Quotes by Miss Chhoti in Bitesapp read free

Miss Chhoti

Miss Chhoti Matrubharti Verified

@missschhotti
(194)

#life motivation quotes

कुछ हकीकत छुपी है तो कुछ शब्द को जोड़े है। कहानी काल्पनिक नहीं कुछ सच्ची कुछ मन के ख्वाबों निकले ज़ज्बात से लिखी है।
उम्मीद है पसंद आएगी। ।
link 👇👇👇

https://www.matrubharti.com/book/19973633/dream-ka-mystery

Read More

#अक्सर जो जिंदगी को मंजूर होता है वो हमें मंजूर नहीं होता
और.......
जो हमें मंजूर होता है वो जिंदगी को मंजूर नहीं होता। ।

Read More

#हार तब होती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।।

_miss chhoti

कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।।
- Miss Chhoti

You always said I would find a better boy than you, but man, there is no one better than you.
- Miss Chhoti

न जाने क्यों यह बात कोई नहीं समझता।
न जाने क्यों यह बात कोई नहीं समझता। ।

कुछ नहीं कहना कुछ नहीं सुनना,
बस रोना चाहते हैं, दिल मे दबे ज़ज्बात को बहार निकालना चाहते हैं,
रखने के लिए किसीका कंधा नहीं चाहिए न चाहिए किसी का साथ,
अकेले रहकर अपने आपको संभालना
चाहते हैं, अपने आपको संभालना
चाहते हैं।।

_Miss chhoti

Read More

ये जो आप बार बार पूछ रहे हो, तुम उदास क्यु हो?
अगर बता दिया तो क्या समझ पाओगे?
या फिर सबकी तरह आप भी मेरी बातों को फालतू बोलकर हसीं उड़ाएगे।

मुजे डर लगता हें अनजान लोगों से बात करने से,
मुजे डर लगता है कुछ लोगों के सामने आने से,
अगर बता दिया तो क्या समझ पाओगे?
या फिर सबकी तरह आप भी मुजे बेवक़ूफ़ बोलकर हसीं उड़ाएगे।

नहीं आता मुजे बड़ो की तरह बाते करना,
नहीं आता मुजे लोगों को पहचानना,
अगर बता दिया तो क्या समझ पाओगे?
या फिर सबकी तरह मुजे "आज भी छोटी बच्ची जैसी हो" बोलकर हसीं उड़ाएगे।

नहीं बनती मेरी हर किसीसे,
ना चाहते भी लोग अक्सर मुझसे दुखी हो जाते हैं
अगर बता दिया तो क्या समझ पाओगे?
या फिर सबकी तरह ऊंगली उठा कर चले जाओगे। ।


_Miss chhoti

Read More

#special friend
I have many friends but you are the most special one.

You understand me more than
You also care for me
When you are with me
I have no fear of anyone

Because you are the only one in this world who is always available for me....

#तुम्हारी याद आज भी चहरे मुस्कान ले आती है।।