Quotes by Shraddha Panchal in Bitesapp read free

Shraddha Panchal

Shraddha Panchal

@shraddhapanchal808378


लफ़्ज़ो का पर्दा था ,
उसके पीछे कोई मजबूरी छुपी थी,
मुस्कुराहट का पहरा लगा था ,
और
अंदर से रूह तक दुखी थी ।।।।🖤

Read More

पुरुष पहाड़ की तरह होते है,
सीधे ,अकड़े, सख्त
लेकीन एक रूई जैसी औरत
अपने लिए उस पहाड़ में अपने लिए
एक समर्पित दिल बना लेती है💕

Read More

हमारे देश में पिता की इज्जत बेटियाँ संभालती है,
और
पिता की सम्पत्ति बेटे संभालते है!!!!!

थोड़ा कड़वा है पीआर सच है !!!!!🙏

Read More

एक लड़की को कितना दर्द हुआ होगा
जब उसने लड़कियों के होने वाले “पीरियड” को कहा ,,
“ तुम ना होते तो कोई दर्द ना होता “
और
“अगर तुम ना होते कोई मर्द ना होता “
🖤❤️‍🔥

Read More

आजकल वो हस्ती नहीं है,
सिर्फ़ मुस्कुराती है ,
पूछो क्या हुआ ,
तो कहती है कुछ नहीं
शायद!!!!! अपनों को ढूँढती है,
और फिर अपनों के बीच ख़ुद को
“अकेला ही पाती है”!!!!!💕

Read More

આપડો વ્યવહાર
આપડા કરતા વધારે બોલે છે 🙏❤️

उसको गले तो लगना है
क्या कोई उससे कहेगा की ,अभी लग जाए
अगर वो देर कर देगा तो,!!!
यही ना हो मेरा उसके बग़ैर जी ही लग जाए ,,,,,
मैं आ रही हूँ तेरे पास,,
ये ना हो की कहीं !!!!
तेरा हर बारकी तरह मज़ाक़ हो ,,,
और मेरी ज़िंदगी लग जाए .!!!।❤️❤️

Read More

नसीबवाली होगी वो मोहब्बत,
जिसके लिए कोई “मर्द” रोया होगा !!!!

और कितनी कठोर रही होगी वो “स्त्री”
जो अपने आँसूओ को भी नहीं समझती,
जो उसे आँखो के किनारे तक आने नहीं देती ❤️💕

Read More

मैं जीवन में बच बच के चलती रही
ताकि कांटे चुभ ना जाए,,,
क्या ख़बर थी की मोहब्बत के फूल
से भी लग जाएगी चोट !!!.💕❤️

Read More

यहाँ पता चला की
हम जिनके झूठ का मान रख लेते है ,
वो समझते है हमे बेवक़ूफ़ बना लिया ।😄💕