Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


हमें निंद आएं या फिर न आएं रातों को

मगर तुम शांति से सो जाना !

इश्क़ तो हमने किया है तुमसे

खामखां तुम्हें रातों को क्यूं जागना ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

अकेलापन हर किसी को मेहसूस होता है
चाहे फिर पंछी हों या फिर इंसान
दोनों को तन्हा होने पर दिल को दर्द होता है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

छोड़कर मुझे जाना था तो तुम बगैर बताके चली जाती
मगर जबसे तुम मुझे धोखेबाज़ बोलकर चली गई !
तबसे मेरी जिंदगी जीते जी नर्क (दोजख)बन गई ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

मत तड़पाओ हमें इतना की,हम तेरे इश्क़ में तन्हा मर जाएं !
थोड़ा क़रीब आ जाओ जानूं मेरी ???
जिंदगी की खुशी के लिए,दो चार पल तो साथ जिया जाएं ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

चलिए बारिश का मज़ा लिया जाएं !
कोई नहीं साथ हमारे ??
फिर भी अकेले अकेले मुस्कुराया जाएं ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "😀🤣🤣😁

Read More

थोड़ा सा उजाला देखकर मैं खुश हो गया !
में भूल गया था कि ???
ऐ पलभर की खुशी है पूरी जिंदगी की नहीं ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

भीगा भीगा बदन तेरा, जिस्म तेरा ग़ुलाब🌹

अगर छू लूं तूझे में तो ???

तूं मुर्झा जाएं 🥀

इसीलिए तो तुझसे दूर रहेता हूं मैं जनाब ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

कभी-कभी हमें अपने ख्वाबों से बहार निकलना भी ज़रूरी है !

अगर हमें जिंदगी जीना है तो ???

हकीकत का सामना करना भी ज़रूरी है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

अंधेरों को ही हमने अपना आशियाना बना दिया !
जबसे उजालों ने साथ हमारा छोड़ दिया ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

हर इंसान के दों पहलू होते हैं

एक अच्छा इंसान और दुसरा बुरा इंसान

किंतु हर इंसान की आदत होती है अपनी अच्छाइयां बताते हैं

और अपनी बुराइयां छुपाते हैं !

मगर हम ऐसे इंसान नहीं है हम अपने दोनों पहलू सामने रख

देते हैं !

क्योंकि हम अपने साए से ज्यादा आइने पर भरोसा करते हैं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More