Wo Ladki Bahut yaad aati he - 2 in Hindi Love Stories by Wow Mission successful books and stories PDF | वो लड़की बहुत याद आती है। - 2

Featured Books
  • कचरे का सोना

    शहर की उस विशाल कचरा पट्टी के मुहाने पर सड़ांध का साम्राज्य थ...

  • अधुरी खिताब - 61

    एपिसोड 61 — “अधूरी खिताब” रात गहरी थी…हवा में हल्की ठंडक, चा...

  • तेरे मेरे दरमियान - 52

    एक्सीडेंट सुनकर जानवी डर जाती है और वो हॉस्पिटल की तरफ चली ज...

  • The Book of the Secrets of Enoch.... - 9

    अध्याय 47, XLVII1 और अब हे मेरे बालको, अपने अपने मन में विचा...

  • RAJU KUMAR CHAUDHARY

    ️ राजू कुमार चौधरी – फ्रीलांस कहानी (लंबा संस्करण)नमस्ते! मे...

Categories
Share

वो लड़की बहुत याद आती है। - 2

अब तक आपने पढ़ा :- की किस तरह शाम को एक लड़की से प्यार होता है , वो लड़की शाम से मिलने के लिए पार्क में फूलों की बगीचे में आने वाली थी। 😍 शाम उस लड़की यानी तनवी का इंतजार करता रहता है। लेकिन वो लड़की नहीं आई। फिर शाम जब अपना व्हाट्सप्प देखता है। तो वह देखकर हैरान हो गया क्यों कि वह व्हाट्सप्प पे ब्लॉक था। यह देख उसे बहुत तकलीफ़ होता है वो दुखी हो जाता है। और घर वापस आ जाता है, और उसके दिल से एक ही आवाज़ आता है की वो लड़की बहुत याद आती है 🥺😔🥺🥺
अब आगे :👉👉👉👉👉
शाम वहां पार्क 🏞️ से अपने घर आ जाता है, वह कई दिनों तक उसकी यादों में तड़पता रहा। फिर एक दिन वो अपने दोस्त के शादी में जाता है। वहां देखता है,, की बहुत सारे ऐसी लड़कियां हैं जो उसे पसंद करती है। लेकिन शाम का नज़र सिर्फ उस लड़की को ढूंढ रहा होता है। जिसे वो इतना चाह रहा होता है,, उसके मन में एक ही सवाल था की अगर प्यार नहीं था तो मना कर देती। कुछ तो बता के जाती ऐसे चुप चाप से क्यों चली गई ,, तभी शाम एकबार फिर से हैरान हो गया देखकर क्यों कि वो लड़की भी उस शादी में आई होती है 😲😲😲 शाम उसे देखते ही खुद को रोक नहीं पाता है और दौड़ते हुए उस लड़की यानी तानवी के पास जाता है। तानवी उसे देखकर वहां से बिना कुछ बोले भागने लगती है। शाम उसे आवाज देता है। तानवी रुको 🙏🥺🥺 प्लीज़ मेरे कुछ सवालों का जवाब दे दो 🥺😔😭😭 प्लीज़ 😭🥺 रुक जाओ
ऐसे न हमसे दूर भागो 😭🥺🥺 और तभी शाम देखता है की तान्वी अपने दोस्त के शादी वाले घर में चली जाती है। शाम घर के सामने खरे होकर रोता रहा 🥺😭🙏 अपनी सवालों का जवाब मांगता रहा लेकिन तानवी अंडर से बाहर ही नहीं आई उसे उसके किसी सवालों का जवाब नहीं मिलता और शाम वहां से चला जाता है अपने दोस्त को शादी की बधाई देकर वहीं से अपने घर को लौट रहा होता है 😔😔🥺
लेकिन तभी वो देखता है की तानवी उसके सामने खड़ी है। लेकिन शाम अंदर से इतना टूट चुका था 😭🥺💔💔❤️‍🔥 की वो अब मुड़ कर नहीं देखता है शाम अपने घर के लिए वहां से चलने लगता है। लेकिन तभी वो लड़की बोलती है शाम रुको 😲😭🥺 शाम नाराज़गी में था उसे गुस्सा आ रहा होता है 😐😐😬😬 और शाम गुस्से में बोलता है क्यों,,😬 क्यों रुकना है। शाम वहां से आ जाता है। शाम गुस्से में तो आ जाता है। लेकिन अब जब वो घर पहुंच जाता है। तो उसे तानवी की याद आने लगता है 🥺😭 वो रो रहा होता है। तभी वह देखता है की उसके फोन 🤳📱 पे एक मैसेज आया होता है। जो किसी और का नहीं बल्कि तानवी का होता है,, वो मैसेज को पढ़ता है। तो उसे पता चलता है की आखिर क्यों हुआ था उसके साथ ये सब,, तानवी मैसेज में लिखी थी,, की शाम मुझे माफ करदो 🥺🥺🙏🙏 मैं अब किसी और की अमानत हूं मेरी शादी तय हो चुकी है । 🥺😭 किसी और के साथ 🥺😭 इसीलिए मैं तुम्हें ब्लॉक करदी 🥺🥺 हो सके तो मुझे माफ कर देना 😭🙏🥺
इसके बाद शुरू होता है। शाम का सवाल
ठीक है ।
