💔

Read More

मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसे
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो या मोहब्बत कैसी
💔 imran 💔