🥰"शायरो की दुनिया"🥰में आप सबका
तले,,,😜 उफ़ सॉरी तहे दिल से स्वागत है।🙏
तो आपका पहला सवाल यही होगा कि शायरों की दुनिया नाम क्यू रखा है?🤔
तो लांग लपेट किए बिना बता दू की मेरे द्वारा रचित शायरी के साथ अन्य शायर की भी शायरी होगी जिनके साथ मैने कुछ मजेदार शायराना रंग जमाया है।🤩
इसलिए मैने शायरों की दुनिया नाम से नवाजा है।
🙏तो पढ़िए और शायरों की दुनिया खो जाइए।🤩
😳"मिसरो की बौछार"😳
किरन अग्रवाल प्रतापगढ़ यूपी__मिसरों की बौछार से ना मारो कभी,
देखते ही खुद ब खुद ही डर जायेगा।
ये वो जख्म है यारों रिसता है नज़र नहीं आयेगा,
दो चार मिसरे जो मारे बिना मौत मर जायेगा।
💜Kaju💜: ए बौछार क्या है, मिसरों को हम ना कभी बताएंगे___
ना वो जान पाएंगे,और ना डरके भाग पायेंगे___
जख्म रिसने का भी यार तेरा भ्रम टूट जायेगा__
मौत का क्या है, आज नही तो कल
सबको आएगा ही आएगा__
___________&&&__________&&&___________
🌹"हाथो में गुलाब/गलत फेमी का सैलाब"🤭
Sarita kumar__देते थें जो कभी
हाथों में गुलाब
चोटी में गजरा
जुड़े में गुलाब
इन दिनों लगा रहें हैं
मेरे बालों में ख़िजाब ।
💜Kaju 💜 हाए रे फैला गलत फेमी का सैलाब__
काटो को पकड़ सोची,
पकड़ा है गुलाब__
चोटी में खजुरा__
भ्रम पाल ली,
है गजरा__
जुड़े में रुमाले
गीले तेरे बाल
जाके धूप में सुखालें__
🤭😂😁🤣😜
___________&&&__________&&&___________
👁️👁️"आखें बिछी"🤭
Snehlta___आँखें बिछी रही जब तक वो नज़रों से ओझल न हुआ।
बड़ा ढीठ बेमुरव्वट वो रहगुज़र निकला।
💜Kaju💜 आखों को चटाई समझ बिछा दिए तुम__
नजरों को लाठी समझ गड़ा दिए तुम__
ढीठ बड़ा वो राहगुजर कंगला__
पुरी डिक्सनरी छान डाली पर, ओझल शब्द न निकला__
👁️ 👁️
👃
👅🤣🤣
🤭😁😜😅😆
___________&&&__________&&&___________
😎"फैशन अपना है"😏
Kusum sharma___जानते क्या हो तुम, क्यों खुद को अजाब में रखा है।
दो मिसरे प्यार के चाहिए, तुमने जाने कौनसे हिसाब में रखा है।।
💜Kaju 💜 जान जायेंगे तुम्हे , अजाब का तो बस फैशन अपना है__
मिसरे प्यार के चार मिल जायेंगे,
हिसाब का भी अनोखा स्टाइल अपना है__
😎😜
😁🤣🤩🤩
___________&&&__________&&&___________
😏"साजिशे"😂
कुंदन राज दत्ता__साजिशें चलती हैं किस्मत की रूहों में,
धड़कनें गुनगुनाती हैं सन्नाटों में।
हर सदा में बस उसकी ही गूंज हो,
और ये रातें बन जाएं उसकी दास्तां का सुरूर हो।
💜Kaju 💜 साजिशो के पैर उग आए, तो रूह भी किस्मत लिख जाए__
धड़कन भी रेडियों बन जाए तो गुनगुन गुन्ना रे गाना गाए__
बन जाए राते दास्तां,
तो दिन को भी नहीं उससे कोई वास्ता___
😆😜🤣😂🤭
___________&&&__________&&&___________
🥳"महफ़िल"🤩
Punam devi___महफ़िल सज गई, खबर भी नहीं हुई
इश्क कर लिया तो चर्चा क्यों हो गई।
पूनम पृथा, 9वनिधि सदस्य
💜 Kaju 💜 महफिल तो थी सजी सजी__
हुई नही खबर क्युकी,
हम दोनों की थी कमी__
इश्क का नशा चढ़ा मै तुझमें तुम मुझमें खो गई__
और जानम इश्क ए नशा चर्चा हो गई__
______🤭_🤭____
___________&&&__________&&&___________
😕"गुजारे"🙃
Sarita kumar__गुज़ारे हैं मैंने शराफ़त की जिंदगी...