तो मेरे सवाल का जवाब दो,,
तुम बिना बताए ब्लॉक क्यों की और जब मिलने आने वाली थी पार्क में तो क्यों नहीं आई।
तो तान्वी बोलती है शाम उसी दिन लड़के वाले मेरे घर आए थे और इसलिए मैं बोल नहीं पाई क्यों की हमें भी पता नहीं था कि हमे देखने लड़के वाले आ रहे हैं।
मैं तुम्हारे लिए अच्छे से सजके संवर के घर से निकल ही रही थी की दादा जी बोले आज तुम्हें देखने लड़के वाले आ रहे हैं। और तब हमे पता चला की दादा जी को इस बात की पता चल चुकी थी की मैं किसी लड़के से बात करती हूं। और इसलिए वो मेरी शादी जल्द से जल्द करवाना चाहते हैं।,🥺🙏 और तभी मैं तुम्हे ब्लॉक करदी। मेरी तो जैसे दुनिया ही उजर गई,🥺🙏
मुझे माफ कर देना 🙏🙏🥺 शाम इतना सुनने के बाद रोने लगता है। और पुछता है कि वो सब तो ठीक है लेकिन तुम मुझे देख कर क्यों भागी,, मैने तुम्हे रुकने को कहा था। तुम रुकी क्यों नहीं। क्यों भाग गई
😔😔 तो वो लड़की बोलती है ,, कि मेरा जहां रिश्ता तय हुआ है। वो उस घर के जिस लड़के की शादी हो रही थी उसके छोटे भाई से मेरी रिश्ता हुई है। और वो वहीं थे इसलिए मैं वहां से भागी थी। 🥺😔🙏
शाम बोलता है कि तुम कहो तो मैं बात करूं वो मेरे दोस्त का छोटा भाई है जो मेरा भी दोस्त है क्या मैं उससे बात करूं 🥺🥺😔
तानवी बोलती है 😘😘 हां अगर तुम ऐसा कर सकते हो तो जरूर करो मुझे तुमसे शादी करनी है।
एकबार फिर श्याम के दिल में प्यार जग गया था।
वो अपने दोस्त रंजीत के छोटे भाई मंजीत जो कि उसका भी दोस्त था क्यों कि ये सभी आपस में लगभग बराबर ही थे सभी के उम्र में उन्नीस बीस का फर्क था😅🤭
शाम मंजीत के पास जाता है। और मजीत को बोलता है दोस्त मुझे तुमको कुछ बताना है। मंजीत,, बोलता है हां आइए बैठिए,, जैसे ही शाम बैठ ता है
तभी उसकी मुल्कात अपने दोस्त रंजीत से होती है।
रंजीत बोलता है। अरे यार शाम कहां था तू 💖💝 भाई बिना बोले उस दिन शादी से चला गया और अभी आया तो हमसे मिला भी नहीं और मेरे भाई से मिल रहा है। क्या बात है हमसे कोई गलती हुई है क्या भाई 😔😔 तभी शाम बोलता है अरे नहीं भाई ऐसा कुछ नहीं है उस दिन हमे कुछ जरूरी काम से घर जाना पर गया था। मम्मी का तबियत अचानक खराब हो गया था। रंजीत बोलता है ओ सॉरी यार तुम बताया नहीं । अब मम्मी कैसी है। तो शाम बोलता है हां ठीक हैं वो 💓 तभी रंजीत बोलता है। तुम्हे पाता है मंजीत से पूछा है कुछ ये न एक लड़की से प्यार करने लगा है। इसकी तो शादी भी तय हो चुकी है,, तानवी । नाम कि लड़की है,, बहुत सुंदर और अच्छी है हमलोग उसके घर गए थे। यह सुनकर शाम का होश उड़ जाता है। कि वो लड़की भी इसे प्यार कर रही थी ।शाम मन ही मन गुस्सा हो रहा होता है कि वो लड़की उसे धोखा दे रही थी वो मंजीत से प्यार कर रही थी। यही सब सोच ही रहा होता है कि तभी मंजीत कहता है क्या हुआ,, शाम भईया आप कहां खो गए
🤭🤭😊😊
आप क्या बात करने आए थे बोलिए
तभी शाम अपनी ध्यान को हटाते हुए कहता है, छोर न यार। तुम किसी लड़की से प्यार भी करते थे शादी भी तय कर लिए और हमे बताया तक नहीं। मैं तो नाराज हूं भाई 😔😔😔 हमे क्या सिर्फ भोज खाने के समय बताते । और इतना बोलकर शाम अपने आप को जैसे तैसे रोकता है । क्यों कि उसके आंखों में आंसू आ चुके थे। 😔🥺🥺 लेकिन अपना दर्द कैसे सुनाता उसको।
वहा से शाम बात चीत करता है और कुछ समय बाद
काम का बहाना बनाकर चला जाता है।
घर आकर श्याम बहुत रोता है। 🥺🥺
और उसके बाद वो गुस्से में मैसेज करता है। कि धोखे बाज और बेवफ़ा लड़की तुमसा नहीं देखा। 😡😡
तुम उससे प्यार करती थी। और हमे बोल रही हो कि हमसे प्यार है। 😡😡 शाम का इतना बात सुनते ही वो लड़की चुप हो गई कुछ नहीं बोली 🥺😔😔
और एक ही मैसेज की रोते हुए 🥺🥺😭
I love you 💕🥺🥺🙏😭🙏

