Quotes by Aajkishayri in Bitesapp read free

Aajkishayri

Aajkishayri

@aajkishayri9919


मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,

तुमने धड़कना सिखा दिया,

जब से मिला हैं प्यार तेरा,

ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया..!!

Read More

हर सागर के दो किनारे होते है,

कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,

ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,

क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है..!!

Read More

तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,

यु तुम हमें इशारा ना करो,

दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,

तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो..!!

Read More

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,

दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,

हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है..!!

Read More

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,

हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,

हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,

कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे..!!

Read More

ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,

ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,

तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,

पता नहीं कब दिन कब रात होती है..!!

Read More

चले गये है दूर कुछ पल के लिए,

मगर करीब है हर पल के लिए,

कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,

जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए..!!

Read More

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं,

कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं,

कुछ तो कसूर है आपकी आखों का,

हम अकेले तो गुनहगार नहीं..!!

Read More

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,

यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…

था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार

अचानक वो मेरे करीब आ गई..!!

Read More

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं,

कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं,

कुछ तो कसूर है आपकी आखों का,

हम अकेले तो गुनहगार नहीं..!!

Read More