Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 19 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 19

The Author
Featured Books
  • 99 का धर्म — 1 का भ्रम

    ९९ का धर्म — १ का भ्रमविज्ञान और वेदांत का संगम — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎...

  • Whispers In The Dark - 2

    शहर में दिन का उजाला था, लेकिन अजीब-सी खामोशी फैली हुई थी। अ...

  • Last Benchers - 3

    कुछ साल बीत चुके थे। राहुल अब अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था...

  • सपनों का सौदा

    --- सपनों का सौदा (लेखक – विजय शर्मा एरी)रात का सन्नाटा पूरे...

  • The Risky Love - 25

    ... विवेक , मुझे बचाओ...."आखिर में इतना कहकर अदिति की आंखें...

Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 19

Hello guys 

How are you.

Let's start 

पूरी क्लास ने sports के लिए अपना-अपना नाम रश्मि को लिखा दिया।

जब सब fix हो गया तो science teacher class में आई और सभी को बताया कि जो सबसे लम्बी दौड़ 5000 की होने वाली थी उसे हटा कर अब 3000 कर दिया। जिस किसी को भी participate करना है वो अपना नाम रश्मि को लिखा देना।

छुट्टी में पूनम और रश्मि घर जा रहे थे तो पूनम ने रश्मि से कहा - तुम्हें senior दक्ष कैसा लगा।

रश्मि की बात सुन कर shocked हो गई कि ये ऐसा क्यों पूछ रही है और पूनम को घूरने लगी।

रश्मि को अपनी तरफ देखता देख पूनम ने कहा - मैं normally पूछ रही हूं।

तब रश्मि ने थोड़ा relax feel किया और कहा - senior अच्छे है। मेरी help भी करते है लेकिन उनका attitude मुझे अच्छा नहीं लगता।

पूनम रश्मि की इस बात पर मुस्कुरायी और फिर पूनम ने रश्मि से यश के बारे में भी यही सब पूछा तो रश्मि ने कहा - यश एक अच्छा लड़का है। कल तुम दोनों नहीं थे तो कल उसने मेरी बहुत help की। तुम्हारे साथ वो भी मेरा अच्छा दोस्त है लेकिन तुम दोनों से कम। वैसे तुम मुझसे ये सब क्यों पूछ रही हो।

तो पूनम ने कहा - ये बात तो मैं तुम्हें तब बताऊंगी जब अपनी class winner होगी। अगर अपनी class winner नहीं हुई तो मैं तुम्हें नहीं बताऊं।

पूनम की इस बात पर रश्मि ने कहा - फिर तो मुझे इस competition को जीतना होगा।

रश्मि की इस बात पर पूनम ने हां कर दी।

फिर दोनों अपने-अपने घर चली गई।

घर पहुंच कर रश्मि ने आज जो कुछ भी हुआ वो सब अपने भाई को बता दिया।

जब राहुल को पता चला कि रश्मि ने इतने सारे games में participate कर रखा है तो उसे बहुत गुस्सा आया और उसने रश्मि को participate करने से मना कर दिया।

फिर रश्मि ने अपने भाई से कहा -but मुझे ये सब करना ही पड़ेगा because I am class monitor और तो और कार्तिक की तबीयत भी खराब है तो सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर ही है।

राहुल रश्मि की इस बात पर कहा - और तुम्हारा क्या। अगर तुम्हारी तबियत खराब हो गई तो फिर क्या होगा। 

रश्मि ने अपने भाई से कहा - भईया promise मुझे कुछ भी नहीं होगा। Please भईया मान जाइए ना।

राहुल - नहीं मतलब नहीं। अगर तुम्हें कुछ हो गया तो तुम्हारी care कौन करेगा।

रश्मि अपना cute face बनाते हुए अपने भाई से कहती है - तुम,  और कौन करेगा। Please भाई मान जाओ। पक्का मैं अपनी Care करुंगी। Please अब मान जाइए। 

राहुल को रश्मि की cuteness देखकर हंसी आ गई और उसने हां कर दी। 

फिर रश्मि ने अपने भाई से कहा - भईया आप मान गये है तो मेरी इन सब में Help करवा देना इन सब को सीखा कर।

रश्मि की इस बात पर राहुल जोर-जोर से हंसने लगा और बोला - यानी तुम्हें इन सब games में से एक भी खेलना नहीं आता। 

रश्मि मासूम सा face बना कर कहती है - आता तो है पर अच्छे से नहीं आता। 

राहुल अपनी बहन की मासूमियत देखकर उसे games अच्छे से सीखाने के लिए हां कर दिया।