Quotes by Kaushalya in Bitesapp read free

Kaushalya

Kaushalya

@kaushalyabhati


जीवन में कुछ चीज ऐसी होती है
जिन्हें न हासिल करना संभव है
ना छोड़ना मुमकिन है 🫰

Mandor garden 🥰🫰Jodhana

epost thumb

भारतीय संविधान के रचयिता, प्रख्यात विधिवेत्ता, समाज सुधारक एवं सामाजिक न्याय के अग्रदूत 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव

अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं।

बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन कमजोर, पिछड़े वर्ग व किसानों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए समर्पित रहा। इस राष्ट्र के नवनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान के लिए हम सदा उनके ऋणी रहेंगे

Read More

कुछ चीजें हाथों की लकीरों से यूँ फिसल जाती है....

जब खोते है तब कद्र नहीं होती कि "हमने क्या खो दिया"
फिर एक दिन लगता है कि काश उस समय मुठियां भींच ली होती

K. BHATI

Read More

ऐ काश कि जिंदगी का हर सवेरा सच में सूरज सा रोशन होता

हर ढलती शाम ले जाती मन के सारे मलाल अपने साथ

तो हर झोपड़ी भी संगेमरमर के ताजमहल सी होती😊😊

Read More

अंधेरा सच है हमारा, जहां हम खुद से रूबरू होते हैं
रोशनी में हम एक झूठी जिंदगी जीते हैं
पर फ़िर भी अंधेरा हमेशा क्यूं Negativity का symbol रहा

Read More

study motivation 🖤🫶