इतना लिखर वो शाम को ब्लॉक करदी और शाम 😭🥺 फिर से सोच में पर गया कि आखिर वो चाहती क्या है फिर से ब्लॉक करदी 🥺😭
एकबार फिर शाम को लगा कि फिर उसकी कोई मजबूरी होगी 🥺😭
और शाम के दिल से फिर आवाज आती है।
......... वो लड़की बहुत ...........?
दोस्तों इसकी अगली लाइन आप लोग कॉमेंट करें
और बताए की शाम के दिल से वो कौन सा आवाज आया। कॉमेंट जरूर करें।
कहानियां लिखने में बहुत मेहनत लगती है।।
आपका कॉमेंट और रेटिंग ही हमे कहानियां लिखने को हिम्मत देती है
तो कॉमेंट्स में अपना प्यार जरूर भेजे और
हमे सपोर्ट करें फॉलो करें


क्या होगा आगे ? 😲😲
क्या शाम फिर से अनब्लॉक होगा?
या शाम को अपने प्यार की शादी में अपने मोहब्बत को अपने दोस्त के भाई को होते हुए देखेगा।
क्या होगा ? पार्ट 3 will be come only 10rattings
Thank you 💕 guy's 💕💕
हमे जरूर बताएं कि आपको ये कहानी कैसी लगी ?
धन्यवाद 💕💕💕