Wo Nigahen - 7 in Hindi Fiction Stories by Madhu books and stories PDF | वो निगाहे.....!! - 7

The Author
Featured Books
  • Horror House

    शहेर  लगभग पाँच किलोमीटर दूर एक पुराना, जर्जर मकान था।लोग उस...

  • वरदान - 2

    दिन ढल रहा था और महल की ओर जाने वाले मार्ग पर हल्की धूप बिखर...

  • राघवी से रागिनी (भाग 5)

     बाहर लगे सार्वजनिक हेण्डपम्प से पानी भरकर लौटने के बाद मंजी...

  • कुछ तो कमी थी

    तुम चाहते थे मैं दूर चली जाऊं ।जा रही हूं कभी न वापस आने के...

  • धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 53

    साहिल देखता है कि पूरा कमरा मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगा रह...

Categories
Share

वो निगाहे.....!! - 7

हा समझ गई मेरी माँ अब ना हसुगी फिर से खि खि कर हसने लगी l श्री धानी कि बच्ची चुप कर जा पागल लडकी l अच्छा अच्छा अब नहीं हसुगी पक्का धानी मुह पर उंगली धर लि l वैसे धानी मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है यार मुझे हमारी मोहब्बत मिलने वाली है l धानी श्री से दो साल से तुझे देख रही हूँ उन यादो को जीते हुये कितना रोई है उन यादो के लिये ईश्वर इतना भी निश्ठुर नहीं है कि तुम्हे तुम्हारी मोहब्बत ना मिलाते l अब ईश्वर का धन्यवाद कर चुप चाप सो जा जीजा जी को ख्वाबो में मिल जाकर l श्री धत पागल कुछ भी बोलती है अब तू भी सो जा lकुछ देर बाद दोनों हि नीन्द कि बाहो में चली गई l
 
 
--------------
वामा से मिलकर तेज तेजी से अपने कमरे आता है अपने पर्स में रखी श्री कि तसवीर को निहारता रहता है l कितने हि जतन किया कहा कहा नहीं पता किया तुमाय बारे में श्री फोटो को अपने सीने से लगाते हुये उसकी आँखें के कोने भीगे हुये थे कितनी हि राते जाग कर काट दी पता नहीं तुम्हारा साथ नसीब में होगा भी कि नहीं l पर मुझे पूरा भरोसा था महादेव पर एक दिन मेरी शिद्दत रंग लायेगी हि l कभी कभी तो लगता था उन निगाहो को भूल जाऊ पर ऐसा मै नहीं कर सका lतुम्हारी वो निगाहे जैसे मेरी आँखों में चिपक सि गई थी कितना हि तरसा मै तुम्हारे लिए अब जाकर सुकून मिला थोड़ा अब तुम सिर्फ़ मेरी हो तुम पर सिर्फ़ हक़ माँ पापा के बाद हमारा होगा श्री हमारा l तेज अपना फोन से वेद को msg कर सब बता देता है क्योंकि इस वक़्त उसे काल नहीं कर सकता था वो अपने किसी मिशन के तहत l तेज खुद से कहता एक बार आजा यारा तुझे से ढेरो बाते करनी है l
 
---------
उधर अपने मिशन से फ़ारिग होकर वेद वामा के हि बारे में सोचे जा रहा था कितना इस बार तो काफ़ी नाराज होगी मेरी वामा अपने गाल पर हाथ धर लिया l धीमे से मुस्कुराने लगा जल्द हि तुम्हारे से पास आ रहा हूँ मेरी जान बहुत जल्द l सोच हि रहा था कि उसका फोन वाइब्रेट हुआ तो देखा तेज का msg था msg को पढ़ कर वेद कि चेहरे कि चमक काफ़ी बढ़ गई खुद से कहने लगा आखिरकार मेरे यारा को उसकी पवित्र प्रेम मिल हि गया अब तो सब्र नहीं हि कब मै तुम सब के वापस आऊ जल्द हि मिलता हूँ मेरे यारा l तुझे इस बार अपने और वामा के बारे में भी तो बताना है पता नहीं तू क्या सोचेगा हमारे बारे l मुझे पूरा यकीन है तुझे समझेगा हम दोनों के प्रेम को और स्वीकार भी करेगा ये सोचते हु ये कुछ घबराहट भी थी यारा
मानेगा कि नहीं कोशिश तो आखिरी दम तक
रहेगी .....
 
--------
सब अपने अपने आने वाले सुनहरे भविष्य के बारे में सुनहरा सा ख्वाद देख रहे हैं पर ये कोई नहीं जानता कि वर्तमान के गर्भ में क्या छुपा हुआ है l
 
 
 
जारी है....!!
 
स्वस्थ रहिये खुश रहिये 🙏