Quotes by Rashmi Dwivedi in Bitesapp read free

Rashmi Dwivedi

Rashmi Dwivedi

@rashmidwivedi205340


🕯️ “कभी-कभी अंधेरा सिर्फ रोशनी का न होना नहीं होता… उसमें कोई और भी छिपा होता है।”


😱 “मोमबत्ती बुझते ही सन्नाटा टूटा… और मैंने जाना कि मैं अकेली नहीं थी।”


🌀🌀🌀 रात के सन्नाटे में अचानक लाइट चली गई। कमरे में अँधेरा फैल गया तो मैंने मोमबत्ती जलाई और खिड़की के पास रख दी।

कुछ देर सब सामान्य रहा, लेकिन अचानक हवा का एक तेज़ झोंका आया और मोमबत्ती बुझ गई।
कमरा पूरी तरह अंधेरे में डूब चुका था। मैंने घबराकर मोबाइल उठाया और टॉर्च ऑन करने के लिए बटन दबाया।

स्क्रीन अपने आप जल उठी… और उस पर एक अजीब-सा संदेश लिखा था —
“मत डर… मैं भी यहीं हूँ, बस तेरे पीछे खड़ा हूँ।”और मेरे तो जैसे जमीन खिसक गई पैरों के नीचे से फिर उसके बाद हुआ कुछ ऐसा जो बताते हुए भी मेरे शरीर में कपकपाहट हो रही हैं।.....................

Read More

☺️ज़िन्दगी में गिरना भी ज़रूरी है,
क्योंकि गिरकर ही इंसान उठना सीखता है।
मुश्किलें रास्ते में इसलिए आती हैं ताकि हमें
अपनी ताक़त का एहसास हो सके।

हार मान लेना आसान है,
लेकिन जीतने के लिए जज़्बा और हिम्मत चाहिए।
याद रखो, अंधेरा चाहे कितना भी गहरा क्यों न हो,
सुबह की पहली किरण हमेशा रोशनी लेकर आती है।

इसलिए अपने सपनों को मत छोड़ो,
खुद पर भरोसा रखो और चलते रहो…
क्योंकि मंज़िल उन्हीं को मिलती है
जो बीच रास्ते में हार नहीं मानते। 🌿🔥

Read More

नमस्कार मैं आप सब साथियों के बीच बिल्कुल नई हू। आप सब के सहयोग की आशा रखती हू। आप सब मेरा मार्गदर्शन करे और क्या पढ़ना की इच्छा रखते हैं....मुझे भी एक अवसर अवश्य प्रदान करें।

Read More