Quotes by rakhi jain in Bitesapp read free

rakhi jain

rakhi jain

@rakhijain.772050
(235)

तेरे सिवा और कहां जाऊ
जो रोशनी तुझसे है
वो ना पा पाऊं
ना करीब आ सकू तपन से
न खो सकूं अंधेर में
मैं यूं ही हु पता है
मुझे यूं ही रहना है

Read More

एक तेरा होना मेरे लिए जहान सा है
तेरा इंतेज़ार भी है..
और तुझी से दूर जाना है ♥️♥️♥️

चाहूं तुझे छुपा कर रखना खुद में
गर बंदिश न होती सच में
तू किसी और का न होता..

हमदोनो बराबर है एक दूजे के लिए
तू ये न सोच मेरा निभाना बाकी रहा
मैं तुझे थाम न पाई ये गिला मेरा भी रहा

Read More

बस एक ही दुआ है बस तेरी हो के रहूं..
बाकी बदले में सारी खुशियां तेरे सर करूं

मैं चाहूं तुम्हे ज़ाना इतना
मैं चाहूं तुम्हे ज़ाना इतना...
खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना
दिल करता है सदके तेरे
तेरी बाहों बना मेरा आशियां
मैं चाहूं तुझे ज़ाना इतना
खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना

ये ठंड हवा जो चलती है
वो तेरी छुअन सी लगती है
जो ज़मीं पर चलूं तो
तेरा सफर वो लगती है
किसी ओर पहुंचूं मैं तुझ तक
ये आहे कहती है
मैं चाहूं तुझे हद तक
मेरा वजूद इसे ठहरा है
मैं चाहूं तुम्हे जाना इतना
खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना

किस ओर खड़े हो तुम
किसी छोर पे मैं अटकी हूं
तुम ही हो मेरे हिस्से ये मान के बैठी हु
किसी ओर न अब चलना
बस तुझ पर चलना है
तू भले हो चांद सा
मुझे तुझे ही तकना है
मैं चाहूं तुझे ज़ाना इतना
ख़ामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना

जो प्यार तुझसे वो
उतना ही था मुझमें
जो और बाकी हो मुझमें
वो भी वारु मैं तुझपे
ना चाह कोई मेरी
ना कोई निशाना है
हर बात तू ही है
और तू ही फसाना है
मैं चाहूं तुझे ज़ाना इतना
खामोशी में भी वफ़ा तुझी से ज़ाना

Read More

किसी के जाने का दर्द कभी कम नहीं होता वो वक्त के साथ साथ कम नहीं होता वो गहरा होता जाता है अंदर ही अंदर किसी ब्लैकहोल की तरह हो जाता ह जोै कहने के लिए एक छोटा सा बिंदु है पर उसका असर बहुत विस्तृत है चारों ओर हैं फिर भी दुनिया से अदृश्य है।

Read More

सबका भला कर ए मालिक
सबको साथ दे
सबकी शांति का ख्याल रख
एक तू ही तो है
जो बिना रिश्ते के भी सबका है
- rakhi jain

सबका भला कर ए मालिक
सबको साथ दे
सबकी शांति का ख्याल रख
एक तू ही तो है
जो बिना रिश्ते के भी सबका है
- rakhi jain

इस भरे शहर में अपना ढूंढ रहे हो
सबकी आंखों में प्यार ढूंढ रहे हो
ढूंढने से प्यार मिलता नहीं है
प्यार मिलता तभी है जब होता है
- rakhi jain

Read More

स्त्री ने जब भी दिया हैं
पाए से ज्यादा ही दिया है
और अपेक्षा की हैं
तो संभावित से भी कम की हैं

एक और तनहा दिन हमारे नाम आया
अकेले दिल में एक ख्याल आया
क्या हो अगर उन्हें हमारा ख्याल आ जाए
क्या हो अगर उन्हें भी हमारा नशा हो जाए
यू तो हमें भूले नहीं है
पर हमारे जैसा उन्हें प्यार आ जाए
या आ जाए उन्हें भी थोड़ी फिक्र हमारी
या जलन से उनके मन में भी छा जाए काली
कोई आ जाए हमारे आस पास भी उनसे बेहतर
और चाहे हमें उनसे बढ़कर
फिर हम भी उन्हें वो तवज्जू न दे पाए
वो भी सोचे हमारी कमी और थोड़ा ग़म खाएं
वो देखे क्या रह गई कमी निभाने में
वो भी सोचे क्या लगते है हम बेगाने
वो जान ले की उनको यू कोई चाह न पाएगा
इकरार कितना भी कर ले यूं निभा न पाएगा
न कोई रख पाएगा यूं तेरी अच्छाइयों का हिसाब
कोई गिनेगा भी तो तुझमें खोट हजार
वो तो हम है तेरी बेरुखी को भी दिल से लगाए रखते है
तेरी गैर मौजूदगी में भी तुझसे राबता करते रहते हैं
तेरे ख्यालों में खोए रहते है
सिवा तेरे कही और न देखते है
पर ये सब न हो कर भी हो रहा है
न चाहे तुमको वो मुश्किल हो रहा है
जख्म भी वो बेबसी भी वो
वजह भी वो दावा भी वो
कभी वो समझे ऐसे भी हमें
......incomplete sorry

Read More