Quotes by Aarti kumari in Bitesapp read free

Aarti kumari

Aarti kumari

@aartikumari4392


"ऐसा जादू निरमोही ने डाला"

ऐसा जादू निरमोही ने डाला,



मन हुआ मतवाला।

बन गई मैं तो जोगन,



मिल गया मन भावन।

नाची मैं बिन पैजनिया,

बिन काजल, बिन बिंदिया।



बन गई मैं तो दुल्हन,

ऐसा मिला मुझे साजन।



नैना उसके कजरारे,

हम तो सब कुछ हारे।



ऐसा है बांसुरी वाला,

पहने है बैजन्ती माला,



वो गिरधर, वो गोपाला,

वो काली कमली वाला।



उसने है दिल को घेरा,

बैठ गया डाल के डेरा।



बन गई मैं बैरागन,

उसकी है अब हर धड़कन,

उसका है ये जीवन।



मेरा कान्हा, मेरा कृष्णा,

मेरा माधव, मेरा मोहन।

Read More