Quotes by Soni shakya in Bitesapp read free

Soni shakya

Soni shakya Matrubharti Verified

@sonishakya18273gmail.com308865
(7.8k)

और एक ख्वाहिश ये भी है कि,
छुकर अपने लबों से तुम्हें..!
'मै' खो जाऊं तुममें कुछ इस कदर कि,
फिर कोई ख्वाहिश बाकी ना रहे..!!
- Soni shakya

Read More

"भगवान तुम्हें सब कुछ दे,
और मुझे--सिर्फ तुम"..!!
- Soni shakya

तेरे संग गांव की खामोशियां भी गुनगुनाती है,
हवा भी तेरे आंचल की खुशबू में खो जाती है..!
झूले पर यूं मुस्कुराकर जो मुड़ के देख ले तू,
कसम से मेरी तो दुनिया ही महक जाती है..!!
💞💞
- Soni shakya

Read More

अच्छा लगता है मुझे तुझमे खोना..!
तुझ पर शुरू होकर तुझ पर ही खत्म होना..!!
सुकून की बस दो ही वजह है एक ..
तुम्हारा ख़्याल ,
और दूसरा ख्यालों में तुम्हारा होना..!!
- Soni shakya

Read More

"देखा है बहुत कुछ हमने इस जहां में मगर ,
तेरी आंखों सा कुछ भी नही"..!!
- Soni shakya

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

क्या समझ लोगे तुम ?मेरे उन शब्दों को जो,
मैं तुमसे कह नहीं पाई..!!
क्या मना लोगे तुम? मेरे बिन कहे ,
थोड़ा रूठ गई हूं मैं ..!!
क्या जान पाओगे तुम ? मेरे उस दर्द को जो,
मेरे अंदर कहीं रह गया है ..!!
क्या जाता पाओगे तुम ?अपना हक मुझ पर, क्योंकि मैंने जताना छोड़ दिया है ..!!
क्या देख पाओगे तुम ? अपनी तस्वीर को मेरी आंखों में क्योंकि,
मैंने उसमें एक सूनापन भर लिया है..!!
क्या पढ़ लोगे तुम ? मेरे मन का हाल,
" ठीक हू" कहना सीख गई हूं मैं..!!
- Soni shakya

Read More

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
*थोड़ी ठंड, थोड़ी धुंध
ये अदरक वाली चाय और कुनकुनी धूप
मंगल भवन अमंगल हारी
आओ पिये अब चाय की बारी*
- Soni shakya

Read More

""ये रिश्ते ये,चेहरे नाम ,पहचान ,
"वक्त"सब कुछ छीन सकता है पर..
उन पलों को छू भी नहीं सकता जो,
हमने पूरे दिल से ,पूरी मौजूदगी से ,
किसी के साथ बिताए हो क्योंकि..
जो पल सच में जिए जाते हैं वो,
समय का हिस्सा नहीं होते..
वो अनंत का हिस्सा बन जाते है""..!!
- Soni shakya

Read More