Quotes by Miska in Bitesapp read free

Miska

Miska

@manishakumari419144


बनारस कासी नगरी 🙏🙏

छोड़ के जो तुम जाओगे
एक दिन तुम नाले में गिर जाओगे 😅

Jony Jony yes papa
apene apene X Y Z ko maro 2 juta

hihihihihihi 😅

बारहवीं खत्म होने के बाद
मेरी जिंदगी की तेरहवीं लग चुकी है 😅

अपने दुश्मन को दुश्मन समझे
ज्यादा बोले तो दोस्ती का दोनों हाथ बढ़ाए
डर लगे तो धक्के मार भाग जाए

अपने जेवर बेच दे मां मुझे उस लड़के से सादी करणी है
पापा के डर से मां से कहकर रो दिया केरती इस तरह उसकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी थी।

एक दिन रिश्ता खत्म हो गया। लड़की बोहोत रोई।
जिसे बोहोत पेयार किया उसी ने जलील किया।

गलती किया थी उस लड़की की बस इतना की बनारस में रहे दिल्ली में दिल लगाया।

बाबू सोना के सिन अपने जिंदगी में नहि चलने दो
लड़के भरोसे के लायक नहीं होते माइंड गेम खेलते ।
कुछ अच्छे होते होगे पैर कोन

Read More

Twinkle Twinkle Little Star
mere X ke toote jaye sare dantt

✨ बनारस ✨
गंगा के तट पर बसा
धूप-धुआँ और दीपों का नगर
हर घाट पर आस्था बहती
हर गलियों में बसता अमर सफ़र
घंटियों की गूँज में मिलता
मन को अद्भुत सा विश्वास
बनारस सिर्फ़ एक शहर नहीं
रूह को छूता पवित्र प्रकाश

पधारों जी हमारा बनारस में

Read More

चुप्पी मेरी महकी ऐसे है
जैसे कभी तुम मेरे थे नहीं

दिल की किताब में छुपा रखा है तुझे
कहीं नज़र न लग जाए गुलाब बना रखा है