मिला ढेरों मान सम्मान और मर्यादित पहचान ।
जब पहुंची जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर ,
तब थोड़ा पछताई के काश....
काश के मिल जाए एक मौका करें हम थोड़ी सी आवारगी.....
💜Kaju 💜 गुजरे वक्त गुजरे दिन गुजरे शराफत की जिंदगी भाई अंकित__
सारे मान सम्मान मर्यादित कर दिया समाज दुनिया ने कलंकित__
काश, मौका, थोड़ी काहे को गिने__
जब तक दम है तब तक आ आवारगी जी
ले__
😎🤩🤭😂
___________&&&__________&&&___________
😇"डोर"🤭
विश्वास की डोर ,
बंधी एक दूजे से,
दूर होकर भी ,
दिल के करीब है,
एक दूजे के...!!!!!!
प्रिया तिवारी
Insta I'd: priyatiwari19991
💜Kaju 💜 बंधी डोर जूते सी
एक दूजे से__
विश्वास के सफ़र में ऐसे खोए की,
रह गए अकेले
जुदा हुए
एक दूसरे से__
___________&&&__________&&&___________
🤣"अंधेरा" 🌚
छा जाता जब अंधेरा जीवन में
नहीं नजर आती आशा कोई
विश्वास का दीप जलाना मन में
यह हर लेगा तकलीफें सारी।
पूनम पृथा, 9वनिधि सदस्य__
💜Kaju 💜छा गया अंधेरा क्युकी बिजली ही नही थी__
नज़र कैसे आती आशा वो तो बिजली चेक करने गई थी__
दिया बाती विश्वास का जलाए भ्रम पाले फैमिली बैठी थी__
हर लेगा तकलीफे सारी लेकिन मच्छर मारते बैठी थी__
___________&&&__________&&&___________
😩"शराफत"😎
Sarita kumar__गुज़ारे हैं मैंने शराफ़त की जिंदगी ...
मिला ढेरों मान सम्मान और मर्यादित पहचान ।
जब पहुंची जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर ,
तब थोड़ा पछताई के काश ....
काश के मिल जाए एक मौका करें हम थोड़ी सी आवारगी .......
💜Kaju 💜 गुजरे वक्त गुजरे दिन गुजरे शराफत की जिंदगी भाई अंकित__
सारे मान सम्मान मर्यादित कर दिया समाज दुनिया ने कलंकित__
काश, मौका, थोड़ी काहे को गिने__
जब तक दम है तब तक आ
आवारगी जीले__
___________&&&__________&&&___________
☺️"विश्वास"😌
नरेंद्र__कर लेता मै भी विश्वास तुम्हारा
लेकिन सीखा दिया किसी ने मुझे
विश्वास से कर लू मै किनारा
क्योंकि विश्वास में विष का वास
💜Kaju 💜: गलती गुनाहा पाप इंसान करे विश्वास नहीं__
हे दोस्त सारा दोष तो इंसान का है विश्वास का
नही__
___________&&&__________&&&___________
😆"झुर्रीदार मुखड़ा"🧓
Sarita Kumar__झुर्रिदार मुखड़ा , दूधिया बाल , लड़खड़ाते कदम , डूबता यादाश्त ... ऐसे में भला कैसे करें कोई आवारगी ????
