Phenomenal Pablo: My Journey, My Lessons in Hindi Motivational Stories by Omkar Dutta books and stories PDF | Phenomenal Pablo: मेरी यात्रा, मेरे सबक

Featured Books
  • गुमनाम - एपिसोड 1

    अनामिका और अविनाश दोनों उस पहाड़ी के किनारे टूटी हुई रेलिंग...

  • राजा और रैंचो

    राजा और रैंचो ---अध्याय 1 – एक अनोखी मुलाकातमुंबई की हलचल भर...

  • वरदान - 3

    भिखारी का रूप अचानक बदल गया। उसका जर्जर और घावों से भरा शरीर...

  • एक जादुई शेर

    एक जादुई शेरलेखक: विजय शर्मा एरी(लगभग 1500 शब्दों की कहानी)-...

  • Ashvdhaama: एक युग पुरुष - 5

    “पहला संकेत – जब दो युग टकराए”दिल्ली की रात शांत थी,पर ISAR...

Categories
Share

Phenomenal Pablo: मेरी यात्रा, मेरे सबक

कहते हैं हर कहानी की शुरुआत आसान नहीं होती। मेरी भी नहीं थी। मैं वह लड़का था जो सपनों में बहुत बड़ा सोचता था, पर marks sheet में एक subject ने मेरी नींद उड़ा दी – Maths। पहला बड़ा झटका वही था। Result आया तो Maths में Fail। दोस्तों ने मज़ाक बनाया, teachers ने कहा “ध्यान नहीं है पढ़ाई में”, और खुद से ही सवाल उठा – क्या मैं सच में कुछ कर पाऊंगा?
पर भाई, आज पीछे मुड़कर देखता हूँ तो लगता है कि वही Failure turning point था। अगर वो दर्द नहीं होता, तो शायद ये जज़्बा भी नहीं जलता। उस दिन मैंने खुद से एक वादा किया – score चाहे zero हो, मेरे सपनों का score 100 रहेगा। किताबें उठाईं, phone उठाया, motivational videos सुने, stories पढ़ीं। एक line ने भीतर आग लगा दी – “हार वहीं खत्म होती है जहाँ कोशिश रुकती है।”
धीरे-धीरे self growth मेरा path बनता गया। Spirituality की तरफ खिंचाव होने लगा। महादेव की कहानियाँ पढ़ीं, भगवद गीता की सीखों ने समझाया कि फल की चिंता मत कर, बस कर्म करता जा। Videos और लिखना मेरा escape नहीं, मेरा mission बन गया। रात-रात जागकर scripts लिखना, edits सीखना, comments पढ़कर वापस motivate होना – इसी hustle ने मुझे shape किया।
पहले reels पर views नहीं आते थे, लोग हँसते थे, family भी worry करती थी। Par yaar, jab andar se awaaz aaye “Tu kar sakta hai!”, toh duniya ka shor kam ho jata hai. धीरे-धीरे audience जुड़ने लगी। Messages आने लगे – “Bhai, आपकी बातों ने मुझे उठने की शक्ति दी।” उस दिन समझ आया कि content सिर्फ content नहीं, किसी की जिंदगी का नया अध्याय भी बन सकता है।
मेरे अंदर एक ही thought repeat होता रहा – अगर कोई बच्चे Maths में fail होकर भी उठ सकता है, तो मैं क्यों नहीं?
और वहीं से मैंने अपनी journey को words में बदलने का फैसला किया।
मैंने अपनी पहली किताब लिखी –
“Phenomenal Pablo: My Journey My Lessons.”
ये किताब सिर्फ success की कहानी नहीं है, ये गिरने, टूटने, फिर उठने और हर बार खुद को better बनाने की कहानी है। इसमें मेरे छोटे-छोटे lessons हैं जो बड़े बदलाव लाए। मैंने सीखा:
Fail होना शर्म नहीं, मौका है अपनी कहानी rewrite करने का।
Consistency talent से बड़ी ताकत रखती है।
दुनिया से पहले खुद पर विश्वास जरूरी है।
Spirituality मन को दिशा देती है, Hustle पैर को।
Journey जितनी कठिन, story उतनी inspiring।
Maths ने मुझे गिराया नहीं। उसने मुझे पहचान दी। अगर मैं topper होता तो शायद मैं author नहीं बनता। Failures ने मुझे voice दी, और उसी voice ने हजारों लोगों को hope दी।
आज भी मैं सीख रहा हूँ, बढ़ रहा हूँ, हर दिन अपने भीतर की limit को तोड़ना चाहता हूँ। मैं हर dreamer को बस इतना कहना चाहता हूँ  तुम्हारा result तुम्हारी destiny नहीं तय करता। तुम हर दिन नए version बन सकते हो। बस शुरू करो। गिरो। उठो। फिर चलो। एक दिन दुनिया applauds करेगी।
मैं Phenomenal Pablo  हूँ। Maths में fail होने से शुरू हुई मेरी journey आज inspiration बन रही है। यही है मेरी कहानी। मेरी यात्रा। मेरे सबक।