Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 15 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 15

The Author
Featured Books
  • 99 का धर्म — 1 का भ्रम

    ९९ का धर्म — १ का भ्रमविज्ञान और वेदांत का संगम — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎...

  • Whispers In The Dark - 2

    शहर में दिन का उजाला था, लेकिन अजीब-सी खामोशी फैली हुई थी। अ...

  • Last Benchers - 3

    कुछ साल बीत चुके थे। राहुल अब अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था...

  • सपनों का सौदा

    --- सपनों का सौदा (लेखक – विजय शर्मा एरी)रात का सन्नाटा पूरे...

  • The Risky Love - 25

    ... विवेक , मुझे बचाओ...."आखिर में इतना कहकर अदिति की आंखें...

Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 15

Hello guys 

Let's start 

Morning में रश्मि तैयार होकर स्कूल के लिए निकल गयी।

स्कूल पहुंचकर रश्मि कार्तिक और पूनम का इन्तजार करने लगी। 

कुछ time बाद कार्तिक और पूनम आ गये। उन दोनों के आते ही रश्मि उन दोनों के पास चली गई और बातें वगेरा करने लगी।

क्लास के बाकी student ने भी रश्मि से दोस्ती करना धीरे-धीरे शुरू कर दिया। 

अब रश्मि को सब धीरे धीरे जानने लग गये।

सभी को रश्मि का behaviour अच्छा लगने लगा। 

रश्मि और कार्तिक दोनों ही क्लास मोनिटर थे। अगर किसी को कुछ भी पूछना होता तो वो सीधा रश्मि के पास आता। 

पूनम भी रश्मि के साथ रहकर पढ़ाई करने लगी और कार्तिक भी उन दोनों की help करता था। धीरे-धीरे उन तीनों की दोस्ती मजबूत होने लगी। तीनों साथ स्कूल आते और जाते। साथ ही खाना खाते और साथ ही पढ़ाई भी करते थे। 

कार्तक रश्मि को पसंद करने लग गया। उसे रश्मि के साथ रहना अच्छा लगने लगा। रश्मि और कार्तिक दोनों ही क्लास में first आते थे।

एक दिन कार्तिक और पूनम दोनों को ही किसी कारण से छुट्टी करनी पड़ी लेकिन रश्मि को इस बारे में पता नहीं था कि वो दोनों आज स्कूल नहीं आयेंगे। इसलिए रश्मि स्कूल पहुंचकर उन दोनों का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद क्लास Start हो गई लेकिन वो दोनों नहीं आये तो रश्मि भी पढ़ने लग गई लेकिन उसका पढ़ाई में मन ही नहीं लगा। उसे उन दोनों कि याद आने लगी। 

जैसे ही क्लास end हुई तो रश्मि तुरंत ही maths teacher के पास गयी और उनसे उन दोनों के बारे में पूछा। तब maths teacher I mean पूनम के पापा ने बताया कार्तिक कि अचानक से तबियत खराब हो गई है और पूनम अपने नाना जी के गई है। इसलिए वो दोनों कुछ दिनों तक नहीं आयेंगे। 

रश्मि को उन दोनों नहीं होने लिए स्कूल में अच्छा नहीं लग रहा था। कुछ देर बाद रश्मि क्लास में पहुंच कर रश्मि चुपचाप अपनी सीट पर आकर बैठ गई और पढ़ने लगी। 

रश्मि को ऐसे चुपचाप देख उसकी क्लास के एक लड़के यश (जो कि रश्मि को starting से ही likeकरता था)ने रश्मि से पूछा तुम उदास क्यों हो, कुछ हुआ है क्या। 

यश दिखने में सुंदर और क्लास में 2nd handsome था क्योंकि अब तक क्लास में कार्तिक ही 1st handsome boy था। क्लास की सभी लड़कियों के कार्तिक और यश charming prince थे।

रश्मि ने यश से कहा - कुछ नहीं हुआ। बस पूनम और कार्तिक के बिना मुझे अच्छा नहीं लग रहा। 

तब यश ने कहा - वो दोनों नहीं है तो क्या हुआ हम सब भी तो है। 

फिर यश ने रश्मि से धीरे धीरे बातें करना start कर दिया। 

छुट्टी में भी यश रश्मि के पीछे जाने लगा तो रश्मि ने कहा - तुम इधर ही रहते हो क्या?

फिर यश ने कहा - नहीं, वो मुझे उधर कुछ books लेनी थी तो मैं उधर जा रहा था और तुम मुझे दिख गयी।

फिर यश रश्मि बातें करते हुए साथ चल दिये। 

जैसे ही books store आया तो यश ने रश्मि से कहा - अगर तुम्हें भी books चाहिए तो तुम भी ले लेना।

रश्मि ने कहा वैसे तो मुझे books नहीं चाहिए लेकिन मैं तुम्हारी help करवा दुंगी।