Quotes by Neha kariyaal in Bitesapp read free

Neha kariyaal

Neha kariyaal Matrubharti Verified

@nehakariyaal4845
(40.7k)

True lines....
जो तुम्हारे पास है तुम्हें उसकी परवाह नहीं है,,,
लेकिन जो दूसरे के पास है, तुम्हें वो चाहिए।।।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 💖💫
आज कोई वादा नहीं,
बस ख़ुद से थोड़ा ईमानदार होने की एक और कोशिश 👍😊

नया साल आने वाला है...
और मैं ये नहीं बोलूंगी कि तुम ये करना, ये मत करना या फिर तुम्हारा आने वाला समय खुशियों से भरा हो।
मैं झूठी आशाएं किसी को नहीं दूंगी,
मैं बस यही कहती हूं - कि इस बार तुम अपने आप से मिलना, अपने लिए खुश होना, वो सब करना जो तुम करना चाहते हो, अपने आप को समझना... तुम वही हो जिसे तुम्हें प्यार करना चाहिए।
अपनी भावनाओं को छुपाना नहीं उनसे खुद को उभारना है।
तुम्हें कुछ ज्यादा नहीं करना- बस अपने आप से खुश हो कर मिलना।
आने वाला समय अपने आप खुशियों से भर जायेगा। 💜💫
LOVE YOURSELF 🤗

Read More

जो लोग इतिहास भूल जाते हैं,
वही इतिहास को दोबारा दोहराते हैं।

"ज़िंदगी की खोज" सबकुछ होते हुए भी कुछ बेहतर पाने की चाहत। पढ़िए एक नई कहानी।

जब सब कुछ ख़त्म हो जाता है,,
तब नई कहानी शुरू होती है।।।

Neha kariyaal ✍️

फुर्सत मिली... तो मैं भी लिखूंगी अपनी कहानी

आप सभी को दीपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔🪔🌃💖✨🎀🎁💫

जिस सच से कल तक मैं मुकरती रही,
आज फिर वही सच मेरे सामने है।