Quotes by srishti tiwari in Bitesapp read free

srishti tiwari

srishti tiwari

@srishtitiwari6274
(6.4k)

Bachpan hi achchha tha
Jab sab kuch lagta sachcha tha

Jab sare cartoons ki duniya me kese kho jate
Jab hum chhato per taare ginte ginte so jate

Jab lagta magic bhi sach tha
1 rupya wali us pepsi ka maza too much tha

Jab pani mein nav or class me paper airplanes oodate the
Aur aate hi papa ya tauji ke, saare padhne beth jate the

Jab nanihal Jane ka bhi bada craze tha
Mummy bua aur taiji ka bhi to apna alag savege tha

Dada dadi ke laad ka level ultra pro Max wala tha
Aur bhai behno ke sath dhamachokadi ka maza bahut nirala tha

Ab Wo din bhi bade yaad aate hai
Sochti hu kabhi kabhi kyu hum itni jaldi bade ho jate hai

Srishti Tiwari Shaan

Read More

तूने जो ना कहा मैं वो सुनता रहा
खामखां बेवजह ख्वाब बुनता रहा।
जाना जब से मांगी तेरी इक नजर
इस शहर में ना अपना ठिकाना रहा।
तुझको जानता रहा खुद को भूलता रहा
खामखां बेवजह ख्वाब बुनता रहा।

क्या मोहब्बत नहीं रही ?
हमें इजाजत नहीं रही।
फिर भी है मंगा रब से सदा।

आज भी तुझको चाहते हैं
क्यों तेरी गलियों में आते हैं?
तू ही बता कैसे दूं तुझको बता।

जाने क्यूं हम हैं ये करते मगर?
तू मिले ना मिले रहे तेरे ही सनम ।

अपनी चाहत को में, यूं ही करता रहा।
खामखां बेवजह ख्वाब बुनता रहा।


सृष्टि तिवाड़ी ‘शान'

Read More

Jay hind

Ek gall sunte ja tu
Tere bina na kujh hor nhi chaida h mennu
Dil ch tu te saah ch tu
Hor ki dassa me tennu
Tu hi jind e or saddi jaan v tu
Ek dil se dil ki baat me karu
Jad bulae bula na tu
Saamne hi khadi milangi tenu
Aur mn kare kadhi saath jindadi guzaran da
Banke aa jaungi teri sada nal rehva nu

Srishti Tiwari
- srishti tiwari

Read More

लोग प्यार में अक्सर धोखा खा जाते हैं।
बेवफाओं से वफ़ा कर बदले में,
ज़ख्म वफ़ादारों को दे जाते हैं।

सृष्टि तिवारी ‘शान'
- srishti tiwari

Read More

घर में घुसकर मारा

कैसे तूने सोचा ऐ पाकिस्तान ?
कि हमारे भाइयों का लहू बहा कर
बनाएगा कश्मीर को हिस्सा ए आतंकिस्तान ।
देख आज वापस तेरे घर में घुसकर मार आई सेना ए हिन्दुस्तान ।

जहां पर खाने और पानी के पड़ गए लाले पर आतंक चढ़ा परवान ।
कश्मीर लेना चाहते पहले झांको तुम अपने गिरेबान।
सावधान पाकिस्तान वरना बन जाओगे भिखारिस्तान।

48 में अबोध बालक, 65 में छोटा बच्चा और 99 में समझा किशोर ।
अब भी अक्ल न आई तो तेरी नस-नस देंगे निचोड़ ।

और सुन तुझे तेरे दोस्त चीन पर था न बड़ा गुरूर ।
मेड इन चाइना तकनीक ने ही उतारा तेरा फितूर।


पहलगाम हमले के बाद हर हिंदुस्तानी का दिमाग बन गया था तंदूर ।
जिसे आज शांति मिली वजह बना ऑपरेशन सिंदूर ।


मोदी जी आप हो नं वन सनातनी ।
शोक उठाने के बाद मार गिराए 90 आतंकिस्तानी ।
हमारी तीनों सेनाओं ने मिलकर मचाई खूब खलबली ।
जिससे साहनी उसकी गली गली ।

जय हिंद जय हिंद की सेना
बोले गर्वित होकर ’शान'।
ना हिंदू ना मुसलमान देख एक है हिंदुस्तान
हम सब एक हैं संपूर्ण हैं अखण्ड है हिंदुस्तान।

