Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


आज हवाओं की ये खुशबू
खुद बयाॅ कर रही है
कि ये तेरी गली से होकर गुजरी है
मेरे साथी।।

मीरा सिंह

शत-शत नमन🙏

राम वरने चले है सीता मइया
जनकपुर में शोर हो गया
राम वरने चले है सीता मिया
जनकपुर में शोर हो गया
सावर-सावर है जिनकी सुरतिया
जनकपुर में शोर हो गया
राम वरने चले है सीता मिया
जनकपुर में शोर हो गया
हाथी भी आए , घोड़े भी आए
आई आई अवध से बरतियाँ
जनकपुर में शोर हो गया
राम वरने चले है सीता मिया
जनकपुर में शोर हो गया
हाथों मेें बाण लिए माथे पर टीका
भइया लक्ष्मण गये है मुस्काए
जनकपुर में शोर हो गया
राम वरने चले है सीता मइया
जनकपुर में शोर हो गया।।

मीरा सिंह

Read More

गुरू की कृपा असीम है
गुरू बिन कही न ज्ञान
जीवन का है सार वही
जग के पालनहार। ।

जय श्री नारायण 🙏

मीरा सिंह

आजकल मैं कुछ हिसाब से हूँ
कही खो दिया है मैनें खुद को शायद
इसीलिए मैं अपनी तलाश में हूँ
ये हवाएं ये वादियाँ
शायद कुछ कह से रहे है
क्योंकि तुम भले ही न मानो
पर मैं तुम्हारी हर सांस में हूँ ।।

मीरा सिंह

Read More

पता है तू मेरा नही
मगर फिर भी
तुझे किसी और के साथ देखकर
चिढ़ सी होती है।।

मीरा सिंह

बहुत कोसती रही मैं खुद को
आखिर कमी क्या भी मुझमें
जो तुम मुझे छोड़ गए
फिर याद आया मोहब्बत तो
हमने की थी तुमने नही।।

मीरा सिंह

Read More

अंधेरे में तो अपनी परछाई भी साथ छोड़ देती है
तुम तो इंसान हो
तुम्हारा मुझे छोड़ना तो लाजमी था।।

मीरा सिंह

Read More

जब जीवन में श्रृंगार नही
यहाँ कही मधुमास नही
पल-पल साँसों के पत्ते झड़ते है
ना जीते है ना मरते है
हर पल ये उलझन रहती है
क्यों जीना है जब प्राण नही
आशा की एक किरण आकर
कानों में कुछ कह जाती है
मन पुलकित सा हो जाता है
जीने की राह दिखाती है
फिर जाग उठा साहस सा है
मन में न कही अब भार सा है
उठ मानव तू अब कदम बढ़ा
सूरज सिर पर चढ़ आया है
जीवन जीने का अब तूने
एक नया लक्ष्य सा पाया है।।

मीरा सिंह

Read More

अपने हाथों की लकीरों को
गर तेरे हाथों से जोड़ लेती
तो मैं भी
अपनी तकदीर का रूख मोड़ लेती
मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए था
गर तुम साथ होते तो
जिन्दगी की हर लड़ाई
मैं यूँ ही जीत लेती
गर तुम साथ होते।।

मीरा सिंह

Read More