सिटी हॉस्पिटल
Hospital के बाहर रिदांश के कार के साथ 3 और गाडियां रुकीं जोकी गार्डस से भरी हुई थी।
कार रोकते ही रिदांश गर्दन घुमाकर बगल में भूत बने गगन को एक नजर देखकर तंज़ भरी मुस्कान से बोला।
"बेबी गर्ल सदमे से बाहर आइए क्योंकी यहां आपको अपने प्यार को आखरी बार देखने का मौका मिलेगा तो देरी ना करते हुए चलिए क्या पता, उसके बाद आपको उसका चेहरा तक देखने को नसीब ना मिले" इतना कहते हुए रिदांश आंखें नफरत से भर गई।
क्रियांश ख्याल आते ही गगन होश आकर तुरंत कार से बाहर दरवाजा खोल तेजी आई बढ़ने वाली थी कि जल्दी रिदांश कार बाहर निकल और उसके कलाई को मजबूती से पकड़ उसे खींच कार से सटाकर गुस्से में बोला।
"बेबी गर्ल भूलो मत कुछ देर पहले हमारी शादी हुई है तो यह बेताबी मेरे सामने कम दिखाओ वरना मेरा इरादा चेंज हो जाएगा उसे तुम्हें मिलाने का। अपनी बेताब मन को कंट्रोल में रखो मत भुलना मेरी बन चुकी हो तुम हमेशा के लिए। जिसे सुनकर गगन दिल दर्द तडप उठा।
"तुम्हे जो करना तुमने कर लिया प्लीज़ अब मुझे मत रोको मुझे जाने दो" गगन अपने हाथ उसक हाथ से छुड़ाने की कोशिश करने लगी जहां उसने गगन का हाथ पकड़ उसके चेहरे पर कसकर पकड़ अपने करीब लाकर बोला।
"मुझे जो करना था वोह अभी सब कुछ बाकी है। और रोका किसने है बेबी गर्ल तुम्हें।में भी तुम्हारे साथ जाऊंगा तुम्हारे एक्स बॉयफ्रेंड को देखने चलो आओ मेरे साथ में भी देखूं आखिर मेरी बेबी गर्ल किसके जाल में फंसाने वाली थी। कौन वो खुबसूरत इंसान हैं जिसके लिए मेरी बेबी गर्ल इतनी उछल कुद कर रही है उसे मिलने के लिए।"
रिदांश ने गगन के जबड़े को छोड़कर उसे खिंचते हुए अंदर के तरफ बढ़ा गया।
वाड के अंदर क्रियांश बेहोशी हालत में लेट हुआ था। उसे एंटीडोट तो दे दिया था फिर वोह अपने होश में अभी तक नहीं आया था।
बाहर क्रियांश मां ने ममता राजवंश ने रो रो कर बुरा हाल कर दिया था। जिसे गगन की मां गरिमा संभाले हुए थी। वहीं मिस्टर राजवंश भी अपने बेटे के लिए परेशान थे उसकी आंखों में नम छाई हुई थीं। कुछ देर पहले उनका परिवार कितना खुश था। क्रियांश बरात लेकर गगन घर आया था कितना खुश महोल था अचानक क्रियांश भरें मंड़प में बेहोश होकर गिर गया। जहां उसे तुरंत होस्पिटल में लाया गया। जहां उसके फेमिली को पता चला कि क्रियांश को किसी ने जहरली दवा दी है जिसका एंडीडोट उसके पास भी नहीं है। डॉक्टर साब कह दिया क्रियांश को बचा नहीं पाएंगे। क्योंकि खुद डॉक्टर ने भी ऐसा जहर पहली बार देखा था।
तभी अचानक ने एक डाॅक्टर क्रियांश को चेक करने आया जिसके पास क्रियांश जहर का तोड़ था। जिसे कुछ ही सेकंड के अंदर क्रियांश को जिंदगी बजाई गई। क्रियांश के उपर मंडराता मौत साया तो हट गया था।पर उसकी आगे जिंदगी उस तिल तिल मारने जैसे होने वाली थी जब उसे पता चलेगा उसकी जिंदगी बचाने के लिए गगन ने अपने प्यार कुर्बान दी है।
