Quotes by Anand Gurjar in Bitesapp read free

Anand Gurjar

Anand Gurjar Matrubharti Verified

@anandsinghgurjar99gmail.
(38)

नाम तुम्हारा युग गाएगा
गुणगान तुम्हारा युग गाएगा
थोड़ा सा साहस कर साथी
कुछ इतिहास लिखा जाएगा।

इक कश्ती में हम बैठे थे
कुछ मस्ती में हम बैठे थे
पलट गई।
डूबे नहीं उड़े साहस से
हम नादान परिंदे थे।

शांति के स्वप्न को तुमने सदा संग्राम तक,
मैंने टालना चाहा सदा विश्राम तक ।
रोको उस घड़ी को ना मुझे आना पड़े,
लेने दो उछालें मुझको अपने उर बसे ।।
- सहोदर

Read More

आनन्द गुर्जर 'सहोदर'

आनन्द गुर्जर 'सहोदर'