गड़बड़ चैप्टर 1
हैदराबाद
रात के 8:00 बजे ,
club (the black velvet)
(काल्पनिक नाम)
यह हैदराबाद का सबसे बड़ा क्लब है।
The black velvet" हैदराबाद के बीचोंबीच बसा एक आलीशान क्लब है, जो बाहर से एक सामान्य लग्ज़री पार्टी प्लेस लगता है, लेकिन इसकी दीवारों के पीछे राज़ों की एक दुनिया बसती है। यहां अमीर बिजनेसमैन से लेकर अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े नाम तक अपने गुप्त सौदे करते हैं। यहां की रोशनी, संगीत और भीड़ सबको आकर्षित करती है, लेकिन कुछ ही जानते हैं कि इस क्लब में हर रात खेली जाती है पावर और चालाकी की खतरनाक बाज़ी।
इस वक्त इस क्लब के चमक - धमक के बीच फ्लोर पर कई सारे लड़का लड़की नाच रहे थे तो कोई शराब में दूत था।
तभी एक लड़की अपने चेहरे पर परेशानी के भाव लेकर क्लब के एंट्रेंस दरवाजे की तरफ बढ़ती है।
तभी उसे लड़की के पीछे से आवाज आती है गो पल्लवी गो you can do it, वह वह सुनकर वह लड़की यानी पल्लवी पीछे मुड़कर देखती है तो वहां उसे अपने दोस्त दिखते हैं जो अपनी शरारती स्माइल लेकर उसे आगे बढ़ाने की प्रोत्साहन दे रहे थे।
पल्लवी अपनी रिक्वेस्ट भरी आंखों से अपने दोस्तों को देख रही थी जैसे बोलना चाहती हो कि प्लीज ऐसे मत करो पर उसकी नजरों को समझ कर उसके दोस्तों ने अपना सर ना में हिला दिया और उसे आगे बढ़ने का इशारा किया।
जिसे देखकर पल्लवी फिर से अपनी नजरे एंट्रेंस के पास करते हुए मन में बोली (हे भगवान मुझे बचा लेना" कभी इन लड़कियों की बातों में नहीं" आऊंगी बस इस बार बचा लेना, अगर बज गई तो आपके मंदिर में तीन डेरी मिल्क चॉकलेट चढ़ाऊंगी प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ बचा लेना)
वह अपनी आंखों को मूंछ कर धीरे-धीरे एंट्रेंस की तरफ चलती है। दूसरी तरफ से एक शख्स अपने फोन में बातें करते हुए क्लब के अंदर आ रहा था।
इस समय क्लब में ज्यादा रोशनी नहीं था जिसकी वजह से सामने वाला इंसान ठीक से नहीं दिखाई दे रहा था!
पल्लवी अपनी बड़ी काली आंखों को बंद कर कर उसे शख्स के पास जाती है। वह शख्स भी अपने सामने किसी लड़की को खड़े देखकर वैसे ही खड़े हो जाता है। पल्लवी धीरे से उसके पास जाकर आंखें बंद कर कर उसे शख्स के गालों को चूम लेती है।
पल्लवी चुम कर जल्दी से दूर हो जाती है और अपने आंखें खोलती है तो सामने इतने हैंडसम आदमी को देखकर वह उसे आदमी को देखते ही रह जाती है।
(बैकग्राउंड में सॉन्ग कहते हैं खुदा ने इस जहां में सभी के लिए किसी न किसी को है बनाया हर किसी के लिए तेरा मिलना है उसे रब का इशारा मानो मुझको बनाया है तेरे जैसे ही किसी के लिए ........................चल रहा था)
पल्लवी अपनी काली काजल से सानी आंखों से उसे आदमी की हरी आंखों में खो जाती है। वह आदमी भी बस पल्लवी के काली मगर गहरी आंखों को ही देख रहा था यु कहां सकते हैं कि दोनों एक दूसरे के आंखों में खो गए थे।
