Quotes by Aarvi in Bitesapp read free

Aarvi

Aarvi Matrubharti Verified

@ambikachahar6567
(17)

"तन्हा हो कर रह गई यह जिंदगी पता नहीं किसकी यादों के सहारे चल रही है अब तो सांसों का आलम जारी है "

-Aarvi

" तुम कहते थे ना कि बहुत बोलते हो लो खामोश हो गए खामोशी की वजह जाने पाओगे क्या "

-Aarvi

"किसको सुनाए अपने दिल का हाल ,यहां सब अपने होकर भी बेगाने लगते हैं"

-Aarvi

भुला दिया तुमने हमें मुर्सद, लेकिन जब भी तुम्हारा जिक्र होता है दिल बेचैन हो उठता है

-Aarvi

"कटी हुई टहनियां कहां छाव देती हैं ,हद से ज्यादा उम्मीदें अक्सर घाव देती हैं"

-Aarvi

"मुझसे नफरत करने वाले भी कमाल का हुनर रखते हैं, मुझे देखना भी नहीं चाहते मगर नजर भी मुझ पर ही रहती है"

-Aarvi

"गजब की धूप है मेरे शहर में फिर भी लोग धूप से नहीं मुझसे जलते हैं"

-Aarvi

अर्ज किया है दिल तो मिलते ही है टूटने के लिए,
पहले दिल तो लगाओ टूटना तो बाद की बात है

-Aarvi

"लोग कहते हैं, मैं समय से पहले बड़ी हो गई ,अरे उनको कौन समझाए इश्क का फितूर ही कुछ ऐसा है"

-Aarvi

"ना किसी के आने की खुशी, ना किसी के जाने का गम, बस कुछ नया सीखने की कोशिश जारी है"

-Aarvi