Hasy ka Tadka - 25 in Hindi Comedy stories by Devjit books and stories PDF | हास्य का तड़का - 25

The Author
Featured Books
  • रॉ एजेंट सीजन 1 - 4

    सारा दिन आराम करने के बाद शाम होते ही अजय सिंह अपने दोस्त वि...

  • एक शादी ऐसी भी - 2

    बॉडीगार्ड की बात सुन जिया उस बॉडीगार्ड के साथ कोर्ट से बाहर...

  • The Book of the Secrets of Enoch.... - 2

    अध्याय 3, III1 जब हनोक ने अपके पुत्रोंको यह समाचार दिया, तब...

  • Mafiya Boss - 5

    मॉर्निंग टाइमनेहा-    रेशमा!! क्या कर रही है? उठ ना यार? कित...

  • नेहरू फाइल्स - भूल-86

    भूल-86 नेहरू और समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) भारत में राज्...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 25

हम तुम जब भी साथ होते हैं
जलने वाले
न जाने क्यूँ
और जल के खाक हो जाते हैं
😜😜😜



🤑🤑🤑
आशिक - माशूका मेरी गोल मटोल
लागे तु teddy सी गोल मोल

माशूका - ज्यादा बातें न बना
मने मालूम है तने जेब में है
बड़ा सा होल झोल
🤣🤣😜😜😜🤣🤣



🤑🤑🤑🤑


उसकी अदाओं के जादू ने
मेरे सीधे साधे दिल पर ऐसा असर डाला

वाह ......वाह
💗
💗
वाह .....वाह
💗
💗
💗
उसकी अदाओं के जादू ने
मेरे सीधे साधे दिल पर ऐसा असर डाला

कि मुझे हार्ट अटैक आया और
मैंने उसकी बहन से ही फ्लर्ट कर डाला
🤣🤣😜😜😜😜🤣🤣




🤑🤑🤑🤑

चाह नहीं , इस हफ्ते तुमसे
मैं गुलाब कोई पाऊँ

चाह नहीं तुम चॉकलेट दो
और मैं गपागप्प खा जाऊँ.....

चाह नहीं टैड़ीबीयर पाकर
उसे शोकेस में सजाऊँ .....

चाह नहीं तुम " लव यू " कहो
और मैं सुनकर इतराऊँ .....

मुझे देना वो चादर प्रिय.....
जिसे तान मैं, पूरा दिन सो जाऊँ

और जब भी कोई काम को बोले .....
मैं बहरी हो जाऊँ....
🙉🙉😜😜😜🙉🙉



🤑🤑🤑🤑


एक लड़का गधे के सामने गिर गया

एक खूबसूरत लड़की ने देखा और कहा

अपने बड़े भाई के पैर छू रहे हो

लड़का - जी भाभीजी
😜😜😜😜😜😜😜😜😜


🤑🤑🤑🤑
प्रॉमिस डे पर
सभी प्रॉमिस करो
गीला कचरा हरे डिब्बे में
📗📗
और
सूखा कचरा नीले डिब्बे में
📘📘
डालेंगे
😜😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑
ट्रेफिक हवलदार - लायसेंस बताओ!
चालक - नहीं है साब!

ट्रेफिक हवलदार - क्या तुमने ड्रायविंग लाइसेंस बनवाया है?
चालक - नहीं।

ट्रेफिक हवलदार - क्यों?
चालक - मैं बनवाने गया था, पर वो पहचान पत्र माँगते हैं। वो मेरे पास नही है।

ट्रेफिक हवलदार - तो तुम मतदाता पहचान पत्र बनवा लो।
चालक - मै वहाँ गया था साब! वो राशन कार्ड माँगते है। वो मेरे पास नहीं है।

ट्रेफिक हवलदार - तो पहले राशन कार्ड बनवा लो।
चालक - मैं म्युनिसिपल भी गया था साब! वो पासबुक माँगते हैं।

ट्रेफिक हवलदार - तो मेरे बाप बैंक खाता खुलवा ले।
चालक - मैं बैंक गया था साब! बैंकवाले ड्रायविंग लाइसेंस माँगते हैं।
🤣🤣🤣🙉🙉🙉🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑
2 जुड़वा बच्चे...

.1st हंस के लोट पोट हो रहा था...

2nd उदास था...
पापा : तुम इतना क्यूँ हंस रहे हो...
.
बेटा : मम्मी ने इतनी ठंड में...
दोनों बार इसी को नहला दिया..
🤣🤣😝😝🤣🤣



🤑🤑🤑🤑

पहली सीटी में स्त्री का ध्यान आकर्षित करना

दूसरी सीटी में स्त्री को ध्यान देने को मजबूर करना

तीसरी सीटी में उनको अपने पास बुला लाने का सामर्थ्य
सिर्फ़ और सिर्फ़
प्रेशर कुकर के पास होता है
वैसे आपने क्या सोचा 😜😜




🤑🤑🤑🤑
परीक्षा के पेपर में आया था कि रिक्त स्थान भरो
(चाहे भरते भरते दिमाग रिक्त हो जाए)

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली ____ चली ।

पोपट ने भरा --

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढ़ी मेढी चली ।

मास्टर साहब बोले तु पगला गया है क्या??
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती हैं।

पोपट - देखो मास्टर साहब, पहली बात यह है कि हम बिल्ली को हज पर क्यों भेजे ?

नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जायगा । 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

वैसे भी ये बिल्ली है, कोई नेता थोड़े न हैं कि जो, कितना भी खाय चलती ही जाए ।
😜😜😜😜😜😜😜