Aashiqui - 4 in Hindi Drama by vaishnavi Shukla books and stories PDF | आशिकी.....अब तुम ही हो। - 4

Featured Books
Categories
Share

आशिकी.....अब तुम ही हो। - 4

दृश्य: फुल ग्लास से बनी बिल्डिंग...बड़े अक्षरों में ASM लिखा हुआ है । अंदर की भव्यता ऐसी की नजर ही न हटे । अंदर भी हर जगह खूबसूरती से ASM लिखा हुआ है। ये है India ki one of the best designing industry-ASM company!! जहां काम करना लोगो का सपना है.।

(In a cabin....!!)

(एक व्यक्ति दीवार की ओर मुंह करके खड़ा है। और किसी से फोन पर बात कर रहा है)

वह व्यक्ति: you know...Mr. कपाड़िया, मैं अपनी फैमिली और बिजनेस से कोई compromise नही करता । और ये प्रोजेक्ट मेरे लिए कितना इंपोर्टेंट था। और तुमने मेरे प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की । And you know....what I do with  him who goes against me..!!(एक स्माइल के साथ) So be careful...and pray for your carrier!! 

(उधर की बात सुने बिना फोन काट देता है ।)

(तभी केबिन के दरवाजे से आवाज आती है। May I come in sir..!!)

(उसकी आवाज सुन कर वह व्यक्ति पीछे मुड़ता है ..जिस से उसका चेहरा दिखता है)

(Attractive personality, 6.2 fit height, perfect hair style,brown eyes दिखने में एक दम किसी फिल्म के हीरो जैसा ।।)

(ये है । हमारे कहानी के नायक ...... अनिरुद्ध सिंह महेश्वरी उम्र: 29 वर्ष। महेश्वरी खानदान के बड़े बेटे और ASM कंपनी के CEO , इतनी उम्र में ही इन्होंने अपनी पिता जी कंपनी को अपनी मेहनत और लगन से टॉप पर पहुंचा दिया ..... स्वभाव थोड़ा गुस्से वाला।)

(हर चीज इन्हे परफेक्ट चाहिए ...हमारी श्रद्धा को गलत नही बर्दास्त और इन्हे गलती नही बर्दास्त )

अनिरुद्ध:(टेबल के आगे रखी चेयर पर बैठते हुए)  yes... come in!

(तभी Cabin के दरवाजे से एक लड़की  इंटर होती है...fully confident face.. professional looks ...perfect height ..उसकी चाल में  perfection aur confidence नजर आ रहा है ।)

(ये  है हमारे  Mr perfect यानी अनिरुद्ध सिंह महेश्वरी की PA Ms. Nova Dsuza उम्र : 27 वर्ष )

मिस नोवा:(अनिरुद्ध के आगे कुछ दूरी पर खड़े होकर)....sir..कुछ दिन पहले जो प्रोजेक्ट रुक गया उस पार दुबारा काम स्टार्ट हो चुका है।।

अनिरुद्ध:(हल्का मुस्कुराते हुए) that's good!!Well done Ms Nova!

मिस नोवा:थैंक यू सर।।(एक कार्ड अनिरुद्ध को देते हुए) And sir Delhi  से आपके लिए  अवार्ड शो का invitaion आया है।।

(अनिरुद्ध कार्ड हाथ में लेता है)

अनिरुद्ध:(शांत लहजे में) हम्म्!(और कार्ड को देख कर उसे टेबल पर फेंक देता है।)

मिस नोवा: (एक calm smile के साथ)congratulations sir....!! आपको इंडिया का best youth business tycoon आ अवार्ड मिल रहा है ..!!

अनिरुद्ध:(एक्सप्रेशनलेस होकर)थैंक यू मिस नोवा..!!

(नोवा अनिरुद्ध को देखती है वो खुश नही होता है।)

मिस नोवा:(थोड़ी देर सोच कर) सर आप खुश नही है । आप को इतना बड़ा अवार्ड मिल रहा है।।

अनिरुद्ध:(मन में)क्योंकि मुझे इंडिया का नही दुनिया का टॉप बिजनेस मैन बनना है । Becouse मां चाहती थी की दुनिया का सबसे सक्सेसफुल इंसान बनू।

(ये सोचते हुए उसकी पुरानी यादें सामने आने लगती है वो थोड़ा इमोशनल होने लगता है लेकिन वो अपने एक्सप्रेशन सामने नही आने देता ।)

अनिरुद्ध:(नोवा को घूरते हुए) this is not your business Nova....!!

मिस नोवा: I am sorry sir ...!

अनिरुद्ध:(नोवा से नजरे हटाते हुए)हम्मम...now you can go...!!

मिस नोवा:ओके सर!!(नोवा जाने लगती है तभी)

(तभी किसी की एंट्री होती है !!)

------------------------------------------------------------------

(इस अध्याय में इतना ही.....आगे जानेंगे की अब केबिन में किसकी इंट्री हुई!!)

------------------------------------------------------------------

(सेमेस्टर एग्जाम की वजह से आगे लिख नही पाई उसके लिए माफी चाहूंगी!!🙏)