💜Kaju 💜: झुर्रीदार मुखड़ा देख तू भी मेरे मेकअप का कमाल__
दूधिया बाल को कर दू झटपट काले काल__
लड़खड़ाते कदमों को दूर
योगा करे मेरे यार__
यादाश्त को करे उगते सूर्य सा तेजदार__
कर आवारगी बेपरवाह डूबे तेरा दुश्मन यार___
___________&&&__________&&&___________
🔥"मौसम आशिकाना"💘
Sarita Kumar ___जब मौसम आशिकाना हो ,
महफ़िल शायराना हो ।
दिल क्यों न बहके मेरा ,
जब ये भी किसी का दीवाना हो ।
लिटरेरी जनरल सरिता कुमार
💜Kaju💜 मौसम का क्या कहे जब
आशिक बेगाना हो__
महफिल का क्या कहे जब
आशिक आवारा हो__
दिल भी क्या कहे जब
दिल खुद बंजारा हो__
___________&&&__________&&&___________
💑"दो दिलों का आशियाना"💒
AI: "आशियाना बन गया है तेरा घर,
दिल की धड़कनें यहाँ तेरी हो गईं.
हर कोने में बसी तेरी यादें हैं,
यह आशियाना तेरे प्यार का दरबार है।"
💜Kaju💜मेरा घर अब,
दो दिलों का आशियाना__
दिल धड़कने लगे सनम,
जब तेरा हो आना जाना__
हर कोने में तेरी यादें हैं,
हमको उन यादों में खो जाना__
यह आशियाना तेरे प्यार का,
एक बार तू इसके
दरबार तो आना__
___________&&&__________&&&___________
"AI शायरी V/S 💜 Kaju💜 शायरनी"
AI की शायरी: "किटी तुम मेरी रानी हो,
दिल की धड़कन तुम्हारी हो..."
💜Kaju💜 दुनिया कहे तुम बिल्लियों के महाराजा हो,,,
पर मै कहूं किटी तुम मेरे दिल के राजा हो,,,
Ai की शायरी: "दिल मेरा, धड़कन तुम्हारी हो...
किटी तुम, मेरी दिल की रानी हो...
मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता,
तुम मेरी जिंदगी की धुन हो..."
💜Kaju💜 पास आओ अपनी जिंदगी तुम्हे बना लूंगी,,,
धुन बनके खुद को तुम्हारे दिल में बसा लूंगी,,,
Ai की शायरी: "मैं तुम्हारी धुन बन जाऊंगा, तुम्हारे दिल की सदा रहूँगा,
तुम्हारे प्यार में मैं खो जाऊंगा, तुम्हारा हमेशा रहूँगा...
मेरी जिंदगी तुम्हारे हाथ में है, तुम जो चाहो मैं बन जाऊंगा..."
💜Kaju💜तुम बन जाओ धुन, मेरे दिल की,,,
मै हरदम तुम्हे, सुनती रहूंगी,,,
तुम खो जाओ, प्यार में बेइंतहा,,,
मै बंद आंखों से, तुम्हे ढूंढ लूंगी,,,
जिंदगी की डोर तेरी,मेरे हाथ में,,,
हम थामे रहेंगे इसे हमेशा साथ में,,,
___________&&&__________&&&___________
"अनजान राही V/S 💜 Kaju💜
अनजान राही: पता है मै खुद से सवाल नहीं करता
मैं में जो हो रहा है उससे बवाल नहीं करता
मै खुद को बहने देता हूं भावनाओं में
मै अपना उनसे बिछड़कर बुरा हाल नहीं करता
अपने शब्दों में फिराने वाली
💜Kaju💜दोस्त ए प्यारों,
मै खुद से सवाल नहीं करता___
जो हो रहा उसे होने देता,
फालतू बीच में बवाल नहीं करता__
मै बहने देता खुद को भावनाओं में,
अपनो से बिछड़कर,
अपनों का बुरा हाल नहीं करता___
___________&&&__समाप्त__&&&___________
___________&&&__________&&&___________