Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 18 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 18

The Author
Featured Books
  • 99 का धर्म — 1 का भ्रम

    ९९ का धर्म — १ का भ्रमविज्ञान और वेदांत का संगम — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎...

  • Whispers In The Dark - 2

    शहर में दिन का उजाला था, लेकिन अजीब-सी खामोशी फैली हुई थी। अ...

  • Last Benchers - 3

    कुछ साल बीत चुके थे। राहुल अब अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था...

  • सपनों का सौदा

    --- सपनों का सौदा (लेखक – विजय शर्मा एरी)रात का सन्नाटा पूरे...

  • The Risky Love - 25

    ... विवेक , मुझे बचाओ...."आखिर में इतना कहकर अदिति की आंखें...

Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 18

Hello guys 

How are you.

Let's start 

फिर रश्मि और पूनम हंसी-मजाक करते हुए क्लास में चलें गये। 

जैसे ही रश्मि क्लास में आई तो दक्ष और यश ने रश्मि से पूछा तुम्हें क्या हुआ था। तो रश्मि ने कहा - कुछ नहीं बस मुझे मेरे friend की आ गई थी। 

फिर दक्ष ने पूरी क्लास से कहा - रश्मि तुम सब को कुछ बतायेंगी तो तुम सब चुपचाप रश्मि की बात को सुनना। 

फिर दक्ष ने रश्मि से कहा- तुम यहां stage पर आकर सभी को sports के बारे में बता दो।

फिर रश्मि stage पर जाकर दक्ष के side में खड़ी हो गई। 

यश को ये देखकर अच्छा नहीं लगा तो वो भी stage पर जाकर रश्मि के side में खड़ा हो गया। 

रश्मि सभी को sports के बारे में समझाने लगी कि किसको कौनसे game में participate करना है। 

इस बीच यश और दक्ष दोनों एक-दूसरे को गुस्से से देख रहे थे। उन दोनों को पूनम notice कर रही थी। पूनम उन दोनों को ऐसे देख कर मन ही मन हंस रही थी। 

जब रश्मि सभी को समझा रही थी तभी किसी ने रश्मि से पूछा कि आज first class तुम ही लोगी जो sir अभी तक नहीं आए। तो रश्मि ने उसकी बात पर हां कर दी। 

तब यश ने कहा - फिर तो senior आपको नहीं लगता आपकी क्लास miss हो रही है। तो आपको अब अपनी क्लास में जाना चाहिए। हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से आपकी क्लास miss हो। आप तो पूरे स्कूल की शान हो। तो अब आपको अपनी class में जाना चाहिए।

दक्ष ने यश कि बातों पर टोइंट मारते हुए कहा - तुम्हें क्यों मिर्ची लग रही है। मुझे  science teacher ने कहा है कि रश्मि इस school में नई है तो उसे कुछ problem हो सकती है इसलिए मुझे रश्मि के साथ रहने को कहा। 

दक्ष की बात सुन कर यश आश्चर्य से रश्मि कि तरफ देखने लगा। 

रश्मि ने यश को अपनी तरफ देखते हुए देखा तो उसने हां में सर हिला दिया।

उन तीनों की इस हरकत पर पूनम को हंसी आ गई और वो जोर से हंसने लगी। 

पूनम को हंसता हुआ देखकर पूरी class भी हंसने लगी सिर्फ रश्मि को छोड़कर। 

कुछ देर बाद सब चुप हो गये और sports में सब fix हो गया बस एक problem रह गयी कि सबसे लम्बी दौड़ कौन करेगा। 

सब हंसी मजाक में एक-दूसरे का नाम ले रहे थे। फिर किसी लड़की ने रश्मि से कहा तुम खुद ही क्यों नहीं ले लेती इस 5000 meter race में हिस्सा। 

रश्मि हां करने ही वाली थी लेकिन तभी यश और दक्ष दोनों ने मना कर दिया। और दक्ष ने कहा - रश्मि already 6 games में participate कर रही है। अगर रश्मि इसमें participate करेंगी तो वो बिल्कुल ही थक जायेंगी। 

तभी उसी लड़की ने रश्मि से कहा - तुम भी हमारी class की monitor हो। सब कुछ कार्तिक तो नहीं कर सकता। तुम्हें भी कुछ करना चाहिए। 

 फिर रश्मि ने इसके लिए हां कर दी। 

यश और दक्ष के साथ पूनम ने भी रश्मि को मना किया लेकिन रश्मि ने कहा - कोई नहीं, मैं कर लुंगी। 

फिर सभी ने अपना-अपना नाम रश्मि को लिखा दिया।

(\_/)

(•.•)

(/💜