life change in Hindi Short Stories by riya pandey books and stories PDF | किसी के जाने से जिंदगी बदल गई

Featured Books
Categories
Share

किसी के जाने से जिंदगी बदल गई

हम सब की ज़िन्दगी में कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसे जितना भूलना चाहे भुल नहीं पाते ,.....


आज 3 साल हो गय....

Dear डायरी..........!
तुम्हें तो पता है कि मेरे दिल की बात बस तुम ही जानती हो आज 3 साल हो गया ।
आज के दिन ही वो मुझे छोड़कर था
3 साल में सब बदल गया और मैं भी..________।
___________________________________________।
3 साल पहले,,,,,,,,,,,,

प्राची रुक जा नाश्ता करके जा बेटा  ।
प्राची , मम्मी नाश्ता मैं आकर वापस कर लूंगी आप टेंशन मत लीजिए।
प्राची अपने मम्मी को bye बोल कर निकल जाती है
आज वह बहुत खुश थी क्युकी आज वह अपने प्यार से 2 महीने बाद मिल रही है. वह अपने मन में सोचती है आज मैं नितिन से मिलने जा रही हूं
आज वो मुझे देख कर बहुत खुश होगा। , 
Finally. आज हम साथ में अपने घर वालों को अपने प्यार के बारे में बताएंगे प्राची यह सब सोच रही थी और सोचते सोचते एक कॉफी हाउस के पास अपना स्कूटी रोकती हैं और कैफे के अंदर चली जाती हैं।
अंदर  टेबल पर एक लड़का बैठा दिखता है प्राची उसके पास जाते  ही गले लग जाती हैं नितिन तुम कितनी दिन बाद मुझसे मिल रहे हो ।
पूरे 2 महीने बाद तुम्हें पता है मैंने तुम्हें कितना मिस किया, वह लड़का तुरंत उसको अपने से दूर करता है और कहता है प्राची मुझसे दूर रहो मैं तुझसे प्यार नहीं करता समझी।
प्राची : क्यों मजाक कर रहे हो जान ,चलो बैठो तुम 
मुझे तुमसे बहुत सारी बातें करनी है, समझे उस लड़के का हाथ पकड़ के चेयर पर बैठाती है तभी वह लड़का जोर से चिल्लाता है प्राची ,.......
छोड़ो मेरा हाथ जब मैंने बोल दिया कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता तो नहीं करता ।, तुमने अपनी शक्ल देखी है कभी आईने में तुम कितनी सांवली हो और मैं कितना गोरा मैं तो तुम्हारे साथ टाइम पास कर रहा था समझी।  मैं तुम जैसी लड़की से प्यार करूंगा कभी नहीं बोल कर हंसता है हा हा हा........
इतने बुरे दिन भी नहीं आया मेरे समझी। प्राची यह सब सुनकर जैसे बर्फ सी जम गई अपने ही जगह पर,. वो आगे बोला मेरी शादी तय हो गई है अनु के साथ प्राची यह सुनकर उसे जैसे सदमा सा लग गया जिस लड़के से वह डेढ़ साल से प्यार करती थी वह आज मुझे ऐसा बोल रहा है  उसकी आंखों से आंसू आ जाते है
प्राची,:  सॉरी नितिन तुम मुझसे मजाक क्यों कर रहे हो तुम्हे पता है की मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं और तुम भी तो मुझसे प्यार करते थे। हम डेढ़ साल से इस  रिलेशनशिप में है और आज तुम ऐसा बोल रहे हो। तुमने जाने से पहले कहा था कि तुम आओगे तो शादी के लिए घर पर बात करेंगे प्लीज जान मुझसे मजाक मत करो ना मैं मर जाऊंगी तुम्हारे बिना। तब वह लड़का बोलता है तुम जियो या मर जाओ मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं । मै अनु से शादी करने जा रहा हूं ।अनु के पास उसके पापा का बिजनेस है और तुम्हारे पास कुछ भी नहीं तुम तो खुद एक मिडिल क्लास लड़की हो, तुम मुझे क्या दोंगी, मुझे ऐसो आराम चाहिए ना कि प्यार वैसे भी मुझे प्यार व्यार में कोई दिल चसवी नहीं है मुझसे मिलने की कोशिश मत करना और ना ही हमारे बारे में किसी से  कुछ बताना। तुम्हारा नाम अगर मेरे नाम के साथ जोड़ी जाएगी तो मेरी बदनामी होगी । यह सुनकर  प्राची का होश ही उड़ गया, वो सोच रही थी कि जिसे वो इतना प्यार करती हैं  वह आज यह बोलेगा की मेरे साथ उसकी बदनामी होगी। सब सोच कर प्राची तो बस रोए ही जा रही थी नितिन अपना कह के बिना प्राची का सुनें चला जाता है प्राची यह सब देख सुन कर वही बेहोश हो जाती हैं,
__________________________________________!

आज........

देखो मै आज कितनी बदल गई अब मैं पहले वाली प्राची नहीं रही, वो हंसना वो खेलना सब भुल ही गई ,
आज ऐसा लगता है काश तुम मेरी ज़िंदगी में कभी आए ही ना होते । फिर याद आता है कि तुम नहीं आए होते तो मै आज इतना नाम नहीं कमा पाती। एक मिडिल क्लास लड़की ,आज इंडिया कि सबसे अमीर लड़की में गिनी जाती है thank you नितिन सब तुम्हारी ही वजह से हुआ है आज मै  successful business woman.बन गई ‌ हूं आज मेरे पास क्या नहीं है पैसा, गाड़ी, घर, परिवार,नाम और बिजनेस सब कुछ है मेरे पास , 
अब नहीं है तो बस भरोसा, किसी पर भी..
प्यार , विश्वास और भरोसा ये तीनों शब्द किसी से सुनती हूं, तो हंसी आती हैं मुझे ,मै तुमसे नफ़रत नहीं करती नितिन मुझे तो अब तुमपे तरस आती हैं तुमने जिस चीज के लिए मुझे छोड़कर गए थे वो भी तुम्हारी नहीं हुई लेकिन तुम्हारे जाने के बाद मेरी ज़िन्दगी सवर गई।

समाप्त.............

RIYA PANDEY (KAJAL).......
कैसी लगी ये स्टोरी मुझे comment में जरूर बताइएगा और जो भी गलती हो वो भी मुझे बताइए इसे मै और अच्छा लिखने की कोशिश करूंगी,।
धन्यवाद,🙏🙏🙏🙏