Hey, I am on Matrubharti!

अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस की चाय प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏


चाय का एक प्याला
-----------------------------

चाय का एक प्याला होठों से लगाया
हाय शब्दों ने मन को तभी बहलाया ।

माँगता है दिमाग ताजगी के लिए चाय
दिल ने भी अपना हक उस पे जताया।

गम और खुशी दोनों के संग शामिल है ये
जिंदगी में इसने बहुतों से है मिलाया।

कहानी इसकी तो निराली है बहुत ही
अंग्रेजों ने चाय का प्याला हम को थमाया ।

चाय पर बुला कर करते हैं दिलों का रिश्ता
शादी के बंधनों में इसने अपना फर्ज निभाया।

रूप धर रही है अब तो चाय अपने अनेक
भाँति -भाँति से इसने जग को महकाया।

कहते हैं हर लत अति की होती है बुरी
थोड़ी ही पीना उसने हँसकर समझाया ।


आभा दवे
मुंबई

Read More

)सेदोका
----------

ढलती शाम
पेड़ों से है झाँकती
आँगन में उतरे
लेती है विदा
पुनः लौट आने की
ले किरणों की अदा।

आभा दवे
मुंबई

Read More

मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏💐💐💐💐💐

प्रथम गुरु माँ /आभा दवे
----------------

प्रथम गुरु तू इस जग की
मान बढ़े सम्मान बढ़े सदा
धरती सा धैर्य लेकर
सहती तू सारी यातना
माँ तेरा उपकार कितना
शब्दों से ना होगा बयां
तू ईश्वर की अद्भुत लीला
देवता भी तेरी कोख से लेते जन्म
और करते सदा तेरी वंदना
ग्रंथों में भी मिलता तेरा गुणगान
तू अपनी संतान के लिए लुटाती जान
कौन तुझसे है बड़ा जग में
तेरे ही आँचल तले दुनिया बसे
कृष्ण करते तुझसे लीला
तेरा कितना सौभाग्य है
प्रभु को भी डाँट देती
फिर प्यार से पुचकार लेती
और हृदय से लगा कर
जीत लेती जग सारा
माँ तुझे शत् - शत् नमन हमारा ।

आभा दवे
मुंबई

Read More

सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

आज वैशाख पूर्णिमा है। पूर्णिमा के दिन ही सिद्धार्थ गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। (५६३ ई.पू. बैसाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध काजन्म लुंबिनी, शाक्य राज्य (आज का नेपाल) में हुआ था।) इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है। इस दिन चंद्रमा पृथ्वी और जल तत्व को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है। बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बौद्ध अनुयायियों के साथ-साथ हिंदुओं के लिए भी बहुत खास महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने महात्मा बुद्ध के रूप में का तेइसवां अवतार लिया था । विश्व भर के बौद्ध धर्म के अनुयायी इस दिन को बहुत धूमधाम से मनाते हैं।


गौतम बुद्ध

---------------

संदेश एक प्यारा सा
है बहुत ही न्यारा सा
देकर गए बुद्ध सभी को
जीवन का एक सहारा सा।

मन में रहती है सुख- शांति
कर्म की नहीं रहती कोई भ्रांति
सीमित साधन है सच्चा सुख
चेहरे पर रहती है उसकी कांति।

वैशाख पूर्णिमा को जन्मे गौतम
दुनिया के लिए बने वो सर्वोत्तम
विश्व भ्रमण कर सत्य का दिया संदेश
अपने महान कार्यों के द्वारा बने उत्तम ।

आभा दवे
मुंबई

Read More

मजदूरी का सम्मान
--------------------------
चिलचिलाती धूप में वो बनाता है मकान आलीशान
जिसका खुद के रहने के लिए भी नहीं होता मकान
पर उसके चेहरे पर रहता नहीं है कोई भी मलाल
रह जाएगा उसके ही काम का इस धरा पर निशान ।

स्त्री ,पुरुष और बच्चे ढो रहें हैं ईंट-गारा
चल रहा है उनका इस काम से ही घर सारा
धन की खातिर सह रहे हैं काम का बोझ
कोई शिकवा शिकायत नहीं, न कहीं है इशारा।


वैसे तो सभी विश्व में मजदूरी ही कर रहे हैं
अपने-अपने परिवारों का पेट भर रहे हैं
सभी करें एक-दूसरे के कामों का सम्मान
कहें, हम एक - दूजे को प्यार से धर रहे हैं।

आभा दवे
मुंबई

Read More

सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

सीता नवमी पर विशेष
--------------------------
नारी की महिमा है न्यारी
सीता मैया सभी की प्यारी
राम संग सुशोभित होती
सभी की देवी सीता हमारी।

सीता
----------------
मैं सीता न्यारी, जनक की राजदुलारी
नहीं थी कोई भी मेरी लाचारी
पृथ्वी पुत्री बन कर आई थी धरा पर
मैं ही करती हूँ शेर पर सवारी ।

विधि का विधान था जन्म लेना मेरा महान था
प्रेम, धैर्य, त्याग और तपस्या का देना बलिदान था
नारी बिना पुरुष, पुरुष बिना नारी अधूरे संसार में
अच्छे बुरे - कर्मों का देना मुझे संसार को ज्ञान था।

राम और रावण दोनों को ये सब अंतर्ज्ञान था
ऋषि- मुनियों को भी इस माया का संज्ञान था
धरा -पुत्री अपने महान कर्मों को कर धरा में समा गई
देवी- देवताओं को सदैव ही सीता पर अभिमान था।

आभा दवे
मुंबई

Read More

Listen to the most recent episode of my podcast: रामधारी सिंह दिनकर जी की कविता -आशा का दीपक https://anchor.fm/abha-dave7/episodes/--e22umah

Listen to the most recent episode of my podcast: Episode- 40 https://anchor.fm/abha-dave7/episodes/Episode--40-e22rcim