रिदांश गगन का हाथ मजबूती पकड़ वहां पर आया। जहां गगन और क्रियांश फेमिली बाहर खड़ी हुई थी। गगन को वहां इतने लोगों के साथ खड़े देख घर के सभी लोग गगन और रिदांश को अजीब नज़रों देखने लगें।वहीं कुछ लोग गगन के शादी के बदले हुए जोड़ और मंगलसूत्र को देखकर आंखें फाड़कर हैरानी उसे देखने लगें।
"गगन बेटा कोन है और इस इंसान तुम्हारा हाथ क्यों पकड़ा है" गगन की मां गरिमा उसे और रिदांश के हाथ पकड़ जाने से उसके तरफ बढ़ गई और उसके हाथ गगन हाथ छुड़ाने के लिए हाथ लगने वाली ।तभी रिदांश ने हाथ दिखाकर रोकते हुए कोल्ड आवाज में बोला।
रुकिए मिसेज शास्त्री उप्स सोरी सासू मां जी.. आपकी बेटी अब मेरी बेबी गर्ल है। That's मीन शिज नाव माइन..माय वाॅइफ मिसेज गगन रिदांश सिंह राठौड़। ध्यान से उसके गले में मंगलसूत्र और सिंदूर देखिए मेरी बात समझ जाएंगी आपको।
गरिमा रिदांश के बातें सुनकर आंखें फाड़कर उसे देखते हुए गगन को देखने लगीं।वहीं वहां मौजूद खड़े लोगों के चेहरे होश उड़ चुके थे। गरिमा जी ने रिदांश के बोलने पर ठिक से गगन को देखा जहां उसके गले में मंगलसूत्र और सिंदूर लगा हुआ था।
क्या बकवास कर रहे हो तुम छोड़ो मेरी बेटी का हाथ" उसकी शादी क्रियांश होने वाले हैं। तुम उसके पति नहीं बन सकते।
। गरिमा गुस्से में रिदांश हाथ से गगन हाथ छुड़ाकर उसे अपनी तरफ खींच लिया जिसे देखकर रिदांश के साथ आए हुए गार्डस ने गरिमा जी माथे पर गन तान दी।
"आप इस तरह मेरे बिंग बाॅस से लेडी बॉस को दूर नहीं कर सकते उनकी शादी हुई है। और यह रहा सबूत कहते हुए उस गाड ने टैब में विडियो दिखाया जहां गगन रिदांश की शादी था। जिसे देखकर वहां सबको जोर का झटका लग गया।वहीं गरिमा जी तो सदमे में चली गई। गगन उसे कहकर गई थी वो, अपने एक दोस्त से मदद मांगने जा रही है जिनके पास जहर का तोड़ होगा। लेकिन यह सब क्या हो गया।
वहीं ममता जी शादी विडियो देखा तो वोह अपनी जगह खड़े होकर गगन पास आकर उसे अपने तरफ करते हुए बोली।
गगन बेटा यह बस क्या है। तुम्हारी तो क्रियांश से शादी होने वाली थीं आज.. फिर यह बस। तुम हमारे खानदान बहूं बने वाली थी फिर तुमने किसी और से कैसे शादी कर ली।तुम कैसे मेरे बेटे को धोखा दे सकती हो।"
गगन उनके बातों का जवाब ना देते हुए रोने लगी उसकी जिंदगी में पल भर में बदल गई थीं।वो क्या ही उन्हें सफाई देती।
वहीं क्रियांश के पापा भी गगन इस हरकत सदमे में थें वो आगे बढ़ गुस्से में बोलें।
"यह क्या मज़ाक चल रहा है गगन। तुम्हारे शादी क्रियांश होने जा रही थी तो तुमने दुसरी शादी कैसे कर सकती हैं तुमने एक बार भी क्रियांश के बारे में नहीं सोचा अगर वो होश में आएगा तो उसका क्या हाल होंगा तुम्हारी इस हरकत का जीते जी मर जाएगा वो।"
गगन उनकी बाद सुनकर नजरें उपर करके देखा और कुछ कहने के लिए मुंह खोला था।तभी एक जोरदार तमाचा गरिमा ने गगन के गालों पर जड दिया। जिसे सब लोग हैरानी से गरिमा और गगन को देखने लगें।
जारी है।
कहानी पसंद आए तो जरूर लाइक शेयर करना और अपने रिव्यू देना ना भूला ताकि हम समज पाए आपको कहानी पसंद आई रही है या नहीं।