तभी एक लड़की पल्लवी के हाथों को खींचकर वहां से ले जाने लगती है जिसकी वजह से पल्लवी और वह आदमी दोनों होश में आते हैं। पल्लवी अपने दोस्त के यू खींचने से उसके पीछे चली जाती है मगर पल्लवी के मन में क्या आता है कि वह भाग कर उसे शख्स के पास जाकर अपने हाथों को कान पर रखकर सॉरी बोलती है और उसे आदमी के जवाब को सुने बिना ही भाग जाती है पर इस बीच पल्लवी का एक झुमका नीचे गिर जाता है।
वह आदमी नीचे झुक कर पल्लवी का झुमका उठाते हुए बोला यह तुमने सही नहीं किया इस चीज की कीमत तुम्हें चुकानी होगी मिस black eye इतना बोलकर वह झुमके को अपनी जेब में रखता है।
तभी उसे आदमी का असिस्टेंट आकर बोला बाँस मीटिंग ऊपर के section में है जिसे सुनकर वह दोनों ऊपर की तरफ जाने लगते हैं।
क्लब के बाहर
दो लड़कियां खड़ी थी उन दोनों को देख के लग रहा था कि वह किसी का इंतजार कर रही है। तभी और दो लड़कियां भाग कर आती है। इन चार लड़कियों में से एक तो पल्लवी थी बाकी तीनों का इंट्रोडक्शन करवाती हूं सोनल, शशि , प्रिया है, अभी और एक लड़की है जो शायद कहीं और बिजी होगी जब आएगी तब उसका नाम बताऊंगी। जो लड़की पल्लवी को खींच कर ला रही थी वह सोनल है।
पल्लवी उन तीनों लड़कियों को देखकर घूरते हुए बोली कितना बकवास प्लान करते हो तुम लोग, तुम लोगों से अच्छा तो एक बच्चा प्लान बना लेगा और जिनके लिए प्लान बनाया है वह दोनों आए ही नहीं।
और प्रिया तू यह कसम -वसम देना छोड़, जब देखो तब कसम देते रहती हो। इस वक्त पल्लवी के बातों में गुस्सा साफ-साफ सुनाई दे रहा था। जिसकी वजह से प्रिय, सोनल , और शशि चुप खड़े थे।
तभी पीछे से एक लड़की की आवाज आती है उन्हें सुनने से पहले, तू खुद भी इनके प्लान में बेवकूफों की तरह साथ दे रही थी।
जब मैं तुम्हें समझाया था कि इन तीनों के प्लान में मत पड़ तब मेरी बात सुने बिना ही इन तीनों के प्लान में घुस गई।अब उनको क्यों सुना रही हो।
जितने यह बेवकूफ है उनसे ज्यादा बेवकूफ तू खुद है।
पहले का सीन ऐसा था कि पल्लवी गुस्से से चिल्ला रही थी बाकी तीन लड़कियां चुपचाप सुन रही थी अभी सीन ऐसा है कि उन तीन लड़कियों के साथ पल्लवी भी सुन रही है चलिए अब जानते इन्हें यह है, पल्लवी की बेस्ट फ्रेंड समीक्षा।
तभी पल्लवी अपनी मासूमियत भरी आवाज में समीक्षा से बोली(प्रिया की तरफ इशारा करते हुए) या यह जो प्रिया है ना इसने मुझे अपनी कसम दी थी तुझे तो पता है ना मैं ऐसा बेवकूफ वाला कोई काम नहीं करती हूं और तू फिर भी तो देख की मेरी फर्स्ट किसी किसी अनजान आदमी के साथ हो गई। पल्लवी की बातों में हल्का सा दर्द देखा जा सकता था और आंखों में हल्की नमी।
जिसे देखकर शशि बातों को पलटने के हिसाब से बोली , यार तू परेशान क्यों हो रही है तूने नहीं देखा कि जिस आदमी को तूने किस किया था वह कितना हैंडसम था।
