Quotes by Rohan Beniwal in Bitesapp read free

Rohan Beniwal

Rohan Beniwal Matrubharti Verified

@rohanbeniwal113677
(289)

🧒 "लोग उसे भगवान मानने लगे... लेकिन वो तो सिर्फ आरव था।"
✨ एक मासूम बच्चे की पहचान, जब आस्था और लालच के बोझ तले दब जाती है...
💔 यह कहानी है उस 'चमत्कारी बाबा' की, जो कभी स्कूल जाना चाहता था, पतंग उड़ाना चाहता था — लेकिन जी नहीं पाया।

📖 पूरी दिल को छू लेने वाली कहानी पढ़ें – "मैं सिर्फ आरव था"

Hindi-
https://www.matrubharti.com/book/19974420/i-was-just-aarav

English -
https://www.matrubharti.com/book/19974712/made-a-saint-lost-a-son

Read More
epost thumb

https://www.matrubharti.com/book/19973299/one-week-series

"द वन वीक सीरीज़" — नाम से तो सीरीज़ लगती है, पर है नहीं।
बिलकुल वैसे ही, जैसे इसका नायक दिखता तो अंग्रेज़ी साहित्य का छात्र था… पर असल में था नहीं। 😏

ये कहानी है उन PDF प्रेमियों की,
उन आखिरी हफ्ते के योद्धाओं की,
और उन लोगों की जो परीक्षा तो पास कर गए,
पर किताब का पहला पन्ना अब तक नहीं खोला।

पढ़िए, मुस्कुराइए… और दिखाइए जैसे आपने कभी ऐसा कुछ किया ही नहीं। 😉

Read More
epost thumb

https://www.matrubharti.com/book/19978219/one-week-series-aditya-39-s-odyssey "> https://www.matrubharti.com/book/19978219/one-week-series-aditya-39-s-odyssey

Out now: “The One-Week Series” — a story that sounds like a series, but isn’t.
Just like the protagonist, who looked like a literature student… but wasn’t. 😏

This one’s for the PDF readers, the last-minute crammers, and all those who passed the exam, but still haven’t opened the actual book.

Read it. Relate to it. Pretend you didn’t do the same thing.

https://www.matrubharti.com/book/19978219/one-week-series-aditya-39-s-odyssey "> https://www.matrubharti.com/book/19978219/one-week-series-aditya-39-s-odyssey

Read More
epost thumb

Out now: “The One-Week Series” — a story that sounds like a series, but isn’t.
Just like the protagonist, who looked like a literature student… but wasn’t. 😏

This one’s for the PDF readers, the last-minute crammers, and all those who passed the exam, but still haven’t opened the actual book.

Read it. Relate to it. Pretend you didn’t do the same thing.

https://www.matrubharti.com/book/19978219/one-week-series-aditya-39-s-odyssey

Read More

कोचिंग नगरी-सीकर

सीकर शहर, नहीं कोई मामूली बात,
यहाँ हर गली में चलता है पाठशालाओं का व्यापार।
बैनर-बोर्ड चमकते जैसे नेता के वादे,
IAS हो या हो REET,
यहाँ हर कोचिंग सजाती है उम्मीदों की भीड़।

मोटिवेशन क्लास में उड़ते जज़्बात,
"तू कर सकता है", ये चलता दिन-रात।
पर बैच में भीड़ ऐसी कि चेहरा दिखे ना साफ,
डाउट पूछना हो तो, करनी पड़े क्लास के बाद तलाश।

पीजी छोटा, फीस बड़ी, चाय की दुकान बनी यारी,
गणित कम, चिंता ज़्यादा,
हर कोचिंग कहे – "टॉपर हमारा",
पर फेल हुए बच्चों का कोई ना सहारा।

टेस्ट में नंबर आए जीरो,
फिर भी होर्डिंग पर हीरो।
शहर बना एजुकेशन की मंडी,
जहाँ सपनों की लगती है बोली।

Read More