अक्षत कपूर :-
उम्र - 29 साल
डार्क ब्राउन आईज, गोरा रंग, हल्की सी बियर्ड तोड़े गर्दन से नीचे तक बाल
कपूर इंडस्ट्रीज के एकलौते मालिक इनको ज़ादा बोलना अच्छा नहीं लगता सिर्फ पने काम काम काम रखना फैमिली के लिए टाइम ही नहीं होता इनके पास l एक दम गुस्सैल और खड़ूस किसी से छोटी गलती भी हो जाये तो उसका जीना हराम करदे ये चौबीस घण्टे बस काम काम और काम किसी की फीलिंग्स की नहीं पड़ी हाँ बस आपने से बड़ों का कभी कहना नहीं टालते इनको देख ऐसा लगता है जैसे किसी ने मूर्ति मे जान डाल दी हो
अंश गोयल :-
सेकंड मैन लीड
उम्र - 20 साल
यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसे है एक बीमारी जिसका नाम है (पर्सनालिटी डिसऑर्डर ) जो कभी बन जाता हे 5 साल मासूम सा बच्चा जिसे दुनिया की कोई होश नहीं होती और कभी 20 साल का लड़का जिसने सर्फ दुख ही दुख देखा है l माँ पापा का प्यार क्या होता है वो तों उसे पता ही नहीं है l लेकिन तभी उसकी ज़िन्दगी मे आया एक ऐसा इंसान जो कभी उससे प्यार करता तों कभी नफ़रत कभी गुस्सा तो कभी प्यार......
तो चलिए करते है कहानी की शुरवात।
देखिये सर आप जो कोई भी हैँ प्लीज मुझे जाने दीजिये "एक लड़का अँधेरे से कमरे मे बँधा बेड पर पड़ा हुआ था और रोते रोते चीला रहा था तभी किसी ने उस रूम माँ दरवाज़ा खोला और धीरे धीरे कमरे मे अंदर आने लगा वह बेड और पढ़ा लड़का उसे देख कुछ पल के लिए दार गया......
कौन है आप.......
उस सामने खडे लड़के ने कोई जवाब नहीं दिया........
तभी अचानक से रूम के लाइट्स ऑन हो गयी वो बेड पर पढ़ा लड़का सामने खडे लडके को देख एक दम से चौंक गया " आप मुझे यहाँ क्यों लेकर आएं हैँ "......
तभी वो लड़का उसके पास आया " बच्चे तुम मुझसे इतना दार क्यों रहे हो "....
उस लड़के ने उस लड़के को दूर दखा देते हुए बोला " दूर रहो मुझसे समझें "....
अब उस लड़के की आंख एक दम गुस्से से लाल हो चुकी थी वो किसी डेविल. से कम नहीं लग रहा था उसने टेबल पर पढ़ा चाकू उठाया और शर्ट की सिलेवेस ऊपर की और अपने हाथ पर चाकू से कट लगाने लगा...
वह बेड पर पढ़ा लड़के ये देख चौक गया " ये क्या कर रहे हैँ आप खून कितना खून बेह रहा है आपके हाथ से रुकजाइये प्लीज "....
वह लड़का किसी साइको के जैसा लग रहा था अचानक से वो लड़का उस लड़के के पास आया और वो चाकू उसके गिर्दन पर राख दिया " मुझे कभी खुद दे दूर मत करना वरना अपने साथ साथ तुम्हे भी इसकी सजा दूंगा "....
अचानक से उस लड़के को याद आया की बेड पर पढ़े लड़के को धोड़ा से चाकू लग गया जिस वजह से उसके खून आना शुरू हो गया था उसने अपने से चाकू दूर फेंका और उस लड़के के चेहरा अपने हाथ मे थामते हुए बोल " सॉरी सॉरी बच्चा मे तुम्हे हर्ट नहीं करना चाहता था ऍम सॉरी तुम्हे दर्द तों नहीं हो रहा है ना "....
वह लड़का उसे बदला हुआ देख हैरान रह गया और अचानक से उसने उसे गले. लगा लिए और किसी चीते बच्चे की तरह बोला " कोई बात नहीं आगे से ऐसा मत करना ओके लेकिन देखो आपको भी हाथ मे लग गयी"...
उस लड़के ने प्यार से उसके हाथ और किश किया और दोनों फिरसे गले से लग गए अचानक से उसे पता नहीं क्या हुआ उसने उसे फिरसे दूर धका दे दिया " सर आप ये क्या कर रहे हैँ और मे आपके गले क्यों लगा " अचानक से उसके सर मे बहोत दर्द होने लगा और वह बेहोश हो गया......
कैसी लगी शुरुआत जरूर बताए