सृष्टि तिवारी शान

Read More

तिरंगे में लिपटा हुआ मैं जो
चौखट पर तेरी आऊं
बस इतना मैं चाहूं कि
माँ भारती का बेटा कहलाऊं
मेरी तमन्ना है बस यही
तुम मुझको सदा याद रखना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना

कभी याद मेरी जो आए
इस वर्दी को तू देख लेना
अगर मन हो कभी मिलने का
तो वर्दी में तू ही मुझे ढूंढ लेना
मैं मिलूं या ना मिलूं
तुम मुझको महसूस करना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना

सृष्टि तिवारी शान

Read More

शिव की शक्ति

संसार मुझे है कहे मां
पर मैं तो करती शिव की भक्ति
मुझमें है शिव, शिवमय हूं मैं
मै तो हूं बस शिव की शक्ति।

पिछले जन्म पिता ने ठुकराया जिसे
मैं वो ही शिव की अर्द्धांगिनी सती।
पर इस बार जन्मी उनके अनन्य भक्त के घर
बनकर पर्वत राज पुत्री पार्वती।

मांगा वरदान में मैंने उन्हें
जिनकी कथा थी मैं मां से सुनती।
आज उसी दिन पाने चली आपको
जिस दिन दक्ष के अहं के कारण भस्म बनी थी सती।

जिस दिन हुआ बिछोह हमारा
आज ही है वो रात्रि ।
बस एक ही वर चाहे हम
कि बने हम हर जन्म आपकी पात्रि ।

संसार मुझे है कहे मां
पर मैं तो करती शिव की भक्ति
मुझमें है शिव, शिवमय हूं मैं
मै तो हूं बस शिव की शक्ति।

सृष्टि तिवाड़ी

Read More

अधूरी

कितना आसान है किसी का हो जाना।
मुश्किल है किसी का होकर बस उसी का रह जाना।
हमने तो इस दो दिन के प्यार वाली दुनिया में बस उसी को अपना माना ।
लोग पूछते है वो कौन है जिसे मैंने न पाकर भी सिर्फ अपना माना।
कहते हैं न कि कुछ कहानियां अधूरी ही अच्छी लगती हैं।
तुझे खोना ही मुझे अब मेरी तकदीर लगती है।
ओए सुन तू ही था और तेरी जगह मैं किसी और को नहीं दे सकती हूं।
तुझे पुकारती तो हूं पर तेरा नाम न ले सकती हूं।
तेरी यादों में क्यूं जीना है शिकायत भी तुझसे करती हूं।
यारा कौन तुझे यूं ही प्यार करेगा जैसे मैं करती हूं।


Srishti Tiwari Shaan

Read More

राम मंदिर ५०० वर्ष

अवध में बंटी आज बधाई ।
चौदह वर्ष नहीं ५०० वर्षों का वनवास खत्म कर आए हैं रघुराई।
किसी समय आया वो बाबर आत्यातायी ।
हमारी संस्कृति नष्ट करने हेतु उसने मंदिर तुड़वा बाबरी मस्जिद थी बनवाई।
उसने सोचा हम हिन्दू भूल जाएंगे गाथा ए रघुराई।
अयोध्या का नाम बदल उसने नगरी फैज़ाबाद बसाई ।
फिर पीढ़ियां बीत गई पर राम लला की वापसी न होने पाई ।
हुआ देश आजाद परंतु राम लला की किसी को सुध न आई ।
ऐसे ही बीते कुछ साल और फिर अटल जी के संग युवाओं ने कर दी बाबरी मस्जिद पर चढ़ाई।
परंतु कुछ सियासी दलों को राम भक्ति रास न आई।
उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां भी बरसाई।
अब मंदिर है या मस्जिद ये होती रही सुनवाई।
और न जाने राम लला ने कितने ही वर्षों टेंट में बिताई।
फिर दिया कोर्ट ने फैसला कि वहां मंदिर था और हो उसकी बनवाई।
सुन कर सब की अखियां अति हर्षाई।
अब आई वो शुभ घड़ी जब मोदी जी ने राम मंदिर की नींव रखवाई ।
आज हर घर मन रही दिवाली ‘शान' से लौट कर आए हैं हमारे रघुराई।

सृष्टि तिवाड़ी शान

Read More