Quotes by DrAnamika in Bitesapp read free

DrAnamika

DrAnamika Matrubharti Verified

@rsinha9090gmailcom
(98)

मरने के बाद जो व्यक्ति , लोगों को अच्छे लगने लगते हैं.वही व्यक्ति जीवित रहते लोगों को आंखों नहीं सुहाते..
---डॉ अनामिका-----
हिंदी_का_विस्तार हिंदी_पंक्तियाँ
हिंदी_शब्द

Read More

जब-जब आगे बढ़ने
जीवन गढ़ने की बात होगी..
सभी जगह शिक्षकों की आवाज़ होगी..
---डॉ अनामिका---
#हिंदी_का_विस्तार #शिक्षा_का_विस्तार
#हिंदी_पंक्तियाँ #हिंदी_शब्द

Read More
epost thumb

दर्द बहुत है शब्द कम है
इंसानियत के दुश्मन यहाँ
जाने कब विश्वासघात हो जाएं
बचना मुश्किल सारे जहाँ.
--
रोगों का इलाज है संभव
दिग्भ्रमितों का इलाज कहाँ
जाने कब बिक जाए मानवता
कुछ चंद मोरों के,इतिहास यहाँ

कुछ सोचो,अब रूक भी जाओ
मानवता ही जन्नत है,
इससे बढकर स्वर्ग कहाँ.
डॉ अनामिका

Read More

ख्वाहिशें बड़ी बेवफा होतीं हैं
ज्यों ही पूरी होतीं हैं बदल जाती हैं.

वक्त का ख़मियाज़ा भुगतना ही पड़ा
गुज़रे हुए वक्त को आख़िरकार दुहराना ही पड़ा..
----------
भाग नहीं सकते लोग, कुदरत के प्रहार से
जो आया है बच नहीं सकता वक्त की मार से..
---------
-------डॉ अनामिका------

Read More

आईना कब से सच बोलने लगा
वह तो ऊपरी मुखौटा दिखाता है..
----
अंदर का शातिराना स्वभाव
कब बाहर आता है.. !!
--डॉ अनामिका---
#हिंदी_का_विस्तार #हिंदी_शब्द
#हिंदी_पंक्तियाँ #हिंदी_काव्य

Read More

वक्त की सिलवटें यादें समेटे रही हैं
जाने कब वक्त बदल जाए..
---
बटोरी हुई यादें खुशियों दे जाएं
---
वरना इतिहास के पन्ने अक्सर
धुमिल हो जाया करते हैं...
---डॉ अनामिका---
#हिंदी_शब्द #हिंदी_पंक्तियाँ
#हिंदी_का_विस्तार

Read More

"धूप छाँव जि़ंदगी के हिस्से हैं इन दो तथ्यों के दरमियान जो संघर्ष है उन्हीं तथ्यों के कारण हम वास्तविक ज़िन्दगी जीना सीखते हैं "
----डॉ अनामिका---

Read More

"सामान की ही तरह इंसान का भी एक्सपायरी डेट निश्चित है परन्तु जीव उत्पत्ति के बाद भूल जाता है."
--यह अहम से वहम तक जाने की प्रक्रिया है--
--डॉ अनामिका--

Read More

हर हर महादेव🙏