उसकी बातों को आगे बढ़ते हुए सोनल बोली हां यार तेरी जगह में होती तो अपने आंखों में आंसू के बजाय खुशी से नाचती।
प्रिया कन्फ्यूजन से बोली किसी आदमी की बात कर रहे हो? प्रिया इसलिए कंफ्यूज थी कि जब पल्लवी उसे आदमी को किस करने वाली थी तभी प्रिया को कॉल आ गया था जिसकी वजह से वह क्लब से तभी बाहर आ चुकी थी इसलिए उसे नहीं पता था कि क्लब के अंदर क्या हुआ है।
जिस पर शशि बोली आई डोंट नो पर आज पता नहीं क्यों पर पृथ्वी क्लब आया ही नहीं। पृथ्वी की जगह पल्लवी ने किसी और आदमी को किस कर लिया जिसके लिए यह मैडम इतना रो रही है।
जिसे सुनकर प्रिया अपने मुंह पर हाथ रखती है क्योंकि उसे पता था कि उसने कितनी मुश्किल से पल्लवी को इस प्लान में इंवॉल्व किया था।
उसे आप समझ आया कि क्यों पल्लवी इतना भड़की हुई थी।
सोनल की बात सुनकर प्रिया पल्लवी की तरफ मुड़कर सॉरी बोलता है क्योंकि वह जानती थी कि पल्लवी के लिए यह काम कितना मुश्किलथा।
तभी समीक्षा बोली जो हुआ सो हुआ छोड़ दो भूल जाओ कि आज क्या हुआ और हां याद रखो तुम चारों आइंदा से ऐसा घटिया प्लान मत बनाना इस बार तुम चारों को छोड़ रही हो अगली बार दो चपेट लगाऊंगी चारों लड़कियों समीक्षा की बातों में घुसा देखकर घबरा जाते हैं। क्योंकि वह जानते हैं की समीक्षा जो बोलती है वह करती भी है।
चारों लड़कियों पार्किंग की ओर जाते हैं जहां पर एक बाइक और एक स्कूटी खड़ी हुई थी।
बाइक पर समीक्षा पल्लवी और शशि बैठे हुए थे स्कूटी पर सोनल और प्रिया।
5 ओ लड़कियां अपनी हॉस्टल की और चल देती है इस बात से अनजान की उनके आने वाली जिंदगी में एक बड़ा तूफान आने वाला है।
समीक्षा और पल्लवी प्रिया सोनल और शशि को उनके हॉस्टल छोड़कर अपनी स्कूटी और बाइक पर अपने घर के लिए चली जाती है।
द ब्लैक वेलवेट क्लब में
वह हरी आंखों वाला आदमी अपने हाथों में गन लेकर वहां पर खड़े एक आदमी पर चला देता है और रुके अंदाज में बोलता है मेरे ही कंपनी में काम कर कर ,मेरे ही कंपनी को धोखा देने चले इसका अंजाम होना तो बुरा ही था बोलकर वहां से चला जाता है। उसे आदमी के जाते ही जिस आदमी पर गोली चली थी वह अभी इस दुनिया से जा चुका था।
वह हरि आंखों वाला आदमी अपने असिस्टेंट से बोला मुझे एक लड़की की इनफार्मेशन चाहिए जिसे सुनकर पहले तो उसका असिस्टेंट चौक जाता है फिर पूछता है कि किसी लड़की का तो वह उसे कुछ बोलता है जिसे सुनकर उसका असिस्टेंट संन रह जाता है।
फिर अपना सर हमें हिला देता है।
क्या फिर से टकराएंगे हरी आंखों वाले इंसान और पल्लवी की किस्मत एक दूसरे से या यह मुलाकात बस मुलाकात बनकर रह जाएगी?
पल्लवी और उसके दोस्त कि प्लान के बारे में बात कर रहे थे?
जानने के लिए पढ़िए अगला चैप्टर।
और हां फर्स्ट चैप्टर कैसा लगा प्लीज कमेंट में बता दीजिए।