Quotes by DrAnamika in Bitesapp read free

DrAnamika

DrAnamika Matrubharti Verified

@rsinha9090gmailcom
(588)

शब्दों की चिंगारी तह को जला गयी..
बची खुची जिंदगी कहानी बना गयी..
--
जिंदगी भर वह मुफ़लिसी का शिकार रहा
मरने के बाद भी उसे शब्दों से प्यार रहा.
---
डॉ अनामिका--
#ऊर्दूअल्फ़ाज़ #हिंदीशब्द #हिंदीकाविस्तार

Read More

The flower is not worshipped after it gets.
Scattered, it's scattering is someone's laughter.
#DrAnamika

समय हमेशा से बदला है और किसी के पूछे बगैर बदलेगा..
बस समय के साथ चलने में ही भलाई है.
--डॉ अनामिका--

परिस्थितियां कई बार ऐसी दिशा में ले जातीं हैं जहाँ हम जाना नहीं चाहते. फिर तो दिशा और दशा दोनों ही बदल जातीं हैं.
-डॉ अनामिका--
#हिंदीशब्द #हिंदीकाविस्तार #हिंदीपंक्ति

Read More

जब देखो ऐसा देखो
जैसे अंतिम बार आपके द्वारा देखा जा रहा हो..

लहजा अपना ठंडा रखें जनाब
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है😂
पीने वाले दो चाय छः
---डॉ अनामिका--

उन सभी दृश्य-अदृश्य परिस्थितियों को जिसने मुझे सिखाया..
उन सभी देवतुल्य मार्गदर्शकों जिन्होंने मुझमें सेवाभाव भरा. उनके चरणों में मेरा आत्मवंदन . आप ऐसे ही मुझे सजग रखें..
ताकि मैं भावी भविष्य की सेवा में सदैव तत्पर रहूँ...
---डॉ अनामिका----

Read More

राजनीति का संपूर्ण स्वरूप बहुत ही नंगा है समय की नजाकत को देखकर यह गिरगिट की तरह रूप बदलने में ज्यादा वक्त लेता..
--डॉ अनामिका---

Read More

जज्ब़ात को दरकिनार कर, हरबार संभलते गए
कश्तियाँ थी काग़ज़ की इक ठोकर से बिखर गए.
---डॉ अनामिका---

काश!तुम सदाबहार रहते
महकता रहता घर आंगन..
-
सुरभि बन बयार संग
खो जाता तन मन..
--
इतनी जल्दी क्यों जाना?
बारिश में भी रूक जाओ न..
-----
गुलमोहर सा हो जीवन सबका
ऐसा कुछ कर जाओ ना..
----
अबकी बार जो तुम आओ
फिर कभी जाओ ना..
-डॉ अनामिका-
#हिंदीशब्द #हिंदीपंक्ति #ऊर्दूअल्फ़ाज़

Read More