Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 25 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 25

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 25

Hello guys 

Let's start this story 

कार्तिक रश्मि को पकड़ने के लिए धीरे-धीरे उसके पास आने लगता है।

पूनम कार्तिक को देख कर कहती है - please stop कार्तिक, अगर तुमने मेरे पास आने की कोशिश की तो मैं अभी कूद कर अपनी जान दे दूंगी।

फिर पूनम सभी से कहती हैं - मुझे आप लोगों से कुछ कहना है, please आप सभी मेरी बात को ध्यान से सुनना और इसे समझना। मैं ऐसे दौर से गुजर रही हूं जिसमें मुझे सबसे ज्यादा नफरत खुद से ही हो रही है। मैं इस बोझ के साथ अपनी पूरी life नहीं जी सकती। अब आप सबको मेरे बीना रहना सीखना होगा। आप सब अपना ख्याल रखना और आप सब मुझे भूल जाना। दादू आप मेरी जगह रश्मि को दे देना क्योंकि आपने मुझ से एक बार कहा था कि रश्मि में मैं आपको नजर आती हूं। और कार्तिक सुनो तुम मेरे Best friend होने के साथ-साथ मेरे Frist love भी हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं लेकिन मैं ये भी जानती हूं कि तुम रश्मि को like करते हो और शायद रश्मि भी तुमको like करती है तो तुम दोनों क्लास में first आकर अपनी आगे की पढ़ाई पर focus करना और एक-दूसरे से शादी करके खुश हो जाना और रश्मि तुम हमेशा खुश रहना, मुझे खुशी है कि मैंने तुम्हारे जैसे दोस्त पाए। 

पूनम की बात सुन कर रश्मि रोते हुए कहती है - पूनम तुम ऐसा मत करो मरना हर चीज का solution नहीं होता। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी, please मुझे ऐसे छोड़कर मत जाओ। तुम्हारे अलावा मेरी कोई भी best friend नहीं है। तुम्हारे बिना मैं कैसे जीऊंगी। Please ऐसा मत करो।

फिर पूनम रश्मि से कहती हैं - अब बहुत देर हो चुकी है लेकिन मेरी एक ख्वाइश है कि मेरी जिंदगी खराब करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। तभी मुझे शान्ति मिलेगी।

इतना कह कर पूनम छत से कूद जाती है और उसकी death हों जाती है। 

पूनम के कूदते ही सब पूनम को रोकने के लिए भागते हैं लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी और पूनम की death हो गई थी। सभी तुरंत ही नीचे आए और पूनम को hospital लेकर गये।

Hospital में doctor सभी से कहता है - sorry,but ये........ 

Doctor इतना कहता ही है कि कार्तिक ने doctor का कोलार पकड़ लिया। 

कार्तिक को ऐसा करते देख रश्मि तुरंत ही कार्तिक के पास आई और कार्तिक को doctor से अलग करते हुए doctor से बोली - sorry doctor 

फिर doctor कहता है - it's ok, मैं समझ सकता हूं, आप इनको ले जा सकते हैं। 

रश्मि कार्तिक से कहती हैं - तुम ये क्या कर रहे हो, मैंने भी अपनी best friend को खोया है। इस वक्त हम दोनों को कमजोर नहीं पड़ना है अगर हम ही कमजोर पड़ गये तो इन सब को कौन संभालेगा। Please हिम्मत रखो।

रश्मि की ऐसी बात सुन कर कार्तिक ने रोते हुए रश्मि को गले लगा लिया और कहा - मैं उसके साथ बचपन से हूं, मैं उसे नहीं भूल सकता।

फिर रश्मि कहती है - I know but अब past को नहीं बदला जा सकता। अब हिम्मत रखकर हमें पूनम को न्याय दिलाना होगा।