Quotes by Aarti Garval in Bitesapp read free

Aarti Garval

Aarti Garval Matrubharti Verified

@aartigarval1212gmail.com5168
(293)

कुछ हादसे तुम्हारी बेहतरी: के लिए होते हैं....

तीर ताने हुए हूँ दर्पण पर,
मैं शिकारी भी हूँ,
निशाना भी....

आप ही अपने काम आएंगे,
कभी सीखिए खुद से ही मशवरा करना... !!

समंदर में ले जा कर फरेब मत देना,
तू कहे तो किनारे पे डूब जाऊं मैं....

आंसू अंतिम प्रयास है।

अगर परखना है किसी शख्स को तो उसके पास चले जाना,
ये यहां वहां की खबरें तुम्हें गुमराह कर देगी..!!!!

वक़्त ही इलाज़ है,

वक़्त का.....

Wo Jo Dhundh Rahe ho Tum Yaha Waha,

Kahi Wo Mann Me Hi To Nahin...

DEAR चाय,

थोड़ी सी गुफ्तगू तो बनती है।

epost thumb

कितना सरल

हो जाता है जीवन,

जब विकल्प नहीं रहते ।